चंडीगढ़: कांवड़ यात्रा से पहले प्रदेश पर मानसून मेहरबान हो गया है. पिछले 2 दिन में उत्तर हरियाणा के अम्बाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल व सोनीपत में अच्छी बारिश हुई है और बाकी के जिलों में भी बारिश होने से लोगों में दोगुनी उमंग है.
मानसून सीजन (1 जून से 30 सितंबर के बीच ) 450 मिमी की बारिश औसत मानी जाती है. लेकिन अब तक सिर्फ कुछ हीं जिलों में बारिश का ये आंकड़ा पहुंच पाया है.जबकि अभी तक राज्य में सिर्फ 57.2 मिमी बारिश हुई है.
हिमालय की फुट हिल्स में फंसा मानसून हुआ सक्रिय
पंजाब से नागालैंड तक (हरियाणा होते हुए) टर्फ बना था. इसी से हिमालय की फुट हिल्स (निचली पहाड़ियां) में फंसा मानसून हरियाणा के उत्तरी हिस्से में सक्रिय हुआ. अंबाला और यमुनानगर को छोड़कर बाकी जिलों में बारिश में अभी 20 से 93% की कमी है.