ETV Bharat / state

LIVE: हरियाणा की दिन भर की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए हर अपडेट - हरियाणा न्यूज

big stories of haryana
big stories of haryana
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 6:36 AM IST

Updated : Jan 8, 2021, 9:37 PM IST

21:33 January 08

सोनीपत: सेक्टर-15 स्तिथ प्रॉपर्टी डीलर के मकान और सेक्टर-14 स्तिथ ऑफिस पर ईडी का छापा

सोनीपत: सेक्टर-15 स्तिथ प्रॉपर्टी डीलर के मकान और सेक्टर-14 स्तिथ ऑफिस पर ईडी का छापा

प्रॉपर्टी डीलर सुधीर खत्री के मकान औ ऑफिस पर कागजात खंगाल रहे हैं ईडी अधिकारी

ईडी विभाग के अधिकारियों की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया सामने

21:31 January 08

फरीदाबाद: राजीव कॉलोनी में गौरव अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की रेड

  • फरीदाबाद: राजीव कॉलोनी में गौरव अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की रेड
  • स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कोख के कातिलों को पकड़ा
  • अस्पताल की मशीनों को किया गया सील

16:53 January 08

हांसी के तहसीलदार के ड्राइवर पन्ना लाल की बार्खास्तगी के आदेश वापस- संजीव कौशल

चंडीगढ़: सोशल मीडिया पर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर टिप्पणी करने के आरोप में बर्खास्त हांसी के तहसीलदार के ड्राइवर पन्ना लाल की याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर वितायुक्त् संजीव कौशल बेंच के सामने पेश हुए. संजीव कौशल ने कोर्ट को बताया कि ड्राइवर के बर्खास्तगी आदेश वापस ले लिए गए हैं.

16:51 January 08

दिल्ली: मुख्यमंत्री मनोहर लाल गृह मंत्री अमित शाह से थोड़ी देर बाद करेंगे मुलाकात

दिल्ली: मुख्यमंत्री मनोहर लाल गृह मंत्री अमित शाह से थोड़ी देर बाद करेंगे मुलाकात

किसान आंदोलन और मौजूदा राजनीतिक हालात समेत कई विषय पर होगी चर्चा

16:40 January 08

रोहतक: होटल में पंखे से लटका मिला स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड अधिकारी अनूप का शव

रोहतक: होटल में पंखे से लटका मिला स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड अधिकारी अनूप का शव

एफएसएल और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद

15:04 January 08

उम्मीद है आज की मुलाकात में कोई हल निकले- हुड्डा

  • झज्जर: किसानों और सरकार की मुलाकात पर पूर्व सीएम हुड्डा का बयान
  • उम्मीद है आज की मुलाकात में कोई हल निकले
  • सरकार किसानों की बात सुनकर, कानून रद्द करें
  • एसवाईल पर बीजेपी ध्यान भटकाना चाह रही है
  • बीजेपी अब कृषि क़ानून को लेकर जनजागरण अभियान चलाने की बात कर रही है
  • हल संशोधन नहीं, कानून रद्द होना ही समाधान
  • कांग्रेस की सरकार आते ही कानून रद्द करेंगे
  • मार्च तक टूट जाएगी गठबंधन सरकार
  • ऐसी सरकार लम्बी नही चलती, अपने वजन में खुद ही टूट जाती है

14:40 January 08

अंबाला में घोड़ों में आई बीमारी

  • अंबाला में घोड़ों में आई बीमारी
  • जिले के तीन गांव कुराली, लालपुर और सोतली में आई बीमारी
  • गलेंडर बीमारी की हुई पुष्टि
  • दो सैंपल नेगेटिव और एक पॉज़िटिव आया
  • अश्व प्रजाति की सभी नस्लों को इलाके से बाहर नहीं जाने देंगे.

