ETV Bharat / state

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामला: बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने पंजाब के सीएम आवास के सामने किया प्रदर्शन - bjp obc morcha protest in chandigarh

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में बीजेपी ओबीसी मोर्चा देशभर में प्रदर्शन कर रहा है. इसी के तहत चंडीगढ़ में बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने प्रदर्शन (bjp obc morcha protest in chandigarh) किया. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आवास पर बीजेपी ने विरोध जताया.

obc morcha protest in chandigarh
obc morcha protest in chandigarh
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 1:50 PM IST

चंडीगढ़: बीजेपी ओबीसी मोर्चा देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (pm modi security breach) के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है. इसी के तहत चंडीगढ़ में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ओबीसी मोर्चा के सदस्यों ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के आवास के सामने विरोध (obc morcha protest in chandigarh) दर्ज किया. ओबीसी मोर्चा का प्रतिनिधित्व कर रहे बीजेपी राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक निंदनीय है.

नायब सैनी ने कहा कि इसकी सीधी जिम्मेदार पंजाब की वर्तमान चन्नी सरकार है. पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक जिस तरीके से हुई, वो सुनियोजित थी. इसलिए पंजाब के मुख्यमंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. जब नायब सिंह सैनी से पूछा गया कि कांग्रेस के अंदर भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा मुद्दों को लेकर दो धड़े बन चुके हैं. इसको लेकर नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 135 करोड़ भारतीयों के प्रधानमंत्री हैं. वो कोई योजना बनाते हैं तो पूरे देश के लिए बनाते हैं.

ये भी पढ़ें- PM security breach in Punjab: SC ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया

उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने जानबूझकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक की ही है. जिसको लेकर कुछ कांग्रेसी नेता भी आवाज उठा रहे हैं. ये साफ बताता है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई है. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (punjab chief minister charanjit singh channi) को ये बात स्वीकार करनी चाहिए कि उनसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई है. पंजाब के सीएम और नवजोत सिंह सिद्धू को ये बात समझनी चाहिए कि प्रधानमंत्री ने जो योजनाएं पंजाब को देनी थी. वो पंजाब के लिए थी.

क्या पंजाब के चुनावों में पार्टी इस मुद्दे को उठाएगी और किस तरीके की पार्टी की रणनीति रहेगी? इस सवाल के जवाब में नायब सिंह सैनी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी इसके लिए एक जांच कमेटी बैठा दी गई है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भाजपा विरोध जता रही है और ओबीसी समाज भी इसको लेकर लगातार विरोध जता रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी समाज के लिए बहुत सारी योजनाएं लागू की है और उनके हित के लिए काम किए हैं.

ये भी पढ़ें- Pm security breach: पंजाब सीएम पर हरियाणा के मुख्यमंत्री का सनसनीखेज आरोप, बेचैन थे चन्नी

साथ प्रधानमंत्री ने देश के हर वर्ग के लिए विकास कार्य किए हैं. ओबीसी वर्ग को मौजूदा सरकार में जो लाभ मिले हैं उनकी फाइलें कांग्रेस के शासनकाल में दबी हुई थी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सत्ता में आते ही ओबीसी आयोग बनाया और उस को संवैधानिक दर्जा दिया. इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों में भी ओबीसी समाज को आरक्षण दिया गया, इसलिए ओबीसी समाज प्रधानमंत्री के साथ है और जिस तरीके की चूक पंजाब की चन्नी सरकार ने की है उसकी ओबीसी समाज निंदा करता है.

जब नायब सिंह सैनी से सवाल किया गया कि कुछ लोग बीजेपी पर इस मामले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं तो इसको लेकर क्या कहेंगे? इस पर नायब सिंह सैनी ने कहा कि इसमें राजनीति के फायदे का विषय नहीं है. राजनीतिक फायदा तो वो होता जब प्रधानमंत्री पंजाब के अंदर आ रहे थे, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी उनका जाकर स्वागत करते. पीएम पंजाब की जनता के लिए हजारों करोड़ रुपये की योजनाएं देने जा रहे थे. जिस तरीके की लापरवाही पंजाब की कांग्रेस सरकार ने की है. इसके लिए सीधे सीधे पंजाब सरकार जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, गांधी परिवार का षडयंत्र- जेपी दलाल

जब उनसे पूछा गया कि आप लोगों की मांग क्या है? तो इसको लेकर नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी मांग है कि ऐसी सरकार को एक भी मिनट बने रहने का हक नहीं है. इसको तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पंजाब की जनता से अपील करना चाहूंगा कि ऐसी सरकार को एक भी पल बने रहने का अधिकार नहीं है. जो सरकार विकास के अंदर भी रोड़ा खड़ा कर रही है और साथ ही दुनिया के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के रास्ता रोकने का भी और उनकी सुरक्षा में चूक का भी काम कर रही है. इसलिए पंजाब की जनता को ऐसी सरकार को सबक सिखाना चाहिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: बीजेपी ओबीसी मोर्चा देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (pm modi security breach) के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है. इसी के तहत चंडीगढ़ में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में ओबीसी मोर्चा के सदस्यों ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के आवास के सामने विरोध (obc morcha protest in chandigarh) दर्ज किया. ओबीसी मोर्चा का प्रतिनिधित्व कर रहे बीजेपी राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक निंदनीय है.

