ETV Bharat / state

बजट सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही बुधवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित

budget session live update
budget session live update
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 9:32 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 9:37 PM IST

21:35 March 16

सरकार को अपने संस्कृति मॉडल स्कूल खोलने चाहिए- भुक्कल

  • गीता भुक्कल ने कहा कि सरकार ने पुराने स्कूलों में संस्कृति मॉडल स्कूल के बोर्ड लगा दिए 
  • लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है- गीता भुक्कल
  • 'सिर्फ इन स्कूलों के बोर्ड बदलकर सीबीएसई से संबंधित कर दिए'
  • हरियाणा में अध्यापकों की पहली ही कमी है- भुक्कल 
  • 'ऐसे में सरकार ने संस्कृति स्कूलों में अध्यापकों की पूर्ति कैसे करेगी'
  • सरकार को अपने संस्कृति मॉडल स्कूल खोलने चाहिए- भुक्कल

21:31 March 16

सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास होना चाहिए- सीएम

  • मुख्यमंत्री ने शुरू किया बजट चर्चा पर अपना जवाब
  • मुख्यमंत्री ने कहा- इस बार कई नए प्रावधान किए है कई नई चीजें जोड़ी हैं
  • सीएम ने कहा- अपेक्षा के अनुसार अच्छी दिशा की तरफ बढ़ें, ये प्रयास रहा
  • सीएम ने कहा- नियोजन करना होता है किसपर ज्यादा फोकस किया जाए
  • जो ज्यादा जरूरतमंद है उसको देना जरूरी है- सीएम
  • सीएम ने कहा कि कोई किसी से मोह नहीं, किसी के प्रति द्वेष नहीं है
  • सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास होना चाहिए- सीएम
  • सीएम ने कहा- कोरोना के चलते कठिनाई आई
  • 'अप्रैल से दिसम्बर तक हमारी रिसिप्ट्स उम्मीद से काफी कम हुई'
  • सीएम ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना के दौरान तय किया कि लोन भी लेना पड़े तो लेंगे
  • सीएम ने कहा- वेतन पर कोई दूसरे राज्यों की तरह कट नहीं लगाया गया

21:23 March 16

सदन की कार्यवाही में कैग की रिपोर्ट सदन में पेश की गई

  • सदन की कार्यवाही में कैग की रिपोर्ट सदन में पेश की गई
  • कैग रिपोर्ट में अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में वित्तीय प्रबंधन में कमियां होने और फ़र्जी भुगतान करने का खुलासा
  • कैग में 89.05 करोड़ की वित्तीय आपत्ति इस मामले में उजागर की है
  • विद्यार्थियों के आधार नम्बर की हेराफेरी करके 18.98 करोड़ के संदिग्ध फर्जी भुगतान का खुलासा किया
  • कैग के मुताबिक 2015 से 2019 के दौरान 52.24 प्रतिशत आवेदकों को छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया जबकि 37 प्रतिशत मामलों में छात्रवृत्ति भुगतान नहीं हुआ
  • इसी तरह तकनीकी शिक्षा में 7,757 विद्यार्थियों को कुल  17.98 करोड की राशि का भुगतान नहीं किया हालांकि राशि मंजूर भी हुई और कोष से निकाली गई थी
  • व्यय के पूर्वानुमान के आधार पर खाते में राशि जमा नही की गई जिससे 5.43 करोड़ के ब्याज की हानि हुई
  • इसके अलावा 9.65 करोड़ की छात्रवृत्ति के भुगतान में धोखाधड़ी का संदेह है चूंकि अभिलेखों के साथ सत्यपित नही है
  • इसके साथ ही राज्य से बाहर पढने वाले विद्यार्थियों को कुल 4.74 करोड़ की संदिग्ध फर्जी छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया
  • इसी तरह कैग ने कई अन्य वित्तीय खामियां और फ़र्जी लेनदेन को उजागर अपनी रिपोर्ट में किया है

21:21 March 16

'हरियाणा सरकार ने 120 संस्कृति मॉडल स्कूल को मंजूरी दी है'

  • सदन में ध्यानाकर्षण पर चर्चा में सीएम बोले
  • 'नीतियां बनाना सरकार का अधिकार क्षेत्र है'
  • 'पहले जब एनहांस आती थी तो किसानों को एक साथ पैसा नहीं दिया जाता था'
  • बजट पर चर्चा दोबारा शुरू
  • भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ का संबोधन
  • 'हरियाणा सरकार ने 120 संस्कृति मॉडल स्कूल को मंजूरी दी है'
  • 'उम्मीद है कि आने वाले समय में इनकी संख्या बढ़ेगी'
  • '9वीं से 12वीं तक की शिक्षा सरकार ने फ्री की जो एक ऐतिहासिक कदम है'

19:58 March 16

हरियाणा शहरी प्राधिकरण की एनहांसमेंट को लेकर कांग्रेस की तरफ से लाया गया ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