14:25 January 08

हरियाणा में एच-5 एच-8 इन्फ्लूएंजा की हुई पुष्टि

  • हरियाणा में H-5 N-8 influenza की हुई पुष्टि, 2 सैम्पल मिले पॉजीटिव, दोनों पंचकूला जिले में पाए गए
  • 1 किलोमीटर के दायरे में सभी पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों को मारा जाएगा, आस पास के पोल्ट्री फार्म होंगे सर्विलांस पर
  • नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, एक किलोमीटर के दायरे में 5 पोल्ट्री फार्म के 1 लाख 66 हजार 228 मुर्गे मुर्गियां मारी जाएंगी

13:37 January 08

इंद्री करनाल हाईवे पर 40 हजार की लूट का मामला, 6 बदमाश गिरफ्तार

  • इंद्री करनाल हाईवे पर 40 हजार की लूट का मामला
  • करनाल सीआईए टू पुलिस की टीम ने 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार
  • बीती 31 दिसंबर को इंद्री करनाल हाईवे पर की थी लूट

13:33 January 08

40 किलो का हल कंधे पर उठा टिकरी बॉर्डर तक पहुंचे युवा

  • ट्रैक्टर रैली के रूप में सरकार को ताकत दिखाने के बाद किसान आंदोलन के समर्थन में युवाओं का अनोखा प्रदर्शन
  • 40 किलो का हल कंधे पर उठा 200 किलोमीटर रोहतक टिकरी बॉर्डर तक पहुंचे युवा
  • नरवाना के दमताण साहिब गांव से उठाया था हल, दो दिन से दौड़ रहे भूखे प्यासे
  • युवाओे की मांग, सरकार तीनो कानूनों को ले वापस नहीं तो चलता रहेगा प्रदर्शन
  • युवाओं का कहना, सरकार को आए सद्बुद्धि इसलिए कंधे पर उठाया किसान का सबसे बड़ा हथियार

13:32 January 08

करनाल के कैमरा गांव में सीएम की किसान महापंचायत को लेकर तनाव का माहौल

  • करनाल के कैमरा गांव में तनाव का माहौल
  • हजारों की संख्या में किसान और ग्रामीण आमने-सामने
  • 10 जनवरी की मुख्यमंत्री की किसान महापंचायत का किसान कर रहे हैं विरोध और ग्रामीण कर रहे हैं समर्थन
  • कैमला गांव में होनी है महापंचायत

12:57 January 08

भिवानी में स्कूटी सवार भाई-बहन को ट्रक ने मारी टक्कर, भाई की मौत

  • भिवानी में स्कूटी सवार भाई-बहन को ट्रक ने मारी टक्कर
  • भाई की मौत, बहन पीजीआई रेफर
  • गांव प्रहलादगढ़ के पास हुआ हादसा
  • गांव ढ़ाणा लाडनपुर निवासी दोनों भाई-बहन दादरी किसी काम से जा रहे थे

12:49 January 08

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में तीनों पदों पर बीजेपी जीती

  • चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर बीजेपी जीती
  • भाजपा उम्मीदवार रविकांत शर्मा मेयर बने
  • मेयर चुनाव के कुल 27 मतों से 24 मत पड़े जिनमें से दो हुए रद्द
  • 17 भाजपा के प्रत्याशी रविकांत शर्मा को और 5 कांग्रेस प्रत्याशी बबला को मिले
  • 12 मतों से भाजपा प्रत्याशी रविकांत शर्मा शहर के नए मेयर बने
  • सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर भी बीजेपी की जीत

12:14 January 08

सोनीपत पुलिस ने मोस्टवांटेड अपराधियों के जाली पासपोर्ट बनाने वाला गिरोह पकड़ा

  • सोनीपत एसटीएफ धीरे धीरे कस रही है मोस्टवांटेड अपराधियों के जाली पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह पर शिकंजा
  • सोनीपत एसटीएफ ने पंजाब के रहने वाले रमन शर्मा नाम के शख्स को किया गिरफ्तार
  • हरियाणा के मोस्टवांटेड अपराधी राजू बसोदी के जाली पासपोर्ट बनाने में मुख्य सूत्रधार है रमन शर्मा
  • इस मामले का मुख्य सरगना अरविंद की तलाश में एसटीएफ कर रही है छापेमारी
  • 5 लाख रुपये में बनाते थे मोस्टवांटेड अपराधियों का पासपोर्ट
  • जाली पासपोर्ट में एसटीएफ और पंजाब पुलिस पहले भी जीरकपुर थाने के दो पुलिसकर्मियों सुखवंत सिंह और राजेंद्र को कर चुकी है गिरफ्तार
  • सोनीपत एसटीएफ कर रही है गिरफ्तार आरोपी रमन शर्मा से गहनता से पूछताछ

