चंडीगढ़: शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आए पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री और राज्यसभा सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि ये गठबंधन एक सभा स्वभाविक है. अगर दोनों पार्टियां दिल की बजाय दिमाग से काम लेंगी तो ये सरकार लंबी चलेगी. उन्होंने कहा कि अक्सर दिमाग से लिया निर्णय कठोर होते है, लेकिन सार्थक भी होते है. उन्होंने कहा कि अगर दिल की चली तो फिर कुछ कहा नहीं जा सकता.
जेजेपी से समर्थन लेने पर पूछे गए सवाल पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जनता ने उन्हें 40 सीट पर रोक दिया था. ऐसे में बहुमत के लिए 6 विधायकों की कमी को पूरा करना जरूरी था. अगर कोई दल उस कमी को पूरा करता है तो वो ज्यादा ठीक रहता है बजाए निर्दलीय विधायकों के भरोसे सरकार बनाना.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर बोले सांसद बृजेंद्र सिंह, 'जेजेपी-बीजेपी की खींचतान तो समय बताएगा'
बीजेपी के बड़े चेहरों के हारने पर पूछे गए सवाल पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिन लोगों को जनता ने ही चुना है, वो दोबारा मेहनत कर लोगों से जुड़े तो फिर से बड़ा चेहरा बन जाएंगे. राजनीति में हार का मतलब जीवन खत्म होना नहीं है.
मनोहर लाल बने हरियाणा के सीएम, दुष्यंत ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
गौरतलब है कि दिवाली पर मनोहर लाल खट्टर ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. दूसरी बार प्रदेश के सीएम बने मनोहर लाल प्रदेश के 11 वें मुख्यमंत्री हैं. वहीं जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने दोनों नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. आज सिर्फ मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला ने ही शपथ ली, किसी और मंत्री को आज शपथ नहीं दिलाई गई.