चंडीगढ़: रोहतक बूथ कैप्चरिंग विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. मंत्री मनीष ग्रोवर और कांग्रेस के पूर्व विधायक बीबी बत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जबकि 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आज पूर्व विधायक बीबी बत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनोहर सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.
सीएम पर बत्रा का निशाना
बीबी बत्रा ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी की रैली में हुई हिंसा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन उन्होंने 12 मई के दिन रोहतक में हुई बूथ कैप्चरिंग पर चुप्पी साधे रखी. बत्रा ने सवाल किया कि क्यों एक मंत्री बूथों के अंदर घूम रहा था?
ये भी पढ़े: कपिल ठाकुर ने रचा इतिहासः दिल्ली से काठमांडू तक साइकिल से सफर फिर एवरेस्ट की फतह
सरकार से बत्रा ने किए सवाल
बत्रा ने सवाल किया कि आखिर बीजेपी के एक मंत्री को खुलेआम बूथों पर किसने घूमने दिया? इसके लिए उसने किससे परमिशन ली? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मनीष ग्रोवर रमेश पंवार के साथ क्यों बूथ में घूम रहे थे ? क्यों किसी पुलिसकर्मी ने इन्हें नहीं रोका? इसके आगे उन्होंने कहा कि रमेश पंवार की गाड़ी से कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके बाद भी क्यों अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है?
Intro:Body:
[16/05 4:41 pm] CHD ABHISHEK TAKSHAK: चंडीगढ ।।
पूर्व विधायक व कोंग्रेसी नेता बीबी बत्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई उसमे पश्चिम बंगाल में हुए आगजनी पर की लेकिन हरियाणा में 12 मई को चुनाव के दिन एक मंत्री बूथों में घूम रहा था
दीपेंद्र हुड्डा का में अधिकृत व्यक्ति था जिसके बाद में मनीष ग्रोवर के पास पूछा और उनसे बूथों में जाने का कारण पूछा
लेकिन वो वहां से दूसरे बूथ में चले गए
बीबी बत्रा ने पूछे सवाल
मंत्री रमेश पंवार के साथ क्यों बूथ में घूम थे?
किसकी इजाजत से बूथ में दाखिल हुए.
पुलिसकर्मियों में उन्हें क्यों नही रोका?
पोलिंग अफसर ने उन्हें क्यों नही रोका?
दीपेंद्र हुड्डा के चुनाव एजेंट चंद्रसेन की की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई --- बत्रा
दो एफआईआर दर्ज हुई, 287 जिसमें गैंगस्टर को गिरफ्तार किया-- बत्रा
अगले दिन रमेश पंवार को बेल पर छोड़ दिया गया, जिसके बाद प्रोटेस्ट करने के बाद 6 लोगों को 15 मई को गिरफ्तार किया गया--- बत्रा
रमेश पंवार की गाड़ी से कारतूस मिले, लेकिन उस पर कोई करवाई नही हुई, और किसी का एक एफीडेविट दिया गया जिसमें बताया कि वह कारतूस रमेश पवांर के नही है--- बत्रा
293 एफआईआर में एआरओ ने मनीष ग्रोवर और मेरा नाम लिखा गया-- बत्रा
असला रख कानून व्यवस्था खराब करने की कोशिश थी---बत्रा
[16/05 4:41 pm] CHD ABHISHEK TAKSHAK: हम एक भी बूथ पर दोबारा चुनाव की मांग नही कर रहे क्योंकि हम चुनाव जीत रहे है--- बत्रा
Conclusion: