ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, नहीं पहुंचे कुलदीप बिश्नोई और किरण चौधरी

हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Haryana legislative Assembly Winter session) आज से शुरू हो रहा है. यह सत्र खूब हंगामेदार होने की संभावना है. सत्र से पहले विरोधी दल अपनी रणनीति बनाने में लगे हैं. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है.

Haryana legislative Assembly Winter session
भूपेंद्र सिंह हुड्डा
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 8:30 AM IST

Updated : Dec 17, 2021, 2:17 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र से पहले कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी. अब यह बैठक शुरू हो गई (congress legislature party meeting in chandigarh) है. हलांकि विधायक दल की इस बैठक से कुलदीप बिश्नोई और किरण चौधरी नदारद रहे.

कांग्रेस विधायक दल की इस बैठक में प्रदेश सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई जाएगी. इसके अलावा भूपेंद्र हुड्डा ने (Bhupinder hooda on Assembly Winter session) कहा कि पहले 3 दिन का सत्र निर्धारित हुआ था, जिसे विपक्ष के कहने पर 1 दिन और बढ़ा दिया गया है. यानी सत्र अब 22 दिसंबर तक चलेगा. इसके साथ ही हुड्डा ने बताया कि भर्ती घोटालों, किसानों और कानून व्यवस्था को लेकर हम सरकार को सदन में घेरने वाले है.

विधानसभा में कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol in Haryana Vidhan Sabha) को देखते हुए परिसर में उसी व्यक्ति को एंट्री मिलेगी जिसने कोविड की दोनों डोज लगवा ली होगी. जिस व्यक्ति ने दोनों डोज नहीं लगवाई होंगी, उसे परिसर में आने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा विधानसभा परिसर में ही कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए एक टीम तैनात की जाएगी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज, इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस जहां भर्ती घोटाले, कानून व्यवस्था और बेरोजगारी समेत दर्जन भर मुद्दों को लेकर सदन का माहौल गरमाएगी. वहीं दूसरी ओर हरियाणा विधानसभा परिसर में किसी प्रकार की कोई मीडिया ब्रीफिंग नहीं की जाएगी. सभी मीडिया ब्रीफिंग हरियाणा निवास में ही की जाएगी और मीडिया कर्मी भी हरियाणा निवास में ही मौजूद रहेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat App

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र से पहले कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी. अब यह बैठक शुरू हो गई (congress legislature party meeting in chandigarh) है. हलांकि विधायक दल की इस बैठक से कुलदीप बिश्नोई और किरण चौधरी नदारद रहे.

कांग्रेस विधायक दल की इस बैठक में प्रदेश सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाई जाएगी. इसके अलावा भूपेंद्र हुड्डा ने (Bhupinder hooda on Assembly Winter session) कहा कि पहले 3 दिन का सत्र निर्धारित हुआ था, जिसे विपक्ष के कहने पर 1 दिन और बढ़ा दिया गया है. यानी सत्र अब 22 दिसंबर तक चलेगा. इसके साथ ही हुड्डा ने बताया कि भर्ती घोटालों, किसानों और कानून व्यवस्था को लेकर हम सरकार को सदन में घेरने वाले है.

विधानसभा में कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol in Haryana Vidhan Sabha) को देखते हुए परिसर में उसी व्यक्ति को एंट्री मिलेगी जिसने कोविड की दोनों डोज लगवा ली होगी. जिस व्यक्ति ने दोनों डोज नहीं लगवाई होंगी, उसे परिसर में आने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा विधानसभा परिसर में ही कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए एक टीम तैनात की जाएगी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज, इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस जहां भर्ती घोटाले, कानून व्यवस्था और बेरोजगारी समेत दर्जन भर मुद्दों को लेकर सदन का माहौल गरमाएगी. वहीं दूसरी ओर हरियाणा विधानसभा परिसर में किसी प्रकार की कोई मीडिया ब्रीफिंग नहीं की जाएगी. सभी मीडिया ब्रीफिंग हरियाणा निवास में ही की जाएगी और मीडिया कर्मी भी हरियाणा निवास में ही मौजूद रहेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat App

Last Updated : Dec 17, 2021, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.