चंडीगढ़: शहर में जल्द ही 15 साल पुरानी कारों पर बैन लग सकता है. चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के सदस्य टीपी नौटियाल ने कहा कि एक ओर तो चंडीगढ़ में वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और उसी के साथ चंडीगढ़ में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है. इसलिए विचार किया जा रहा है कि चंडीगढ़ में 15 साल पुरानी कारों को ना घुसने दिया जाए.
चंडीगढ़ में सेकंड इनिंग एसोसिएशन और चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण कमेटी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में टीपी नौटियाल ने कहा कि हमें चंडीगढ़ को सिटी ब्यूटीफुल बनाए रखने के लिए काफी काम करना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो हमें चंडीगढ़ में पॉलिथीन को बंद करना पड़ेगा और उसकी जगह कपड़े के बैग इस्तेमाल करना होंगा. इस पर काम चल रहा है, लेकिन जब तक स्थानीय लोगों का सहयोग नहीं मिल पाएगा. तब तक हम किसी योजना को सफल नहीं बना पाएंगे.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में कचरे का मुद्दा भी काफी गंभीर है, लेकिन जब तक सूखे और गीले कचरे को अलग अलग इकट्ठा नहीं किया जाएगा. तब तक कचरे का निष्पादन नहीं किया जा सकता. इसलिए हमें घरों से ही सूखे और गीले कचरे को अलग अलग करना होगा. तभी कचरे का निष्पादन हो पाएगा और इसके लिए भी हमें चंडीगढ़ के निवासियों के सहयोग की जरूरत है.