12:01 January 08

चंडीगढ़ मेयर चुनाव: भाजपा उम्मीदवार रविकांत शर्मा मेयर बने

दो वोट खारिज

कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र बावला को 5 वोट मिले

भाजपा उम्मीदवार रविकांत शर्मा मेयर बनें, 17 वोटें मिली

11:59 January 08

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोटों की गिनती शुरू

वोटों की गिनती शुरू

दो वोट खारिज

11:55 January 08

चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के लिए वोटिंग जारी है

  • भाजपा की ओर से मेयर उम्मीदवार रविकांत शर्मा ने वोट
  • पार्षद सुनीता धवन ने डाला वोट
  • भाजपा की ओर डिप्टी मेयर पद की उम्मीदवार फरमिला ने डाला वोट
  • अकाली दल के पार्षद हरदीप सिंह ने नहीं किया मतदान, चुनाव का बहिष्कार किया
  • हरदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने खेती के काले कानूनों के खिलाफ चुनाव का बहिष्कार किया
  • 'मतदान शुरू होने से पहले मैंने किसान आंदोलन में मरे किसानों को लेकर 2 मिनट का मौन रखने की गुजारिश की थी, उसे भी नहीं माना गया'- हरदीप

11:21 January 08

चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

  • चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के लिए वोटिंग शुरू
  • चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हो रहा है
  • दो बजे तक नतीजों की घोषणा की जाएगी

11:19 January 08

सिंघु बॉर्डर पर जारी है किसानों का आंदोलन

  • Delhi: Farmers continue to protest for 44 days at Singhu border (Delhi-Haryana) against the Centre's #FarmLaws.

    "There is no scope of clause-wise talks. The government should hold a meeting to repeal these laws today itself," says Balvinder Singh Raju, a farmer pic.twitter.com/DLfucB5obi

    — ANI (@ANI) January 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सिंघु बॉर्डर पर जारी है किसानों का आंदोलन
  • किसानों के आंदोलन का 44वां दिन
  • किसानों की मांग कृषि कानून रद्द करे सरकार

11:10 January 08

फतेहाबाद में किसानों के पक्ष में दुकानदारों ने निकाला मार्च, किया प्रदर्शन

  • फतेहाबाद में किसानों के पक्ष में दुकानदारों ने निकाला मार्च, किया प्रदर्शन
  • दुकानदारों का कहना है किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे दुकानदार
  • फतेहाबाद की पपीहा पार्क में एकत्र हुए दुकानदार और उसके बाद शहर में निकाला गया मार्च

10:08 January 08

बारिश के चलते गोहाना मिल में नहीं पहुंच रहा गन्ना

गोहाना लगातार हो रही बारिश के चलते मिल में नहीं पहुंच रहा गन्ना 

प्रतिदिन पराई की क्षमता 25000 क्विंटल, यार्ड में खड़ा है 6000 क्विंटल गन्ना 

अधिकारियों द्वारा किसानों के पास गन्ना भेजने के मैसेज किए गए 

10:03 January 08

जींद में छेड़छाड़ का विरोध करने की गई हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

  • जींद बस स्टैंड पर युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने का आरोपित अजय गिरफ्तार
  • लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने के चलते की थी हत्या
  • 30 दिसंबर को की गई थी हत्या
     

08:31 January 08

हिसार में सड़क हादसे में दो दोस्तों की हुई मौत

  • हिसार: सड़क हादसे में दो दोस्तों की गई जान
  • बगला रोड-राजगढ़ रोड पुल पर हुआ हादसा
  • कैंटर से टकराई कार
  • हादसे में कार सवार दो दोस्तों की हुई मौत
  • पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया, चालक फरार