नायब सैनी ने कहा कि इसकी सीधी जिम्मेदार पंजाब की वर्तमान चन्नी सरकार है. पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक जिस तरीके से हुई, वो सुनियोजित थी. इसलिए पंजाब के मुख्यमंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. जब नायब सिंह सैनी से पूछा गया कि कांग्रेस के अंदर भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा मुद्दों को लेकर दो धड़े बन चुके हैं. इसको लेकर नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 135 करोड़ भारतीयों के प्रधानमंत्री हैं. वो कोई योजना बनाते हैं तो पूरे देश के लिए बनाते हैं.

ये भी पढ़ें- PM security breach in Punjab: SC ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया

उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने जानबूझकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक की ही है. जिसको लेकर कुछ कांग्रेसी नेता भी आवाज उठा रहे हैं. ये साफ बताता है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई है. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (punjab chief minister charanjit singh channi) को ये बात स्वीकार करनी चाहिए कि उनसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई है. पंजाब के सीएम और नवजोत सिंह सिद्धू को ये बात समझनी चाहिए कि प्रधानमंत्री ने जो योजनाएं पंजाब को देनी थी. वो पंजाब के लिए थी.

क्या पंजाब के चुनावों में पार्टी इस मुद्दे को उठाएगी और किस तरीके की पार्टी की रणनीति रहेगी? इस सवाल के जवाब में नायब सिंह सैनी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी इसके लिए एक जांच कमेटी बैठा दी गई है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भाजपा विरोध जता रही है और ओबीसी समाज भी इसको लेकर लगातार विरोध जता रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी समाज के लिए बहुत सारी योजनाएं लागू की है और उनके हित के लिए काम किए हैं.

ये भी पढ़ें- Pm security breach: पंजाब सीएम पर हरियाणा के मुख्यमंत्री का सनसनीखेज आरोप, बेचैन थे चन्नी

साथ प्रधानमंत्री ने देश के हर वर्ग के लिए विकास कार्य किए हैं. ओबीसी वर्ग को मौजूदा सरकार में जो लाभ मिले हैं उनकी फाइलें कांग्रेस के शासनकाल में दबी हुई थी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सत्ता में आते ही ओबीसी आयोग बनाया और उस को संवैधानिक दर्जा दिया. इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों में भी ओबीसी समाज को आरक्षण दिया गया, इसलिए ओबीसी समाज प्रधानमंत्री के साथ है और जिस तरीके की चूक पंजाब की चन्नी सरकार ने की है उसकी ओबीसी समाज निंदा करता है.

जब नायब सिंह सैनी से सवाल किया गया कि कुछ लोग बीजेपी पर इस मामले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं तो इसको लेकर क्या कहेंगे? इस पर नायब सिंह सैनी ने कहा कि इसमें राजनीति के फायदे का विषय नहीं है. राजनीतिक फायदा तो वो होता जब प्रधानमंत्री पंजाब के अंदर आ रहे थे, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी उनका जाकर स्वागत करते. पीएम पंजाब की जनता के लिए हजारों करोड़ रुपये की योजनाएं देने जा रहे थे. जिस तरीके की लापरवाही पंजाब की कांग्रेस सरकार ने की है. इसके लिए सीधे सीधे पंजाब सरकार जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, गांधी परिवार का षडयंत्र- जेपी दलाल

जब उनसे पूछा गया कि आप लोगों की मांग क्या है? तो इसको लेकर नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी मांग है कि ऐसी सरकार को एक भी मिनट बने रहने का हक नहीं है. इसको तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पंजाब की जनता से अपील करना चाहूंगा कि ऐसी सरकार को एक भी पल बने रहने का अधिकार नहीं है. जो सरकार विकास के अंदर भी रोड़ा खड़ा कर रही है और साथ ही दुनिया के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के रास्ता रोकने का भी और उनकी सुरक्षा में चूक का भी काम कर रही है. इसलिए पंजाब की जनता को ऐसी सरकार को सबक सिखाना चाहिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.