ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: भड़ाना पर भारी पड़ी मौका परस्ती, माया मिली न राम

लोकसभा चुनाव 2014 कांग्रेस की टिकट पर फरीदाबाद से चुनाव हारने के बाद अवतार सिंह भड़ाना ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. बाद में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़कर अवतार सिंह भड़ाना मीरापुर से विधायक बने थे.

author img

By

Published : Apr 13, 2019, 9:04 PM IST

अवतार सिंह भड़ाना

चंडीगढ़: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेता आवतार सिंह भड़ाना ने एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. कयास लगाए जा रहे थे कि अवतार सिंह भड़ाना को फरीदाबाद लोकसभा से चुनाव में उतरा जाएगा. अवतार सिंह भड़ाना गुर्जर बिरादरी के कद्दावर नेता रहे हैं.

लोकसभा चुनाव 2014 भड़ाना ने कांग्रेस के टिकट पर फरीदाबाद सीट से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण पाल गुर्जर को जीत मिला थी. इस हार के बाद अवतार सिंह भड़ाना ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. आगे आने वाले चार सालों में ही भड़ाना का बीजेपी से मोह भंग हो गया और उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया.

भड़ाना के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद भड़ाना को 2016 भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया. इसके बाद 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अवतार भड़ाना मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े और जीत गए. भड़ाना यूपी मंत्रिमंडल में जगह न मिलने के कारण नाराज चल रहे थे.

भड़ाना की राजनीति का मुख्य केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश के मेरठ और बिजनौर की सीट रही हैं. कांग्रेस नेता राजेश पायलट की मृत्यु के बाद यूपी और हरियाणा में गुर्जर बिरादरी का कद्दावर नेता भड़ाना को ही माना गया है.

चंडीगढ़: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेता आवतार सिंह भड़ाना ने एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. कयास लगाए जा रहे थे कि अवतार सिंह भड़ाना को फरीदाबाद लोकसभा से चुनाव में उतरा जाएगा. अवतार सिंह भड़ाना गुर्जर बिरादरी के कद्दावर नेता रहे हैं.

लोकसभा चुनाव 2014 भड़ाना ने कांग्रेस के टिकट पर फरीदाबाद सीट से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण पाल गुर्जर को जीत मिला थी. इस हार के बाद अवतार सिंह भड़ाना ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. आगे आने वाले चार सालों में ही भड़ाना का बीजेपी से मोह भंग हो गया और उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया.

भड़ाना के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद भड़ाना को 2016 भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया. इसके बाद 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अवतार भड़ाना मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े और जीत गए. भड़ाना यूपी मंत्रिमंडल में जगह न मिलने के कारण नाराज चल रहे थे.

भड़ाना की राजनीति का मुख्य केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश के मेरठ और बिजनौर की सीट रही हैं. कांग्रेस नेता राजेश पायलट की मृत्यु के बाद यूपी और हरियाणा में गुर्जर बिरादरी का कद्दावर नेता भड़ाना को ही माना गया है.



Bhupinder Kumar Jishtu
News Coordinator
Etv Bharat, Haryana
Chandigarh.
Mobile No. 9541751106

---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sat 13 Apr, 2019, 18:01
Subject: Fwd: Script-& File-HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 13APRIL_KALIKH POTI
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Maha Singh Sheoran <msloharu@gmail.com>
Date: Sat 13 Apr, 2019, 15:53
Subject: Script-& File-HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 13APRIL_KALIKH POTI
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


