चंडीगढ़: जींद उपचुनाव को लेकर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने जनादेश के लिए जनता का धन्यवाद किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई साथ ही विपक्ष पर निशाना साधा.
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा सरकार ने जो विकास किया है. उसकी बदौलत आजादी के बाद पहली बार जींद से बीजेपी जीती है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी जमानत तो बच गई लेकिन इज्जत नहीं बचा पाई.
जननायक जनता पार्टी पर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जेजेपी ने अपनी नैया पार लगाने के लिए ऐसे व्यक्ति का साथ दिया जो एसवाईएल के मसले पर पंजाब में जाकर अलग राय रखता है.
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के संयोजक राजकुमार सैनी पर निशाना साधते हुए अभिमन्यु ने कहा कि हमारी पार्टी के एक सांसद ने नई पार्टी बनाई और जातिवाद का जहर घोलकर वोट मांगा. लेकिन जनता ने जातिवाद की राजनीति को नकार दिया.
इनेलो का आड़े हाथ लेते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि इनेलो का चश्मा मैक्रोसॉप से भी दिखाई नहीं दिया और जनता ने सामंतवादी सोच को नकारा. कैप्टन ने कहा कि जींद उपचुनाव के नतीजों से साफ हुआ है कि लोग जातिवाद नहीं बल्कि विकास के मुद्दे को अपना रहे हैं.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
विपक्ष ने हार की ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा, इसपर अभिमन्यु ने कहा कि विपक्ष नाच ना जानें आंगन टेढ़ा पर लग गए. कभी वो चुनावी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं तो कभी ईवीएम पर दोष मढ़ रहे हैं.
केंद्र सरकार के बजट पर वित्त मंत्री ने कहा कि जो अंतरिम बजट पेश किया है. ये देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. कृषि क्षेत्र में विशेष योजनाओं की शुरुआत करते हुए, गोवंश, मत्स्य पालन और पशुपालन के लिए प्रावधान किया है.
अन्नदाता का जीवन खुशहाल हो इसके लिए किसान पेंशन योजना के तहत साल में 6 हजार रुपये देने का फैसला किया गया. ये एक अनूठा कदम है. किसान को मजबूत करने के लिए ये कारगर साबित होगा. किसान के साथ मजदूर के लिए भी बजट में राहत दी गई है.
लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ होने की खबरों पर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि इस मामले पर सीएम ने जो कहा, मैं उसी में खुद को शामिल करता हूं. सीएम ने दोनों चुनाव को अलग-अलग कराने की बात कही है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने हरियाणा के बजट पर कहा कि सरकार ने हरियाणा के किसानों की चार साल से मौज करवा रखी है. बाजरे की खरीद एमएसपी पर करना, गन्ने के दाम बढ़ाने और बकाया रिलीज करना समेत कई फैसले सरकार ने किए हैं.
चारों बजट में सरकार ने किसान, मजदूर, व्यापारी, युवा, महिला और दिव्यांग समेत सभी को राहत दी है. उन्होंने कहा कि हमने चार साल के बजट में कोशिश की प्रदेश में कोई परिवार ऐसा ना बचे जिसमें सरकार का स्पर्श नहीं है.