  • हरियाणा शहरी प्राधिकरण की एनहांसमेंट को लेकर कांग्रेस की तरफ से लाया गया ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
  • हरियाणा शहरी संपदा विभाग की तरफ से लोगों को एनहांसमेंट के नोट इस समय पर नहीं दिए गए- बीबी बत्रा
  • 'जबकि नियम अनुसार एन्हांमेंट पर ब्याज उस दिन से शुरू होता है, जिस दिन नोटिस जारी किया जाता है, ऐसे में एनहैंसमेंट बढ़ने का जिम्मेवार सरकार है'
  • 'सरकार की तरफ से एनहैंसमेंट सेटेलमेंट को लेकर जो स्कीम आई है, उससे कोर्ट केस में मामले चले जाएंगे'
  • नई पॉलिसी के लागू हो जाने के बाद किसी को भी रिफंड नहीं दिया जाएगा- बीबी बत्रा

19:49 March 16

अगर सरकार मानती है कि कृषि कानून किसानों के हक में हैं तो बॉर्डर पर जाकर अपना पक्ष रखें- बलराज कुंडू

  • बलराज कुंडू कर रहे सदन में बजट पर चर्चा
  • कुंडू ने कहा- संसदीय कार्यमंत्री के अलावा कोई टोका-टोकी नहीं करता
  • 'कोई सदस्य अपनी बात रखता है तो उसे बीच में रोक दिया जाता है'
  • कुंडू ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास को कम करने का काम किया
  • 'मेरे हलके के किसी भी स्कूल को अपग्रेड करने का बजट में प्रावधान के बारे में कुछ भी नहीं है'
  • 'ट्यूबल नीति को लेकर भी बजट में कोई स्पष्टीकरण नहीं है कि किसानों को कब तक कनेक्शन मिलेगा'
  • मैं सरकार के मंत्रियों को टिकरी बॉर्डर पर बिना सुरक्षा लेकर जाने को तैयार हूं- बलराज कुंडू
  • मंत्री बॉर्डर पर जाकर बताएं कि कृषि कानूनों से किसानों को कैसे फायदा होगा- कुंडू
  • 'अगर सरकार मानती है कि कृषि कानून किसानों के हक में हैं तो बॉर्डर पर जाकर अपना पक्ष रखें'
  • 'बीजेपी विधायक अभय यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जातिवाद को बढ़ाया जा रहा है'
  • अभय यादव ने कांग्रेस नेता किरण चौधरी को कहा- झूठ बोल रही हैं किरण चौधरी
  • नेता विपक्ष हुड्डा ने आरोप लगाया कि झूठी शब्द असंसदीय है, ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए
  • इस पर कार्यवाहक स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि इसे कार्यवाही से डिलीट कर दिया जाएगा
  • रघुवीर कादियान ने कहा कि सभी लोग जनता का मैनडेट लेकर विधानसभा में पहुंचे हैं, आज सत्ता पक्ष प्रदेश को जात-पात में बांट रहा है
  • बलराज कुंडू ने कहा कि बजट में किसानों की आय डबल करने का विचार रखा है
  • 'लेकिन किसानों को मिलने वाली सब्सिडी कम कर दी, अगर सरकार सब्सिडी बढ़ाती तो विजन समझ में आता'
  • सरकार पिछले साल कृषि को आवंटित किए गए बजट को पूरा खर्च नहीं कर सकी- बलराज कुंडू

12:48 March 16

सदन में हंगामा

  • बीजेपी विधायक अभय यादव ने कहा बहालगढ़ से बल्लभगढ़ तक की इंडस्ट्री बन्द पड़ी है क्योंकि कच्चा माल नहीं आ रहा है
  • किसान यूनियन के अनुसार आंदोलन देश भर में हो रहा है
  • एक बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है जो किसी भी जाति किसी भी वर्ग से हो सकते हैं, तोड़फोड़ और हिंसा में विश्वाश रखता है
  • कांग्रेसी विधायकों का इसपर हंगामा
  • अभय यादव ने कहा शोर मचाने वाले सभी राजनीति कर रहे हैं
  • डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा किसी जाति का नाम नहीं लिया गया, हर किसी को बोलने का अधिकार है
  • अभय यादव ने कहा अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए शोर मचा रहे हैं
  • सदन में कांग्रेस का हंगामा जारी
  • गीता भुक्कल ने कहा डॉ अभय यादव ने बोलते हुए आग में घी का काम किया है
  • जातिपाति का हमारा प्रदेश मार झेल रहा है इन्होंने अपने बयान से जाति पाती में किसानों को बांटने का काम किया है
  • गीता भुक्कल ने कहा एक भी एफआईआर किसी किसान के नाम से नहीं हुई
  • किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को रखने का काम कर रहा है
  • सदन में फिर हंगामा जारी है
  • डिप्टी स्पीकर ने कहा शब्दों को हटा दिया जाए
  • अभय यादव ने कहा जाति वर्ग का नाम नहीं लिया, मैंने कहा उसमें हर जाति के लोग शामिल हैं कुछ लोग ऐसे हैं जो अशांति में विश्वाश रखते हैं

