दिल्ली/चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम है. इससे पहले बीजेपी ने 30 सितंबर को अपनी पहली सूची जारी की थी. जिसमें 78 उम्मीदवारों के नाम थे. इस तरह से बीजेपी ने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बीजेपी दूसरी लिस्ट में 3 महिला उम्मीदवारों के नाम हैं. वहीं पलवल से उम्मीदवार दीपक मंगला और महम से उम्मीदवार शमशेर खड़कड़ा को छोड़कर दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 10 नए चेहरों पर भरोसा जताया है.
बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में जहां 4 सिटिंग विधायकों का टिकट काट दिया है. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की तमाम कोशिशों के बाद भी पार्टी की दूसरी लिस्ट में भी उनकी बेटी आरती राव को जगह नहीं मिली है. वहीं दूसरी लिस्ट में टिकट की लगाए प्रदेश सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों राव नरबीर सिंह और विपुल गोयल को भी झटका लगा है. पार्टी ने दोनों मंत्रियों को भी कहीं से उम्मीदवार नहीं बनाया है.
-
Bharatiya Janata Party (BJP) has released the second list of candidates for the upcoming #HaryanaAssemblyPolls . pic.twitter.com/nkuVt2Euj6
— ANI (@ANI) October 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Bharatiya Janata Party (BJP) has released the second list of candidates for the upcoming #HaryanaAssemblyPolls . pic.twitter.com/nkuVt2Euj6
— ANI (@ANI) October 2, 2019Bharatiya Janata Party (BJP) has released the second list of candidates for the upcoming #HaryanaAssemblyPolls . pic.twitter.com/nkuVt2Euj6
— ANI (@ANI) October 2, 2019
ये भी पढ़ेः- नहीं चला राव इंद्रजीत का कोई भी दांव, बेटी को नहीं मिला टिकट, करीबियों का भी पत्ता साफ
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में उम्मीदवार
- नारायणगढ़ - सुरेंद्र राणा
- पानीपत सिटी - प्रमोदी विज
- गन्नौर - निर्मला चौधरी
- खरखौदा (सुरक्षित) - मीना नरवाल
- फतेहाबाद - डूडाराम बिश्नोई
- आदमपुर - सोनाली फौगाट
- तोशाम - शशिरंजन परमार
- महम - शमशेर खरकड़ा
- कोसली - लक्ष्मण यादव
- रेवाड़ी - सुनील मुसेपुर
- गुरुग्राम - सुधीर सिंगला
- पलवल - दीपक मंगला
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में जिन सिटिंग विधायकों के टिकट कटे हैं, उनमें गुरुग्राम से विधायक उमेश अग्रवाल, रेवाड़ी से विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास, पानीपत सिटी से रोहिता रेवड़ी और कोसली से विक्रम ठेकेदार शामिल हैं.
ये भी पढ़ेः- BJP की दूसरी लिस्ट में कटा 4 सिटिंग विधायकों का टिकट, जानें किन नए चेहरों को मिला मौका