चंडीगढ़/सहारनपुर: कोरोना काल में लगे लॉकडाउन ने एक बार फिर प्रकृति का खूबसूरत नजारा दिखाया है. लॉकडाउन के कारण वाहनों की आवाजाही और तमाम तरह की फैक्ट्रियों के संचालन पर ब्रेक लग गया है. साथ ही पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से मौसम और ज्यादा साफ हो गया है.
यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हिमालय की खूबसूरत वादियों के दर्शन हो रहे हैं. सहारनपुर में अब बर्फ से ढकी पर्वत श्रंखला का प्राकृतिक, आलौकिक, अद्भुत दृश्य भी दिखाई देने लगा हैं और ये पहली बार नहीं है जब ऐसा प्राकृतिक दृश्य सहारनपुर में नजर आ रहा है, पिछले साल 29 और 30 अप्रैल को भी ऐसे ही कुछ दृश्य नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में अनाथ बच्चों को सरकार देगी आर्थिक मदद और नौकरी में आरक्षण
सहारनपुर में सरकारी कर्मचारी दुष्यंत कुमार ने हिमालय की पहाड़ियों की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की हैं. सैंकड़ों किमी दूर से ली गई ये शानदार तस्वीरें आंखों को सुकून देने वाली हैं. सोशल मीडिया पर तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. आप भी इन तस्वीरों को देखिए और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लीजिए.