12:32 March 16

जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने सदन में बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बजट को सभी वर्ग के हित का बजट बताया

  • बबली ने कहा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार को कई कदम उठाने चाहिए
  • बागवानी और पशुपालन के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना होगा- देवेंद्र बबली
  • प्रदेश के अच्छे बजट के लिए सीएम की सराहना करता हूं, धन्यवाद करता हूं - देवेंद्र बबली
  • सरकार ने पानी बचाने और हर घर तक बिजली पहुंचाने का अभियान चलाया हुआ है- देवेंद्र बबली
  • मेरे विधानसभा क्षेत्र में कुछ ढाणियों में आज बिजली की दिक्कत है- देवेंद्र बबली
  • बिजली के बकाया की वसूली के लिए लोगों से बात करके उनको समझाकर काम करें उन पर जोर ज़बरदस्ती नहीं होनी चाहिए- देवेंद्र बबली
  • रोडवेज में महिलाओं की आधे किराए के लिए उम्र 60 है जबकि पुरूष के लिए 65 है उसको समान किया जाए - देवेंद्र बबली
  • बबली ने कहा अवैध कॉलोनियों के निर्माण में प्रसाशन की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता

12:24 March 16

राम कुमार गौतम ने अपनी सरकार को घेरा

  • गौतम ने किसान आंदोलन में कांग्रेस की भूमिका पर कहा कि यह कानून व्यवस्था का मामला है, कानून व्यवस्था को बनाए रखना सरकार का काम है कांग्रेस का नहीं है
  • कांग्रेस तो रोड़ा डालेगी ही वह विपक्ष में है- रामकुमार गौतम

12:23 March 16

सदन में एसवाईएल पर हुई चर्चा

  • उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पहले अपने घर में सलाह कर ले कि उसको क्या करना है पंजाब में उनकी पार्टी के सीएम अमरिंदर सिंह कहते हैं कि एसवाईएल का एक बूंद पानी नहीं देंगे और यहां कांग्रेसी एसवाईएल की मांग कर रहे हैं
  • भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एसवाईएल पर सरकार आगे तो बढ़े हम साथ देंगे हम कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं
  • भाजपा विधायक राम कुमार गौतम ने भी एसवाईएल को लेकर सदन में कहा कहा कि ताजा ताजा किसानों का भाईचारा पंजाब के साथ बना है
  • ऐसे में हरियाणा के किसानों को पंजाब के किसानों से कहना चाहिए कि पहले हमारी नहर खुदवाएं उसके बाद में दूसरा काम करो

11:44 March 16

बजट अभिभाषण पर बीजेपी के विधायक विशंभर बाल्मीकि का संबोधन

  • इस सुंदर बाग में कुछ फूल खिलाए हैं कुछ खिलाने बाकी हैं लेकिन कुछ कांटे पुराने हैं
  • विशंभर बाल्मीकि ने बजट की सराहना की और मुख्यमंत्री का आभार जताया
  • इस बजट से दलित समाज को उभरने का पूरा मौका मिलेगा
  • विशंभर बाल्मीकि ने कहा सीएम ने दूरदर्शी सोच के साथ हर वर्ग के हित में बजट पेश किया है
  • गरीब परिवारों को एक किलो चावल पूर्व की सरकारों में मिलता था लेकिन मनोहर लाल के नेतृत्व में हर गरीब को राशन मिलता है
  • सरकार की नीतियों के चलते गरीब परिवारों को भी योग्यता के चलते रोजगार के अवसर मिले हैं

11:41 March 16

बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान धर्म सिंह छौक्कर ने रखी कई मांगे

  • जो घोषणा की जाती है उनको पूरा किया जाना चाहिए
  • छौक्कर ने अपने विधानसभा क्षेत्र समालखा की शुगर मिल बनाने के कार्य में तेजी लाने, अस्पताल को ट्रॉमा सेंटर बनाए जाने समेत कई मुद्दे रखे
  • छौक्कर ने कहा बजट को टैक्स फ्री बताना ढकोसला है क्योंकि उनके क्षेत्र में जो उद्योग हैं उन पर टैक्स लग रहा है
  • यूपी के साथ लगते विधानसभा क्षेत्रों में यूपी और हरियाणा की जमीन के रकबे का मामला उलझा हुआ है उसका समाधान किया जाए

11:24 March 16

सदन की कार्यवाही में बीजेपी के विधायक असीम गोयल ने उनके आवास के घेराव के मुद्दे को उठाया

  • असीम गोयल ने कहा मेरे आवास पर धरने में कांग्रेस के पदाधिकारी बैठे थे
  • कांग्रेस के विधायकों ने असीम गोयल की इस बयान का विरोध किया
  • सदन में असीम गोयल और कांग्रेस विधायकों के बीच हुई बहस
  • भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कल जो कहा था आज भी वही बात है हमारा कोई विधायक नहीं उकसा रहा है न उकसायेंगे