06:34 January 08

हिसार में 5.9 लाख की भैंस खरीदकर दिया चेक हुआ बाउंस, केस दर्ज

  • हिसार: 5.9 लाख रुपये का चेक देकर ले गए छह भैंस, चेक हुआ बाउंस
  • मामला हिसार के गांव गंगवा का
  • पीड़ित से चार लोग छह भैंस ले गए थे खरीद कर
  • नकद रुपये ना देकर 5.9 लाख का चेक देकर चले गए, चेक हुआ बाउंस
  • आजाद नगर थाने में मामला दर्ज

06:32 January 08

भिवानी में पीसी करेंगे योगेंद्र यादव

भिवानी: किसान नेता योगेंद्र यादव किसान आंदोलन को लेकर भिवानी में प्रेसवार्ता करेंगे.
 

06:30 January 08

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

झज्जर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज झज्जर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के निवास स्थान पर ये पीसी होगी. इस पीसी से पहले पूर्व सीएम हुड्डा झज्जर में शहीद सूबेदार रविन्द्र जाखड़ के परिवार वालों से भी मिलेंगे.

06:30 January 08

चंडीगढ़ में होगा मेयर चुनाव

चंडीगढ़: आज चंडीगढ़ में मेयर चुनाव होगा. भाजपा की ओर से रविकांत शर्मा और कांग्रेस की ओर से देवेंद्र बाबला मैदान में हैं.

06:28 January 08

गुरुग्राम में सीएम खट्टर के दो कार्यक्रम

गुरुग्राम: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज गुरुग्राम में रहेंगे. गुरुग्राम में मुख्यमंत्री के दो कार्यक्रम हैं. पहले सीएम ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, उसके बाद सीएम विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.

06:22 January 08

हरियाणा दिनभर लाइव

नई दिल्ली/चंडीगढ़: किसानों और सरकार के बीच आज 8वें दौर की बातचीत होगी. पिछली बैठक में एमएसपी और नए कानूनों की वापसी पर सहमति नहीं बनी थी.

21:33 January 08

सोनीपत: सेक्टर-15 स्तिथ प्रॉपर्टी डीलर के मकान और सेक्टर-14 स्तिथ ऑफिस पर ईडी का छापा

सोनीपत: सेक्टर-15 स्तिथ प्रॉपर्टी डीलर के मकान और सेक्टर-14 स्तिथ ऑफिस पर ईडी का छापा

प्रॉपर्टी डीलर सुधीर खत्री के मकान औ ऑफिस पर कागजात खंगाल रहे हैं ईडी अधिकारी

ईडी विभाग के अधिकारियों की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया सामने

21:31 January 08

फरीदाबाद: राजीव कॉलोनी में गौरव अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की रेड

  • फरीदाबाद: राजीव कॉलोनी में गौरव अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की रेड
  • स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कोख के कातिलों को पकड़ा
  • अस्पताल की मशीनों को किया गया सील

16:53 January 08

हांसी के तहसीलदार के ड्राइवर पन्ना लाल की बार्खास्तगी के आदेश वापस- संजीव कौशल

चंडीगढ़: सोशल मीडिया पर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर टिप्पणी करने के आरोप में बर्खास्त हांसी के तहसीलदार के ड्राइवर पन्ना लाल की याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर वितायुक्त् संजीव कौशल बेंच के सामने पेश हुए. संजीव कौशल ने कोर्ट को बताया कि ड्राइवर के बर्खास्तगी आदेश वापस ले लिए गए हैं.

