ETV Bharat / state

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद बोलीं सोनाली फोगाट, राजनीति-फिल्म दोनों में करेंगी काम

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सोनाली फोगाट ने बताया कि बिग बॉस से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. वो फिल्म और राजनीति दोनों साथ-साथ करना चाहती हैं.

bjp leader sonali phogat support agriculture law in chandigarh
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 4:00 PM IST

चंडीगढ़: बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सोनाली फोगाट बुधवार को चंडीगढ़ पहुंची. यहां उन्होंने पत्रकारों से बिग बॉस से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होंने बताया कि बिग बॉस के घर में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं. जिनमें एक पंजाबी फिल्म और एक हिंदी फिल्म भी शामिल है. जिनकी शूटिंग वे जल्द ही शुरू करने वाली हैं.

राजनीति और अभिनय के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे दोनों क्षेत्रों में सक्रिय रहना चाहती हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने अभिनय को कम समय दिया है. जबकि राजनीति को ज्यादा समय दिया है. वो पिछले करीब 13 सालों से राजनीति में सक्रिय है. अब अभिनय में भी ज्यादा सक्रिय होना चाहते हैं.

किसानों को सरकार से बात करनी चाहिए और संयम से काम लेना चाहिए- सोनाली फोगाट

फिल्म और राजनीति दोनों में रहेंगी सक्रिय: सोनाली फोगाट

हालांकि इससे उनके राजनीतिक करियर पर असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए भी लगातार काम करती रहेंगी. उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद महाराष्ट्र में उन्होंने हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावडे से मुलाकात की थी. उन्होंने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट पर आरोप लगाने वाले सुभाष शर्मा पार्टी से निष्कासित, पार्टी दफ्तर के सामने धरने पर बैठे

सरकार ने सोच समझकर बनाए हैं कृषि कानून: सोनाली फोगाट

किसान आंदोलन के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा की सरकार ने सोच समझकर खेती कानून बनाए हैं. हम सभी को इन कानूनों को समझना चाहिए और इनका स्वागत करना चाहिए. सरकार ने कहा है कि अगर कानूनों को लेकर किसी प्रकार की समस्या है तो किसान सरकार से खुलकर बात कर सकते हैं. इसलिए किसानों को सरकार से बात करनी चाहिए और संयम से काम लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: थप्पड़ कांड: सोनाली फोगाट ने सुल्तान सिंह को भेजा पांच करोड़ का मानहानि का नोटिस

चंडीगढ़: बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सोनाली फोगाट बुधवार को चंडीगढ़ पहुंची. यहां उन्होंने पत्रकारों से बिग बॉस से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होंने बताया कि बिग बॉस के घर में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं. जिनमें एक पंजाबी फिल्म और एक हिंदी फिल्म भी शामिल है. जिनकी शूटिंग वे जल्द ही शुरू करने वाली हैं.

राजनीति और अभिनय के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे दोनों क्षेत्रों में सक्रिय रहना चाहती हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने अभिनय को कम समय दिया है. जबकि राजनीति को ज्यादा समय दिया है. वो पिछले करीब 13 सालों से राजनीति में सक्रिय है. अब अभिनय में भी ज्यादा सक्रिय होना चाहते हैं.

किसानों को सरकार से बात करनी चाहिए और संयम से काम लेना चाहिए- सोनाली फोगाट

फिल्म और राजनीति दोनों में रहेंगी सक्रिय: सोनाली फोगाट

हालांकि इससे उनके राजनीतिक करियर पर असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए भी लगातार काम करती रहेंगी. उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद महाराष्ट्र में उन्होंने हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावडे से मुलाकात की थी. उन्होंने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट पर आरोप लगाने वाले सुभाष शर्मा पार्टी से निष्कासित, पार्टी दफ्तर के सामने धरने पर बैठे

सरकार ने सोच समझकर बनाए हैं कृषि कानून: सोनाली फोगाट

किसान आंदोलन के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा की सरकार ने सोच समझकर खेती कानून बनाए हैं. हम सभी को इन कानूनों को समझना चाहिए और इनका स्वागत करना चाहिए. सरकार ने कहा है कि अगर कानूनों को लेकर किसी प्रकार की समस्या है तो किसान सरकार से खुलकर बात कर सकते हैं. इसलिए किसानों को सरकार से बात करनी चाहिए और संयम से काम लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: थप्पड़ कांड: सोनाली फोगाट ने सुल्तान सिंह को भेजा पांच करोड़ का मानहानि का नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.