चंडीगढ़: प्रदेश के पहले एम्स के निर्माण को लेकर कोसली से बीजेपी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव आश्वस्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि जल्दी ही प्रदेश के पहले एम्स का निर्माण होगा.
जल्द बनेगा हरियाणा का पहला एम्स
ईटीवी भारत की टीम ने कोसली विधायक से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि हरियाणा के पहले एम्स का निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू होने वाला है. विधायक ने कहा कि 200 एकड़ जमीन देने के लिए किसानों ने सरकार को एफिडेविट भी दे दिए हैं.
बीजेपी विधायक ने किया दावा
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने इस विषय पर बताया कि अभी हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रेवाड़ी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान एम्स संघर्ष समिति ने उनसे एम्स निर्माण को लेकर बात की थी.
जिस पर उन्होंने कहा था कि सभी प्रकार की अड़चनों को दूर कर लिया गया है. किसानों ने सरकार को जमीन देने के लिए एफिडेविट भी देने की बात की है. उन्होंने कहा कि अब जल्द ही एम्स के निर्माण का काम शुरू होने वाला है.
चार साल पहले पीएम ने की थी एम्स निर्माण की घोषणा
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल पहले रेवाड़ी जिले के मनेठी गांव में 22वां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान स्थापित करने की घोषणा की थी. इस एम्स के निर्माण पर करीब 1299 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
मनेठी में एम्स के लिए निर्धारित की गई जमीन फॉरेस्ट की होने के चलते रेवाड़ी जिले के ही दूसरे किसी गांव की जमीन पर एम्स निर्माण की बात चल रही थी, लेकिन अब जब किसान जमीन देने के लिए मान गए हैं तो जल्द ही एम्स निर्माण का काम शुरू होगा.