चंडीगढ़: नए साल के मौके पर लोग जश्न मनाने के लिए अलग-अलग जगह पर जाते है. लेकिन कितना बुरा होता है, जब नए साल का जश्न मनाने जा रहे यात्रियों की बस दुर्घटना की चपेट में आ जाए. ऐसा ही एक मामला सामने आया है हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से जहां एक बस खाई में गिर गई, हादसे में घायल लोगों का चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है.
नए साल का जश्न मनाने जा रही बस खाई में गिरी
केरल से आए कई छात्र नए साल के मौके पर हिमाचल प्रदेश के मनाली में जश्न मनाने जा रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये जश्न मायूसी में बदल जाएगा. बस में सवार छात्र यूसुफ ने बताया कि वे लोग केरल से मनाली घूमने के लिए जा रहे थे.
केरल से मनाली जा रहे थे यात्री
इन्होंने दिल्ली से एक बस किराए पर ली थी. उनकी बस बिलासपुर में थी. अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए, जिसके कारण बस एक मोड़ के दौरान खाई में जा गिरी. बस में सवार करीब 27 लोग घायल हो गए जिसमें 2 टीचर भी शामिल है. तीन छात्रों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में लाया गया है.
ये भी जाने- नए साल की रात मौज-मस्ती के साथ रखें सावधानी, कानून तोड़ा तो नहीं बख्शेगी पुलिस
कुल 56 लोग सवार थे बस में
दुर्घटना में छात्र की बाजू पूरी तरह से कटकर अलग हो गई.यूसुफ ने बताया की दुर्घटना मंगलवार सुबह 9:00 बजे हुई थी. बस में कुल 56 लोग सवार थे जिसमें 3 अध्यापक भी शामिल थे. जानकारी के अनुसार सभी छात्र केरल के एमईएस आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज के छात्र थे.