16:51 January 08

दिल्ली: मुख्यमंत्री मनोहर लाल गृह मंत्री अमित शाह से थोड़ी देर बाद करेंगे मुलाकात

दिल्ली: मुख्यमंत्री मनोहर लाल गृह मंत्री अमित शाह से थोड़ी देर बाद करेंगे मुलाकात

किसान आंदोलन और मौजूदा राजनीतिक हालात समेत कई विषय पर होगी चर्चा

16:40 January 08

रोहतक: होटल में पंखे से लटका मिला स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड अधिकारी अनूप का शव

रोहतक: होटल में पंखे से लटका मिला स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड अधिकारी अनूप का शव

एफएसएल और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद

15:04 January 08

उम्मीद है आज की मुलाकात में कोई हल निकले- हुड्डा

  • झज्जर: किसानों और सरकार की मुलाकात पर पूर्व सीएम हुड्डा का बयान
  • उम्मीद है आज की मुलाकात में कोई हल निकले
  • सरकार किसानों की बात सुनकर, कानून रद्द करें
  • एसवाईल पर बीजेपी ध्यान भटकाना चाह रही है
  • बीजेपी अब कृषि क़ानून को लेकर जनजागरण अभियान चलाने की बात कर रही है
  • हल संशोधन नहीं, कानून रद्द होना ही समाधान
  • कांग्रेस की सरकार आते ही कानून रद्द करेंगे
  • मार्च तक टूट जाएगी गठबंधन सरकार
  • ऐसी सरकार लम्बी नही चलती, अपने वजन में खुद ही टूट जाती है

14:40 January 08

अंबाला में घोड़ों में आई बीमारी

  • अंबाला में घोड़ों में आई बीमारी
  • जिले के तीन गांव कुराली, लालपुर और सोतली में आई बीमारी
  • गलेंडर बीमारी की हुई पुष्टि
  • दो सैंपल नेगेटिव और एक पॉज़िटिव आया
  • अश्व प्रजाति की सभी नस्लों को इलाके से बाहर नहीं जाने देंगे.

14:25 January 08

हरियाणा में एच-5 एच-8 इन्फ्लूएंजा की हुई पुष्टि

  • हरियाणा में H-5 N-8 influenza की हुई पुष्टि, 2 सैम्पल मिले पॉजीटिव, दोनों पंचकूला जिले में पाए गए
  • 1 किलोमीटर के दायरे में सभी पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों को मारा जाएगा, आस पास के पोल्ट्री फार्म होंगे सर्विलांस पर
  • नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, एक किलोमीटर के दायरे में 5 पोल्ट्री फार्म के 1 लाख 66 हजार 228 मुर्गे मुर्गियां मारी जाएंगी

13:37 January 08

इंद्री करनाल हाईवे पर 40 हजार की लूट का मामला, 6 बदमाश गिरफ्तार

  • इंद्री करनाल हाईवे पर 40 हजार की लूट का मामला
  • करनाल सीआईए टू पुलिस की टीम ने 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार
  • बीती 31 दिसंबर को इंद्री करनाल हाईवे पर की थी लूट

13:33 January 08

40 किलो का हल कंधे पर उठा टिकरी बॉर्डर तक पहुंचे युवा

  • ट्रैक्टर रैली के रूप में सरकार को ताकत दिखाने के बाद किसान आंदोलन के समर्थन में युवाओं का अनोखा प्रदर्शन
  • 40 किलो का हल कंधे पर उठा 200 किलोमीटर रोहतक टिकरी बॉर्डर तक पहुंचे युवा
  • नरवाना के दमताण साहिब गांव से उठाया था हल, दो दिन से दौड़ रहे भूखे प्यासे
  • युवाओे की मांग, सरकार तीनो कानूनों को ले वापस नहीं तो चलता रहेगा प्रदर्शन
  • युवाओं का कहना, सरकार को आए सद्बुद्धि इसलिए कंधे पर उठाया किसान का सबसे बड़ा हथियार

13:32 January 08

करनाल के कैमरा गांव में सीएम की किसान महापंचायत को लेकर तनाव का माहौल

  • करनाल के कैमरा गांव में तनाव का माहौल
  • हजारों की संख्या में किसान और ग्रामीण आमने-सामने
  • 10 जनवरी की मुख्यमंत्री की किसान महापंचायत का किसान कर रहे हैं विरोध और ग्रामीण कर रहे हैं समर्थन
  • कैमला गांव में होनी है महापंचायत

