चंडीगढ: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर बड़ा फैसला लिया है. राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 के प्रावधान हटा दिए गए हैं. अब इसके सभी खंड लागू नहीं होंगे. शाह ने राज्यसभा में कश्मीर के पुनर्गठन का प्रस्ताव भी पेश किया है.
कैप्टन अभिमन्यु का ट्वीट
सरकार के इस फैसले पर हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने ट्वीट किया है. कैप्टन अभिमन्यु ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को जो निर्णय लिया है, उससे साफ होता है कि हमारी सरकार जो कहती है वो करती है.
-
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और गृह मंत्री श्री @AmitShah जी ने #JammuAndKashmir से #Article370 को हटाने का निर्णय लेकर सिद्ध किया की हमारी सरकार जो कहती है वह करती है. आज एक एतिहासिक दिन है. यह देश के संविधान, देश के सम्मान और एकता की जीत है. भारत माता की जय. जय हिंद. pic.twitter.com/Mn15zXdzF1
— Captain Abhimanyu (@CaptAbhimanyu) August 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और गृह मंत्री श्री @AmitShah जी ने #JammuAndKashmir से #Article370 को हटाने का निर्णय लेकर सिद्ध किया की हमारी सरकार जो कहती है वह करती है. आज एक एतिहासिक दिन है. यह देश के संविधान, देश के सम्मान और एकता की जीत है. भारत माता की जय. जय हिंद. pic.twitter.com/Mn15zXdzF1
— Captain Abhimanyu (@CaptAbhimanyu) August 5, 2019प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और गृह मंत्री श्री @AmitShah जी ने #JammuAndKashmir से #Article370 को हटाने का निर्णय लेकर सिद्ध किया की हमारी सरकार जो कहती है वह करती है. आज एक एतिहासिक दिन है. यह देश के संविधान, देश के सम्मान और एकता की जीत है. भारत माता की जय. जय हिंद. pic.twitter.com/Mn15zXdzF1
— Captain Abhimanyu (@CaptAbhimanyu) August 5, 2019
ये भी पढ़ें:370 पर JJP ने किया सरकार का समर्थन, कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा- दुष्यंत
'देश के संविधान की जीत हुई'
वित्त मंत्री ने आगे लिखा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है. ये देश के संविधान, देश के सम्मान और एकता की जीत है.