ETV Bharat / state

हाई कोर्ट ने CET परीक्षा पर लगी रोक हटाई, 7 अगस्त को होगी रद्द हुई परीक्षा, 6 को ग्रुप 57 का एग्जाम, सुनवाई के बाद जारी होंगे परिणाम - CET मेंस की परीक्षा स्थगित

सीईटी परीक्षा को लेकर शनिवार को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई हुई. पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट की डबल बेंच ने CET पर लगी रोक को हटा दिया है. अब 6 अगस्त को ग्रप 57 का जबकि 7 अगस्त को ग्रुप 56 की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

punjab haryana high court
punjab haryana high court
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 7:42 AM IST

Updated : Aug 5, 2023, 12:40 PM IST

चंडीगढ़: शनिवार को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट की डबल बेंच ने CET पर लगी रोक को हटा दिया है. अब रविवार 6 अगस्त को कैटेगरी 57 की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 5 अगस्त वाली परीक्षा जो रद्द कर दी गई थी, वो अब 7 अगस्त को होगी. हरियाणा सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट की डबल बेंच ने आदेश दिए कि हरियाणा सीईटी की संयुक्त पात्रता परीक्षा होगी, लेकिन परिणाम जारी करने पर रोक रहेगी.

ये भी पढ़ें- पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने CET परीक्षा पर लगाई रोक, एकल बेंच के फैसले के खिलाफ हरियाणा सरकार ने डिवीजन बेंच में की अपील

दरअसल शुक्रवार को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने सीईटी के स्क्रीनिंग टेस्ट पर रोक लगा दी थी. ये परीक्षा हरियाणा में शनिवार को होनी थी. हाई कोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने शनिवार को होने वाली परीक्षा को अगले आदेश तक रद्द करने का नोटिस जारी किया था. हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट के सिंगल बेंच के आदेश को डबल बेंच में चुनौती दी, जिस पर आज सुनवाई हुई.

  • HSSC CET ग्रुप 56 का एग्जाम अब 7 अगस्त को होगा. इस संबंध में HSSC ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है. पहले यह परीक्षा 5 अगस्त को होनी थी जिसे स्थगित कर दिया गया था.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/Or9j00LW91

    — DPR Haryana (@DiprHaryana) August 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा सरकार के एडवोकेट जनरल बलदेव महाजन ने बताया कि शुक्रवार को हाई कोर्ट ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप सी परीक्षा पर रोक लगा दी थी. उसके बाद हरियाणा सरकार ने डबल बेंच में अपील फाइल की थी. जिसके बाद शनिवार को मामले की सुनवाई हुई. हाई कोर्ट की डबल बेंच ने राज्य सरकार को परीक्षा करवाने की इजाजत दे दी है, लेकिन इस परीक्षा का परिणाम फाइनल हियरिंग के बाद जारी होगा.

दरअसल इस मामले में सिंगल बेंच ने कहा था कि जो सोशल इकनोमिक क्राइटेरिया के नंबर दिए गए है. उनको सत्यापित नहीं किया गया है. सरकार ने हाई कोर्ट में बताया कि सोशल इकोनॉमिक क्राइटेरिया के जो नंबर जो शुरुआती स्तर पर दिए जाते हैं, वो नंबर अभ्यर्थी द्वारा दिए गए दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के आधार पर होते हैं. ये प्रक्रिया पूरी करने के बाद पब्लिक नोटिफिकेशन की गई थी. उसके बाद करीब 41000 अभ्यर्थियों ने सोशल इकोनॉमिक के नंबर विड्रॉ कर लिए थे.

हाई कोर्ट की डबल बेंच ने की सुनवाई: उसके बाद रिवाइज लिस्ट जारी करके परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. जिस पर कोर्ट ने कहा था कि फिर भी आपको उन अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए दस्तावेजों को फिजिकली वेरीफाई करना चाहिए था. इसपर सरकार ने कहा कि जब फाइनल रिजल्ट आ जाता है और अभ्यर्थी की अपॉइंटमेंट करनी होती है. उस वक्त फिर से उसके दस्तावेजों की जांच की जाती है.

इससे पहले शुक्रवार की देर रात हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिस जारी कर पांच अगस्त की सुबह होने वाली इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था. इससे पहले शुक्रवार को हरियाणा में 5 और 6 अगस्त को होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) पर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी. हाई कोर्ट ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को दोबारा मेरिट लिस्ट बनाकर परीक्षा आयोजित करने को कहा था.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता सुरजेवाला का मुख्यमंत्री पर निशाना, बोले- CET का 'मनोहरजाल' बना युवाओं के जी का जंजाल

बता दें कि हरियाणा के पांच जिलों में ये परीक्षा होनी है. इनमें पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला और हिसार जिले शामिल हैं. इन 5 जिलों में ग्रुप-56 और ग्रुप-57 के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा होनी है. इससे पहले खबर सामने आई थी कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट में तकनीकी खराबी आ गई है. जिसके चलते ग्रुप-57 के अभ्यार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे.