12:57 January 08

भिवानी में स्कूटी सवार भाई-बहन को ट्रक ने मारी टक्कर, भाई की मौत

  • भिवानी में स्कूटी सवार भाई-बहन को ट्रक ने मारी टक्कर
  • भाई की मौत, बहन पीजीआई रेफर
  • गांव प्रहलादगढ़ के पास हुआ हादसा
  • गांव ढ़ाणा लाडनपुर निवासी दोनों भाई-बहन दादरी किसी काम से जा रहे थे

12:49 January 08

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में तीनों पदों पर बीजेपी जीती

  • चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर बीजेपी जीती
  • भाजपा उम्मीदवार रविकांत शर्मा मेयर बने
  • मेयर चुनाव के कुल 27 मतों से 24 मत पड़े जिनमें से दो हुए रद्द
  • 17 भाजपा के प्रत्याशी रविकांत शर्मा को और 5 कांग्रेस प्रत्याशी बबला को मिले
  • 12 मतों से भाजपा प्रत्याशी रविकांत शर्मा शहर के नए मेयर बने
  • सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद पर भी बीजेपी की जीत

12:14 January 08

सोनीपत पुलिस ने मोस्टवांटेड अपराधियों के जाली पासपोर्ट बनाने वाला गिरोह पकड़ा

  • सोनीपत एसटीएफ धीरे धीरे कस रही है मोस्टवांटेड अपराधियों के जाली पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह पर शिकंजा
  • सोनीपत एसटीएफ ने पंजाब के रहने वाले रमन शर्मा नाम के शख्स को किया गिरफ्तार
  • हरियाणा के मोस्टवांटेड अपराधी राजू बसोदी के जाली पासपोर्ट बनाने में मुख्य सूत्रधार है रमन शर्मा
  • इस मामले का मुख्य सरगना अरविंद की तलाश में एसटीएफ कर रही है छापेमारी
  • 5 लाख रुपये में बनाते थे मोस्टवांटेड अपराधियों का पासपोर्ट
  • जाली पासपोर्ट में एसटीएफ और पंजाब पुलिस पहले भी जीरकपुर थाने के दो पुलिसकर्मियों सुखवंत सिंह और राजेंद्र को कर चुकी है गिरफ्तार
  • सोनीपत एसटीएफ कर रही है गिरफ्तार आरोपी रमन शर्मा से गहनता से पूछताछ

12:01 January 08

चंडीगढ़ मेयर चुनाव: भाजपा उम्मीदवार रविकांत शर्मा मेयर बने

दो वोट खारिज

कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र बावला को 5 वोट मिले

भाजपा उम्मीदवार रविकांत शर्मा मेयर बनें, 17 वोटें मिली

11:59 January 08

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोटों की गिनती शुरू

वोटों की गिनती शुरू

दो वोट खारिज

11:55 January 08

चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के लिए वोटिंग जारी है

  • भाजपा की ओर से मेयर उम्मीदवार रविकांत शर्मा ने वोट
  • पार्षद सुनीता धवन ने डाला वोट
  • भाजपा की ओर डिप्टी मेयर पद की उम्मीदवार फरमिला ने डाला वोट
  • अकाली दल के पार्षद हरदीप सिंह ने नहीं किया मतदान, चुनाव का बहिष्कार किया
  • हरदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने खेती के काले कानूनों के खिलाफ चुनाव का बहिष्कार किया
  • 'मतदान शुरू होने से पहले मैंने किसान आंदोलन में मरे किसानों को लेकर 2 मिनट का मौन रखने की गुजारिश की थी, उसे भी नहीं माना गया'- हरदीप

11:21 January 08

चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

  • चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के लिए वोटिंग शुरू
  • चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हो रहा है
  • दो बजे तक नतीजों की घोषणा की जाएगी

11:19 January 08

सिंघु बॉर्डर पर जारी है किसानों का आंदोलन

  • Delhi: Farmers continue to protest for 44 days at Singhu border (Delhi-Haryana) against the Centre's #FarmLaws.