11:23 March 16

स्पीकर ने दी जानकारी

  • हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सदन में जानकारी दी
  • आज की कार्यवाही की पहली सिटिंग में लगा हुआ ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दूसरी सिटिंग में शाम को रखा गया है
  • स्पीकर ने कहा सीएम को किसी बैठक में जाना पड़ा है इसलिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर दोपहर बाद की कार्यवाही में चर्चा होगी

11:06 March 16

प्रश्नकाल समाप्त

  • बजट सत्र के सातवें दिन समाप्त हुआ प्रश्नकाल
  • मंत्रियों ने दिए विधायकों के सवालों के जवाब

11:06 March 16

सवाल-जवाब जारी

  • प्रश्नकाल के दौरान नरेंद्र गुप्ता ने फरीदाबाद में उनके निगम क्षेत्र में एलईडी लाइट में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया
  • हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में जांच के आदेश दिए

11:02 March 16

नगर निगम पर सवाल

  • कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने सदन में की नगर निगम फरीदाबाद की फॉरेंसिक ऑडिट करवाने की मांग
  • अनिल विज ने कहा मुझे फरीदाबाद और गुरुग्राम नगर निगम से कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं, मैंने दोनों का ऑडिट करवाने के लिए एजी हरियाणा को लिखा है. पिछले 5 साल  का ऑडिट करें और दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा

10:59 March 16

शिक्षा पर सवाल

इंदुराज नरवाल का सवालः चुनाव के दौरान बरोदा में चौधरी धज्जा राम जनता महाविद्यालय बुटाना का दर्जा विश्विद्यालय के रूप में बनाने की घोषणा की थी, दर्जा बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से क्या कार्रवाई की गई है इसका ब्यौरा दें ?  

शिक्षा मंत्री का जवाबः मैनेजमेंट को कहा था पस्ताव दें लेकिन अभी तक कोई पस्ताव नहीं आया  

10:53 March 16

कांग्रेस विधायक ने उठाया प्रदूषण का मुद्दा

  • कहा हर दसवें आदमी की कैंसर से हो रही मौत
  • मंत्री चंडीगढ़ में एयर कंडीशनर में बैठकर चला रहे प्रदेश
  • मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने दिया जवाब
  • फरीदाबाद में ईंट भट्ठे चलाने की अनुमति नहीं दी जा रही
  • जो भी सुझाव सदस्य ने दिए हैं, वह लिखित में दें
  • विधायक ने की मांग कहा चीफ सेक्रेटरी लेवल का अधिकारी हर तीन महीने में जा कर करे चेकिंग

10:51 March 16

नूंह में सेक्टर को लेकर बहस

  • कांग्रेस विधायक मामन खान का सवाल- नूंह जिले को छोड़कर सभी जिलों में सेक्टर काटे गए हैं, लेकिन तावड़ू में जमीन अधिग्रहीत करने के बाद सेक्टर विकसित नहीं किया गया. क्या ये भेदभाव नहीं है ?
  • मंत्री जेपी दलाल का जवाब- सेक्टर वहीं विकसित किया जाता है जहैं लोग प्लॉट लेने के इच्छुक हों, नूंह के तावड़ू में भी एक सेक्टर काटा गया है.

10:46 March 16

सवाल-जवाब का दौर जारी

  • कांग्रेस विधायक बिशनलाल सैनी का सवाल- रादौर में सरकार द्वारा खनन कार्य के लिए आरक्षित किए गए क्षेत्र से बाहर यमुना नदी में खनन ठेकेदार खनन कर रहे हैं, इस पर क्या कार्रवाई होगी ?
  • मंत्री मूल चंद शर्मा ने दिया जवाब- 2019 में माइन पर लगाई पेनल्टी, टोटल 22 माइन चल रही हैं, 4 एक्शन में हैं उन्होंने आगे कहा कि मैंने सारी रिपोर्ट मंगाई है, अगर इस तरह की बात है तो टीम भेज कर जांच कराएंगे. कहीं अवैध माइनिंग हो रही है तो जानकारी दें, हम कार्रवाई करेंगे

10:10 March 16

  • हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का सातवां दिन
  • सदन की कार्यवाही  प्रश्नकाल के साथ शुरू
  • आज सत्र की कार्यवाही की डबल सिटिंग रहेगी
  • सदन में बजट अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी

09:24 March 16

बजट सत्र का सातवां दिन

  • हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का सातवां दिन
  • सदन की कार्यवाही 10:00 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी
  • आज सत्र की कार्यवाही की डबल सिटिंग रहेगी
  • सदन में बजट अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी
  • दोपहर बाद दूसरी सिटिंग के दौरान मुख्यमंत्री अभिभाषण पर जवाब देंगे और धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा
  • सदन की कार्यवाही में आज भी हंगामे के आसार
  • हरियाणा लोक व्यवस्था में विघ्न के दौरान सम्पत्ति क्षति वसूली विधेयक, 2021 सदन में पेश हो चुका है
  • इस विधेयक को पारित करने के लिए चर्चा के दौरान सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच तल्ख़ी बढ़ने के आसार हैं

