भिवानीः भिवानी शहर में काफी असर देखने को मिला है. लॉकडाउन की स्थिति को संभालने के लिए पुलिस अधीक्षक संगीता ने कालिया ने शहर का दौरा किया. उन्होंने विभिन्न स्थानों पर की गई नाकाबंदी और जहां पर पुलिस तैनात की गई थी उन स्थानों का जायजा लिया. एसपी ने चारों तरफ से शहर का अवलोकन किया और स्थिति का जायजा लिया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा जो अपील की गई थी और लॉकडाउन की जो घोषणा की गई थी, इस घोषणा को भिवानी की जनता ने स्वीकार करते हुए सफल बनाने का प्रयास किया है. वहीं भिवानी में सभी बाजार बंद हैं.
भिवानी पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया ने कहा कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद पुलिस सतर्क है और भिवानी में लॉकडाउन का बड़े स्तर पर असर देखने को मिला है. साथ में पुलिसकर्मी आमलोगों को जागरूक भी कर रहे है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जनता पुलिस प्रशासन और सरकार को सहयोग कर रही है.
ये भी पढ़ेंः- कोरोना से जंगः गरीब परिवारों के लिए सरकार ने किया पैकेज का ऐलान