    "There is no scope of clause-wise talks. The government should hold a meeting to repeal these laws today itself," says Balvinder Singh Raju, a farmer pic.twitter.com/DLfucB5obi

    — ANI (@ANI) January 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सिंघु बॉर्डर पर जारी है किसानों का आंदोलन
  • किसानों के आंदोलन का 44वां दिन
  • किसानों की मांग कृषि कानून रद्द करे सरकार

11:10 January 08

फतेहाबाद में किसानों के पक्ष में दुकानदारों ने निकाला मार्च, किया प्रदर्शन

  • फतेहाबाद में किसानों के पक्ष में दुकानदारों ने निकाला मार्च, किया प्रदर्शन
  • दुकानदारों का कहना है किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे दुकानदार
  • फतेहाबाद की पपीहा पार्क में एकत्र हुए दुकानदार और उसके बाद शहर में निकाला गया मार्च

10:08 January 08

बारिश के चलते गोहाना मिल में नहीं पहुंच रहा गन्ना

गोहाना लगातार हो रही बारिश के चलते मिल में नहीं पहुंच रहा गन्ना 

प्रतिदिन पराई की क्षमता 25000 क्विंटल, यार्ड में खड़ा है 6000 क्विंटल गन्ना 

अधिकारियों द्वारा किसानों के पास गन्ना भेजने के मैसेज किए गए 

10:03 January 08

जींद में छेड़छाड़ का विरोध करने की गई हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

  • जींद बस स्टैंड पर युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने का आरोपित अजय गिरफ्तार
  • लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने के चलते की थी हत्या
  • 30 दिसंबर को की गई थी हत्या
     

08:31 January 08

हिसार में सड़क हादसे में दो दोस्तों की हुई मौत

  • हिसार: सड़क हादसे में दो दोस्तों की गई जान
  • बगला रोड-राजगढ़ रोड पुल पर हुआ हादसा
  • कैंटर से टकराई कार
  • हादसे में कार सवार दो दोस्तों की हुई मौत
  • पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया, चालक फरार

06:34 January 08

हिसार में 5.9 लाख की भैंस खरीदकर दिया चेक हुआ बाउंस, केस दर्ज

  • हिसार: 5.9 लाख रुपये का चेक देकर ले गए छह भैंस, चेक हुआ बाउंस
  • मामला हिसार के गांव गंगवा का
  • पीड़ित से चार लोग छह भैंस ले गए थे खरीद कर
  • नकद रुपये ना देकर 5.9 लाख का चेक देकर चले गए, चेक हुआ बाउंस
  • आजाद नगर थाने में मामला दर्ज

06:32 January 08

भिवानी में पीसी करेंगे योगेंद्र यादव

भिवानी: किसान नेता योगेंद्र यादव किसान आंदोलन को लेकर भिवानी में प्रेसवार्ता करेंगे.
 

06:30 January 08

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

झज्जर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज झज्जर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के निवास स्थान पर ये पीसी होगी. इस पीसी से पहले पूर्व सीएम हुड्डा झज्जर में शहीद सूबेदार रविन्द्र जाखड़ के परिवार वालों से भी मिलेंगे.

06:30 January 08

चंडीगढ़ में होगा मेयर चुनाव

चंडीगढ़: आज चंडीगढ़ में मेयर चुनाव होगा. भाजपा की ओर से रविकांत शर्मा और कांग्रेस की ओर से देवेंद्र बाबला मैदान में हैं.

06:28 January 08

गुरुग्राम में सीएम खट्टर के दो कार्यक्रम

गुरुग्राम: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज गुरुग्राम में रहेंगे. गुरुग्राम में मुख्यमंत्री के दो कार्यक्रम हैं. पहले सीएम ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, उसके बाद सीएम विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.

06:22 January 08

हरियाणा दिनभर लाइव

नई दिल्ली/चंडीगढ़: किसानों और सरकार के बीच आज 8वें दौर की बातचीत होगी. पिछली बैठक में एमएसपी और नए कानूनों की वापसी पर सहमति नहीं बनी थी.

Last Updated : Jan 8, 2021, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.