21:35 March 16

सरकार को अपने संस्कृति मॉडल स्कूल खोलने चाहिए- भुक्कल

  • गीता भुक्कल ने कहा कि सरकार ने पुराने स्कूलों में संस्कृति मॉडल स्कूल के बोर्ड लगा दिए 
  • लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है- गीता भुक्कल
  • 'सिर्फ इन स्कूलों के बोर्ड बदलकर सीबीएसई से संबंधित कर दिए'
  • हरियाणा में अध्यापकों की पहली ही कमी है- भुक्कल 
  • 'ऐसे में सरकार ने संस्कृति स्कूलों में अध्यापकों की पूर्ति कैसे करेगी'
  • सरकार को अपने संस्कृति मॉडल स्कूल खोलने चाहिए- भुक्कल

21:31 March 16

सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास होना चाहिए- सीएम

  • मुख्यमंत्री ने शुरू किया बजट चर्चा पर अपना जवाब
  • मुख्यमंत्री ने कहा- इस बार कई नए प्रावधान किए है कई नई चीजें जोड़ी हैं
  • सीएम ने कहा- अपेक्षा के अनुसार अच्छी दिशा की तरफ बढ़ें, ये प्रयास रहा
  • सीएम ने कहा- नियोजन करना होता है किसपर ज्यादा फोकस किया जाए
  • जो ज्यादा जरूरतमंद है उसको देना जरूरी है- सीएम
  • सीएम ने कहा कि कोई किसी से मोह नहीं, किसी के प्रति द्वेष नहीं है
  • सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास होना चाहिए- सीएम
  • सीएम ने कहा- कोरोना के चलते कठिनाई आई
  • 'अप्रैल से दिसम्बर तक हमारी रिसिप्ट्स उम्मीद से काफी कम हुई'
  • सीएम ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना के दौरान तय किया कि लोन भी लेना पड़े तो लेंगे
  • सीएम ने कहा- वेतन पर कोई दूसरे राज्यों की तरह कट नहीं लगाया गया

21:23 March 16

सदन की कार्यवाही में कैग की रिपोर्ट सदन में पेश की गई

  • सदन की कार्यवाही में कैग की रिपोर्ट सदन में पेश की गई
  • कैग रिपोर्ट में अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में वित्तीय प्रबंधन में कमियां होने और फ़र्जी भुगतान करने का खुलासा
  • कैग में 89.05 करोड़ की वित्तीय आपत्ति इस मामले में उजागर की है
  • विद्यार्थियों के आधार नम्बर की हेराफेरी करके 18.98 करोड़ के संदिग्ध फर्जी भुगतान का खुलासा किया
  • कैग के मुताबिक 2015 से 2019 के दौरान 52.24 प्रतिशत आवेदकों को छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया जबकि 37 प्रतिशत मामलों में छात्रवृत्ति भुगतान नहीं हुआ
  • इसी तरह तकनीकी शिक्षा में 7,757 विद्यार्थियों को कुल  17.98 करोड की राशि का भुगतान नहीं किया हालांकि राशि मंजूर भी हुई और कोष से निकाली गई थी
  • व्यय के पूर्वानुमान के आधार पर खाते में राशि जमा नही की गई जिससे 5.43 करोड़ के ब्याज की हानि हुई
  • इसके अलावा 9.65 करोड़ की छात्रवृत्ति के भुगतान में धोखाधड़ी का संदेह है चूंकि अभिलेखों के साथ सत्यपित नही है
  • इसके साथ ही राज्य से बाहर पढने वाले विद्यार्थियों को कुल 4.74 करोड़ की संदिग्ध फर्जी छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया
  • इसी तरह कैग ने कई अन्य वित्तीय खामियां और फ़र्जी लेनदेन को उजागर अपनी रिपोर्ट में किया है

21:21 March 16

'हरियाणा सरकार ने 120 संस्कृति मॉडल स्कूल को मंजूरी दी है'

  • सदन में ध्यानाकर्षण पर चर्चा में सीएम बोले
  • 'नीतियां बनाना सरकार का अधिकार क्षेत्र है'
  • 'पहले जब एनहांस आती थी तो किसानों को एक साथ पैसा नहीं दिया जाता था'
  • बजट पर चर्चा दोबारा शुरू
  • भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ का संबोधन
  • 'हरियाणा सरकार ने 120 संस्कृति मॉडल स्कूल को मंजूरी दी है'
  • 'उम्मीद है कि आने वाले समय में इनकी संख्या बढ़ेगी'
  • '9वीं से 12वीं तक की शिक्षा सरकार ने फ्री की जो एक ऐतिहासिक कदम है'

19:58 March 16

हरियाणा शहरी प्राधिकरण की एनहांसमेंट को लेकर कांग्रेस की तरफ से लाया गया ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