चंडीगढ़: शनिवार को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट की डबल बेंच ने CET पर लगी रोक को हटा दिया है. अब रविवार 6 अगस्त को कैटेगरी 57 की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 5 अगस्त वाली परीक्षा जो रद्द कर दी गई थी, वो अब 7 अगस्त को होगी. हरियाणा सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट की डबल बेंच ने आदेश दिए कि हरियाणा सीईटी की संयुक्त पात्रता परीक्षा होगी, लेकिन परिणाम जारी करने पर रोक रहेगी.

ये भी पढ़ें- पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने CET परीक्षा पर लगाई रोक, एकल बेंच के फैसले के खिलाफ हरियाणा सरकार ने डिवीजन बेंच में की अपील

दरअसल शुक्रवार को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने सीईटी के स्क्रीनिंग टेस्ट पर रोक लगा दी थी. ये परीक्षा हरियाणा में शनिवार को होनी थी. हाई कोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने शनिवार को होने वाली परीक्षा को अगले आदेश तक रद्द करने का नोटिस जारी किया था. हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट के सिंगल बेंच के आदेश को डबल बेंच में चुनौती दी, जिस पर आज सुनवाई हुई.

  • HSSC CET ग्रुप 56 का एग्जाम अब 7 अगस्त को होगा. इस संबंध में HSSC ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है. पहले यह परीक्षा 5 अगस्त को होनी थी जिसे स्थगित कर दिया गया था.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/Or9j00LW91

    — DPR Haryana (@DiprHaryana) August 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा सरकार के एडवोकेट जनरल बलदेव महाजन ने बताया कि शुक्रवार को हाई कोर्ट ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप सी परीक्षा पर रोक लगा दी थी. उसके बाद हरियाणा सरकार ने डबल बेंच में अपील फाइल की थी. जिसके बाद शनिवार को मामले की सुनवाई हुई. हाई कोर्ट की डबल बेंच ने राज्य सरकार को परीक्षा करवाने की इजाजत दे दी है, लेकिन इस परीक्षा का परिणाम फाइनल हियरिंग के बाद जारी होगा.

दरअसल इस मामले में सिंगल बेंच ने कहा था कि जो सोशल इकनोमिक क्राइटेरिया के नंबर दिए गए है. उनको सत्यापित नहीं किया गया है. सरकार ने हाई कोर्ट में बताया कि सोशल इकोनॉमिक क्राइटेरिया के जो नंबर जो शुरुआती स्तर पर दिए जाते हैं, वो नंबर अभ्यर्थी द्वारा दिए गए दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के आधार पर होते हैं. ये प्रक्रिया पूरी करने के बाद पब्लिक नोटिफिकेशन की गई थी. उसके बाद करीब 41000 अभ्यर्थियों ने सोशल इकोनॉमिक के नंबर विड्रॉ कर लिए थे.

हाई कोर्ट की डबल बेंच ने की सुनवाई: उसके बाद रिवाइज लिस्ट जारी करके परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. जिस पर कोर्ट ने कहा था कि फिर भी आपको उन अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए दस्तावेजों को फिजिकली वेरीफाई करना चाहिए था. इसपर सरकार ने कहा कि जब फाइनल रिजल्ट आ जाता है और अभ्यर्थी की अपॉइंटमेंट करनी होती है. उस वक्त फिर से उसके दस्तावेजों की जांच की जाती है.

इससे पहले शुक्रवार की देर रात हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने नोटिस जारी कर पांच अगस्त की सुबह होने वाली इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था. इससे पहले शुक्रवार को हरियाणा में 5 और 6 अगस्त को होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) पर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी. हाई कोर्ट ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को दोबारा मेरिट लिस्ट बनाकर परीक्षा आयोजित करने को कहा था.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता सुरजेवाला का मुख्यमंत्री पर निशाना, बोले- CET का 'मनोहरजाल' बना युवाओं के जी का जंजाल

बता दें कि हरियाणा के पांच जिलों में ये परीक्षा होनी है. इनमें पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला और हिसार जिले शामिल हैं. इन 5 जिलों में ग्रुप-56 और ग्रुप-57 के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा होनी है. इससे पहले खबर सामने आई थी कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट में तकनीकी खराबी आ गई है. जिसके चलते ग्रुप-57 के अभ्यार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे.

Last Updated : Aug 5, 2023, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.