नई दिल्ली/चंडीगढ़: दिल्ली में होने वाली किसान गणतंत्र परेड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये ऐतिहासिक ट्रैक्टर मार्च होगी और दुनिया में ऐसी ट्रैक्टर मार्च कभी नहीं हुई होगी.
हुड्डा ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जैसे बीते 2 महीनों से आंदोलन शांतिपूर्ण रहा है. ठीक वैसे ही किसान परेड के दौरान अनुशासन, शांति, संयम और अहिंसा का परिचय दें. हुड्डा ने कहा कि परेड के दौरान हिंसा और अशांति का माहौल ना बनन दें.
ये भी पढ़ेंः पुलिस जवानों ने आपतकालीन स्थिति से निपटने के लिए आधुनिक दंगा निरोधक उपकरणों से किया अभ्यास
हुड्डा ने कहा कि मैं खुद स्वतंत्रता सेनानी परिवार से हूं. सभी से निवेदन करता हूं कि शांतिपूर्ण होकर इस त्योहार को मनाएं. निश्चित रूप से जीत किसानों की ही होगी. हुड्डा ने ये भी कहा कि अब केंद्र सरकार को किसानों की मांगों मान लेना चाहिए और गणतंत्र दिवस के मौके पर तीनों कानूनों को वापस ले लेना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली सीमा पर ट्रैक्टर परेड को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम, कई रूट होंगे डाइवर्ट