  • हरियाणा शहरी प्राधिकरण की एनहांसमेंट को लेकर कांग्रेस की तरफ से लाया गया ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
  • हरियाणा शहरी संपदा विभाग की तरफ से लोगों को एनहांसमेंट के नोट इस समय पर नहीं दिए गए- बीबी बत्रा
  • 'जबकि नियम अनुसार एन्हांमेंट पर ब्याज उस दिन से शुरू होता है, जिस दिन नोटिस जारी किया जाता है, ऐसे में एनहैंसमेंट बढ़ने का जिम्मेवार सरकार है'
  • 'सरकार की तरफ से एनहैंसमेंट सेटेलमेंट को लेकर जो स्कीम आई है, उससे कोर्ट केस में मामले चले जाएंगे'
  • नई पॉलिसी के लागू हो जाने के बाद किसी को भी रिफंड नहीं दिया जाएगा- बीबी बत्रा

19:49 March 16

अगर सरकार मानती है कि कृषि कानून किसानों के हक में हैं तो बॉर्डर पर जाकर अपना पक्ष रखें- बलराज कुंडू

  • बलराज कुंडू कर रहे सदन में बजट पर चर्चा
  • कुंडू ने कहा- संसदीय कार्यमंत्री के अलावा कोई टोका-टोकी नहीं करता
  • 'कोई सदस्य अपनी बात रखता है तो उसे बीच में रोक दिया जाता है'
  • कुंडू ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास को कम करने का काम किया
  • 'मेरे हलके के किसी भी स्कूल को अपग्रेड करने का बजट में प्रावधान के बारे में कुछ भी नहीं है'
  • 'ट्यूबल नीति को लेकर भी बजट में कोई स्पष्टीकरण नहीं है कि किसानों को कब तक कनेक्शन मिलेगा'
  • मैं सरकार के मंत्रियों को टिकरी बॉर्डर पर बिना सुरक्षा लेकर जाने को तैयार हूं- बलराज कुंडू
  • मंत्री बॉर्डर पर जाकर बताएं कि कृषि कानूनों से किसानों को कैसे फायदा होगा- कुंडू
  • 'अगर सरकार मानती है कि कृषि कानून किसानों के हक में हैं तो बॉर्डर पर जाकर अपना पक्ष रखें'
  • 'बीजेपी विधायक अभय यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जातिवाद को बढ़ाया जा रहा है'
  • अभय यादव ने कांग्रेस नेता किरण चौधरी को कहा- झूठ बोल रही हैं किरण चौधरी
  • नेता विपक्ष हुड्डा ने आरोप लगाया कि झूठी शब्द असंसदीय है, ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए
  • इस पर कार्यवाहक स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि इसे कार्यवाही से डिलीट कर दिया जाएगा
  • रघुवीर कादियान ने कहा कि सभी लोग जनता का मैनडेट लेकर विधानसभा में पहुंचे हैं, आज सत्ता पक्ष प्रदेश को जात-पात में बांट रहा है
  • बलराज कुंडू ने कहा कि बजट में किसानों की आय डबल करने का विचार रखा है
  • 'लेकिन किसानों को मिलने वाली सब्सिडी कम कर दी, अगर सरकार सब्सिडी बढ़ाती तो विजन समझ में आता'
  • सरकार पिछले साल कृषि को आवंटित किए गए बजट को पूरा खर्च नहीं कर सकी- बलराज कुंडू

12:48 March 16

सदन में हंगामा

  • बीजेपी विधायक अभय यादव ने कहा बहालगढ़ से बल्लभगढ़ तक की इंडस्ट्री बन्द पड़ी है क्योंकि कच्चा माल नहीं आ रहा है
  • किसान यूनियन के अनुसार आंदोलन देश भर में हो रहा है
  • एक बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है जो किसी भी जाति किसी भी वर्ग से हो सकते हैं, तोड़फोड़ और हिंसा में विश्वाश रखता है
  • कांग्रेसी विधायकों का इसपर हंगामा
  • अभय यादव ने कहा शोर मचाने वाले सभी राजनीति कर रहे हैं
  • डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा किसी जाति का नाम नहीं लिया गया, हर किसी को बोलने का अधिकार है
  • अभय यादव ने कहा अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए शोर मचा रहे हैं
  • सदन में कांग्रेस का हंगामा जारी
  • गीता भुक्कल ने कहा डॉ अभय यादव ने बोलते हुए आग में घी का काम किया है
  • जातिपाति का हमारा प्रदेश मार झेल रहा है इन्होंने अपने बयान से जाति पाती में किसानों को बांटने का काम किया है
  • गीता भुक्कल ने कहा एक भी एफआईआर किसी किसान के नाम से नहीं हुई
  • किसान शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को रखने का काम कर रहा है
  • सदन में फिर हंगामा जारी है
  • डिप्टी स्पीकर ने कहा शब्दों को हटा दिया जाए
  • अभय यादव ने कहा जाति वर्ग का नाम नहीं लिया, मैंने कहा उसमें हर जाति के लोग शामिल हैं कुछ लोग ऐसे हैं जो अशांति में विश्वाश रखते हैं

12:32 March 16

जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने सदन में बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बजट को सभी वर्ग के हित का बजट बताया

  • बबली ने कहा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार को कई कदम उठाने चाहिए
  • बागवानी और पशुपालन के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना होगा- देवेंद्र बबली
  • प्रदेश के अच्छे बजट के लिए सीएम की सराहना करता हूं, धन्यवाद करता हूं - देवेंद्र बबली
  • सरकार ने पानी बचाने और हर घर तक बिजली पहुंचाने का अभियान चलाया हुआ है- देवेंद्र बबली
  • मेरे विधानसभा क्षेत्र में कुछ ढाणियों में आज बिजली की दिक्कत है- देवेंद्र बबली
  • बिजली के बकाया की वसूली के लिए लोगों से बात करके उनको समझाकर काम करें उन पर जोर ज़बरदस्ती नहीं होनी चाहिए- देवेंद्र बबली
  • रोडवेज में महिलाओं की आधे किराए के लिए उम्र 60 है जबकि पुरूष के लिए 65 है उसको समान किया जाए - देवेंद्र बबली
  • बबली ने कहा अवैध कॉलोनियों के निर्माण में प्रसाशन की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता

12:24 March 16

राम कुमार गौतम ने अपनी सरकार को घेरा

  • गौतम ने किसान आंदोलन में कांग्रेस की भूमिका पर कहा कि यह कानून व्यवस्था का मामला है, कानून व्यवस्था को बनाए रखना सरकार का काम है कांग्रेस का नहीं है
  • कांग्रेस तो रोड़ा डालेगी ही वह विपक्ष में है- रामकुमार गौतम

12:23 March 16

सदन में एसवाईएल पर हुई चर्चा

  • उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पहले अपने घर में सलाह कर ले कि उसको क्या करना है पंजाब में उनकी पार्टी के सीएम अमरिंदर सिंह कहते हैं कि एसवाईएल का एक बूंद पानी नहीं देंगे और यहां कांग्रेसी एसवाईएल की मांग कर रहे हैं
  • भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एसवाईएल पर सरकार आगे तो बढ़े हम साथ देंगे हम कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं
  • भाजपा विधायक राम कुमार गौतम ने भी एसवाईएल को लेकर सदन में कहा कहा कि ताजा ताजा किसानों का भाईचारा पंजाब के साथ बना है
  • ऐसे में हरियाणा के किसानों को पंजाब के किसानों से कहना चाहिए कि पहले हमारी नहर खुदवाएं उसके बाद में दूसरा काम करो

11:44 March 16

बजट अभिभाषण पर बीजेपी के विधायक विशंभर बाल्मीकि का संबोधन

  • इस सुंदर बाग में कुछ फूल खिलाए हैं कुछ खिलाने बाकी हैं लेकिन कुछ कांटे पुराने हैं
  • विशंभर बाल्मीकि ने बजट की सराहना की और मुख्यमंत्री का आभार जताया
  • इस बजट से दलित समाज को उभरने का पूरा मौका मिलेगा
  • विशंभर बाल्मीकि ने कहा सीएम ने दूरदर्शी सोच के साथ हर वर्ग के हित में बजट पेश किया है
  • गरीब परिवारों को एक किलो चावल पूर्व की सरकारों में मिलता था लेकिन मनोहर लाल के नेतृत्व में हर गरीब को राशन मिलता है
  • सरकार की नीतियों के चलते गरीब परिवारों को भी योग्यता के चलते रोजगार के अवसर मिले हैं

11:41 March 16

बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान धर्म सिंह छौक्कर ने रखी कई मांगे

  • जो घोषणा की जाती है उनको पूरा किया जाना चाहिए
  • छौक्कर ने अपने विधानसभा क्षेत्र समालखा की शुगर मिल बनाने के कार्य में तेजी लाने, अस्पताल को ट्रॉमा सेंटर बनाए जाने समेत कई मुद्दे रखे
  • छौक्कर ने कहा बजट को टैक्स फ्री बताना ढकोसला है क्योंकि उनके क्षेत्र में जो उद्योग हैं उन पर टैक्स लग रहा है
  • यूपी के साथ लगते विधानसभा क्षेत्रों में यूपी और हरियाणा की जमीन के रकबे का मामला उलझा हुआ है उसका समाधान किया जाए

11:24 March 16

सदन की कार्यवाही में बीजेपी के विधायक असीम गोयल ने उनके आवास के घेराव के मुद्दे को उठाया

  • असीम गोयल ने कहा मेरे आवास पर धरने में कांग्रेस के पदाधिकारी बैठे थे
  • कांग्रेस के विधायकों ने असीम गोयल की इस बयान का विरोध किया
  • सदन में असीम गोयल और कांग्रेस विधायकों के बीच हुई बहस
  • भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कल जो कहा था आज भी वही बात है हमारा कोई विधायक नहीं उकसा रहा है न उकसायेंगे

