चंडीगढ़: चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आज अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया. चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी ने मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर हाथ में लेकर जो प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने गाड़ी पर पोस्टर लगाकर इसलिए प्रदर्शन किया ताकि पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई न कर सके. क्योंकि पोस्टर पर्सनल प्रॉपर्टी पर इन्होंने लगाए हैं.
इस मामले में मीडिया से बात करते हुए चंडीगढ़ आप नेता प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि क्योंकि चंडीगढ़ में नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा है और प्रशासन भी केंद्र सरकार के अधीन है. ऐसे में उन्हें मोदी हटाओ देश बचाओ की बैनर कहीं भी लगाने की इजाजत कोई नहीं देगा. इसलिए उन्होंने यह तरीका प्रदर्शन का अपनाया है.
उन्होंने कहा कि अगर वह कहीं और जगह जो पोस्टर लगाते तो उनके खिलाफ चंडीगढ़ प्रशासन एफआईआर दर्ज करता कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज न हो इसके लिए उन्होंने इस तरीके से अपना विरोध जताया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए तंज कसते हुए यह भी कहा कि चंडीगढ़ में इतने कानून हैं कि इस तरीके का प्रदर्शन करना मुश्किल है. हालांकि यहां पर ईडी और सीबीआई की रेड कम पड़ रही है, वरना आम आदमी पार्टी के सारे पार्षद ही जेल में होते.
उन्होंने कहा कि अगर हमें कोई जगह दी जाएगी, तो वहां पर हम पोस्टर भी लगाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि चंडीगढ़ की जनता तक उनकी आवाज पहुंचे. जिसके तहत वे मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा दे रहे हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन को अभी ये जानकारी नहीं है कि हम क्या करने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एक ही होर्डिंग पर 138 एफआईआर हुई थी. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से देश में लूट मची हुई है उस मुद्दे पर सारा का सारा विपक्ष एकजुट है. इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने मोदी और अडानी के रिश्तों पर भी सवाल उठाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर देश को बचाना है तो मोदी को सत्ता से हटाना होगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के बाद हरियाणा के सोनीपत में लगे 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर