चंडीगढ़: 23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक (tokyo olympics 2021) खेलों का आयोजन होगा. टोक्यो ओलंपिक में भारत के कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. उन्हीं में एक नाम बॉक्सर अमित पंघाल (boxer amit panghal) का भी है. अमित पंघाल भी ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. अमित पंघाल इस समय बॉक्सिंग की विश्व रैंकिंग में नंबर एक पर हैं. अमित पंघाल से पूरे देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद है.
हरियाणा के रोहतक जिले के अमित पंघाल इन दिनों ओलंपिक्स के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. दूसरे खिलाड़ियों की तरह अमित भी दिन रात प्रैक्टिस कर रहे हैं. अमित ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. जिसमें अमित बॉक्सिंग प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक हरियाणवी गाना भी सुनाई दे रहा है. अमित पंघाल ने वीडियो पोस्ट कर गाने की कुछ बोल भी लिखे हैं.
ये भी पढे़ं- हरियाणा के इस पहलवान से टोक्यो ओलंपिक में पदक की सबसे ज्यादा उम्मीदें, देखिए अब तक का शानदार सफर
अमित की उपलब्धियां-
- अमित पंघाल एशियाई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के बाद विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने
- राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2017 में स्वर्ण
- एशियन चैंपियनशिप 2017 में कांस्य
- राष्ट्रमंडल खेल 2018 में रजत
- 2018 एशियाई खेलों में गोल्ड
- एशियन चैंपियनशिप 2019 में सिल्वर
- वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 में रजत
- स्ट्रांदजा मेमोरियल में लगातार दो बार गोल्ड
ये भी पढे़ं- टोक्यो ओलंपिक में भारत की 4 महिला पहलवान, चारों हरियाणा की, देखिए लिस्ट
अमित पंघाल के बारे मेंः
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल हरियाणा के रोहतक जिले में मायना गांव के रहने वाले हैं. इनका जन्म 16 अक्तूबर 1995 में हुआ है. मात्र 22 साल की उम्र में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को हराकर इस खिलाड़ी ने इतिहास रचा था. अमित पंघाल मार्च 2018 से भारतीय सेना में जेसीओ के पद पर कार्यरत हैं. पिता विजेंदर सिंह पेशे से किसान हैं. उनके बड़े भाई अजय भी भारतीय सेना में कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें- विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड के बाद बेटे से घर वालों को ओलंपिक में स्वर्ण की उम्मीद