11:23 March 16

स्पीकर ने दी जानकारी

  • हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सदन में जानकारी दी
  • आज की कार्यवाही की पहली सिटिंग में लगा हुआ ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दूसरी सिटिंग में शाम को रखा गया है
  • स्पीकर ने कहा सीएम को किसी बैठक में जाना पड़ा है इसलिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर दोपहर बाद की कार्यवाही में चर्चा होगी

11:06 March 16

प्रश्नकाल समाप्त

  • बजट सत्र के सातवें दिन समाप्त हुआ प्रश्नकाल
  • मंत्रियों ने दिए विधायकों के सवालों के जवाब

11:06 March 16

सवाल-जवाब जारी

  • प्रश्नकाल के दौरान नरेंद्र गुप्ता ने फरीदाबाद में उनके निगम क्षेत्र में एलईडी लाइट में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया
  • हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में जांच के आदेश दिए

11:02 March 16

नगर निगम पर सवाल

  • कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने सदन में की नगर निगम फरीदाबाद की फॉरेंसिक ऑडिट करवाने की मांग
  • अनिल विज ने कहा मुझे फरीदाबाद और गुरुग्राम नगर निगम से कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं, मैंने दोनों का ऑडिट करवाने के लिए एजी हरियाणा को लिखा है. पिछले 5 साल  का ऑडिट करें और दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा

10:59 March 16

शिक्षा पर सवाल

इंदुराज नरवाल का सवालः चुनाव के दौरान बरोदा में चौधरी धज्जा राम जनता महाविद्यालय बुटाना का दर्जा विश्विद्यालय के रूप में बनाने की घोषणा की थी, दर्जा बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से क्या कार्रवाई की गई है इसका ब्यौरा दें ?  

शिक्षा मंत्री का जवाबः मैनेजमेंट को कहा था पस्ताव दें लेकिन अभी तक कोई पस्ताव नहीं आया  

10:53 March 16

कांग्रेस विधायक ने उठाया प्रदूषण का मुद्दा

  • कहा हर दसवें आदमी की कैंसर से हो रही मौत
  • मंत्री चंडीगढ़ में एयर कंडीशनर में बैठकर चला रहे प्रदेश
  • मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने दिया जवाब
  • फरीदाबाद में ईंट भट्ठे चलाने की अनुमति नहीं दी जा रही
  • जो भी सुझाव सदस्य ने दिए हैं, वह लिखित में दें
  • विधायक ने की मांग कहा चीफ सेक्रेटरी लेवल का अधिकारी हर तीन महीने में जा कर करे चेकिंग

10:51 March 16

नूंह में सेक्टर को लेकर बहस

  • कांग्रेस विधायक मामन खान का सवाल- नूंह जिले को छोड़कर सभी जिलों में सेक्टर काटे गए हैं, लेकिन तावड़ू में जमीन अधिग्रहीत करने के बाद सेक्टर विकसित नहीं किया गया. क्या ये भेदभाव नहीं है ?
  • मंत्री जेपी दलाल का जवाब- सेक्टर वहीं विकसित किया जाता है जहैं लोग प्लॉट लेने के इच्छुक हों, नूंह के तावड़ू में भी एक सेक्टर काटा गया है.

10:46 March 16

सवाल-जवाब का दौर जारी

  • कांग्रेस विधायक बिशनलाल सैनी का सवाल- रादौर में सरकार द्वारा खनन कार्य के लिए आरक्षित किए गए क्षेत्र से बाहर यमुना नदी में खनन ठेकेदार खनन कर रहे हैं, इस पर क्या कार्रवाई होगी ?
  • मंत्री मूल चंद शर्मा ने दिया जवाब- 2019 में माइन पर लगाई पेनल्टी, टोटल 22 माइन चल रही हैं, 4 एक्शन में हैं उन्होंने आगे कहा कि मैंने सारी रिपोर्ट मंगाई है, अगर इस तरह की बात है तो टीम भेज कर जांच कराएंगे. कहीं अवैध माइनिंग हो रही है तो जानकारी दें, हम कार्रवाई करेंगे

10:10 March 16

  • हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का सातवां दिन
  • सदन की कार्यवाही  प्रश्नकाल के साथ शुरू
  • आज सत्र की कार्यवाही की डबल सिटिंग रहेगी
  • सदन में बजट अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी

09:24 March 16

बजट सत्र का सातवां दिन

  • हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का सातवां दिन
  • सदन की कार्यवाही 10:00 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी
  • आज सत्र की कार्यवाही की डबल सिटिंग रहेगी
  • सदन में बजट अभिभाषण पर चर्चा जारी रहेगी
  • दोपहर बाद दूसरी सिटिंग के दौरान मुख्यमंत्री अभिभाषण पर जवाब देंगे और धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा
  • सदन की कार्यवाही में आज भी हंगामे के आसार
  • हरियाणा लोक व्यवस्था में विघ्न के दौरान सम्पत्ति क्षति वसूली विधेयक, 2021 सदन में पेश हो चुका है
  • इस विधेयक को पारित करने के लिए चर्चा के दौरान सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच तल्ख़ी बढ़ने के आसार हैं
Last Updated : Mar 16, 2021, 9:37 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.