Script- HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 13APRIL_KALIKH POTI
न्यूज :- लोहारू : में शरारती तत्वों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर कालिख
पोती, दो खोखानुमा दुकानों को किया आग के हवाले : अज्ञात के खिलाफ मामला
दर्ज,जयंती की पूर्व संध्या पर शर्मनांक घटना को लेकर सर्व समाज में रोष
: कार्रवाई के लिए दो दिन का दिया वक्त
एंकर :- लोहारू :बीती रात्रि अज्ञात शरारती तत्वों ने रेलवे स्टेशन के
निकट अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर कालिख पोत दी और डाकघर के
निकट सब्जी मंडी मार्केट में अनुसूचित जाति से संबन्ध रखने वाली एक महिला
की खोखों में चल रही दो दुकानों को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं इन
शर्मनांक घटनाओं को अंजाम देने वालों ने एक स्वर्ण जाति का नाम लेकर एक
कागज बाबा साहेब की प्रतिमा के पास छोड़ा और आगजनी वाली दुकानों के बाहर
भी बाबा साहेब के चित्र को फाडक़र रखा। बाबा साहेब अंबेडकर की 128वीं
जयंती की पूर्व संध्या पर इस प्रकार की शर्मनांक और भाईचारे को बिगाडऩे
का प्रयास करने वाली घटना को लेकर सर्व समाज के लोगों में भारी रोष
व्याप्त है। सब्जी मंडी में एकत्रित होकर सर्व समाज के लोगों ने एक स्वर
से इन घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द
आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। पंचायत ने प्रशासन को कार्रवाई के लिए दो
दिन का वक्त दिया है। एसडीएम डा. वेदप्रकाश व डीएसपी गजेन्द्र सिंह भी
पंचायत में पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी सूरत
में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी। पुलिस ने
अज्ञात के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भडक़ाने व आगजनी के आरोप में मामला दर्ज
किया है। एफएसएल, सीआईए, सहित पुलिस की साईबर क्राईम व गुप्तचर विभाग
सहित विभिन्न टीमें मामले की तहकीकात में जुट गई हैं तथा हर पहलु से जांच
की जा रही है। जिन दो दुकानों को आग के हवाले किया गया है उनकी मालकिन
भाजपा युवा मोर्चो की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य रेखा टंडन की माता
बिमला देवी हैं। उनकी दुकान जलाने के बाद वहां भी बाबा साहेब का फटा हुआ
चित्र मिलना कहीं न कहीं एक बड़े षड्यंत्र की तरफ इशारा करता है।
वी/ओ 1:- यहां यह उल्लेखनीय होगा कि लोहारू क्षेत्र का सामाजिक भाईचारा
बेमिसाल रहा है और यहां के लोग शांति के साथ जीवन यापन करने में विश्वास
रखते हैं। ऐसे शांत क्षेत्र में चुनावी माहौल के बीच अंबेडकर जयंती की
पूर्व संध्या पर इस प्रकार की वारदात का होना और एक जाति विशेष के नाम से
खत छोडऩा कई तरह के सवालों को जनम देता है जिनके जवाब ढूंढना न केवल आपसी
भाईचारे बल्कि देश की सुरक्षा के लिए भी जरूरी हैं। जिन दो दुकानों को आग
के हवाले किया गया है उनकी मालकिन भाजपा युवा मोर्चो की राष्ट्रीय
कार्यकारिणी की सदस्य रेखा टंडन की माता बिमला देवी हैं। उनकी दुकान
जलाने के बाद वहां भी बाबा साहेब का फटा हुआ चित्र मिलना कहीं न कहीं एक
बड़े षड्यंत्र की तरफ इशारा करता है। पुलिस-प्रशासन को चाहिए कि इस पूरे
मामले और उसके पीछे के उद्देश्य का जल्द से जल्द पटाक्षेप किया जाए ताकि
सामाजिक भाईचारा कायम रहे।
वी/ओ 2:- जन अधिकार सुरक्षा मंच के अध्यक्ष विजय गुरावा ने पत्रकारों को
बताया कि बीती रात्रि अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर कालिख
पोती गई है और एक जाति विशेष से टकराव करवाने के उद्देश्य से लिखे गए दो
पत्र मिले हैं। उन्होंने बताया कि यहां सब जातियां मिलकर रहती हैं और
हमारा भाईचारा अअूट है। उन्होंने कहा कि एक जाति विशेष को निशाना बनाकर
समाज को तोडऩे का प्रयास करने वालों व बाबा साहेब की प्रतिमा पर कालिख
पोतने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और उनको सामने लाया जाए।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कानून हाथ में ना लें और भाईाराकायम
रखें। श्री गुरावा ने कहा कि हमें कानून पर विश्वास है और हमने प्रशासन
को कार्रवाई के लिए दो दिन का वक्त दिया है। उन्होंने कहा कि एक
सोची-समझी साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इसी प्रकार
बिमला देवी की दुकान को आग लगाकर वहां बाबा साहेब का चित्र फाडक़र रखना यह
साबित करता है कि सामान्य वर्ग व अनुसूचित जाति के लोगों के बीच टकराव
करवाने की यह एक गहरी साजिश जान पड़ती है।
वी/ओ 3:- भाजपा युवा मोर्चो की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य रेखा टंडन
ने बताया कि कल बाबा साहेब की जयंती पर लोहारू में पहली बार शोभायात्रा
निकालने का कार्यक्रम तय किया गया है और ऐसे मौके पर इस प्रकार की वारदात
का होना बहुत ही गंभीर और शर्मनांक है तथा इसमें कोई गहरी साजिश है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की प्रतिमा पर कालिख पोतने व आगजनी के
आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो ताकि समाज में भाईचारा बना रहे।
वी/ओ 4:- डीएसपी गजेन्द्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच
के लिए सआईए सहित कई टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे
होंगे। उन्होंने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भउक़ाने व
आगजनी का मामला दर्ज किया गया है।
वी/ओ 5 :- एसडीएम डा. वेदप्रकाश ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने मामला
दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी जल्द ही कानून की गिरफ्त में होंगे।
उन्होंने बताया कि पंचायत ने भी आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग
की है और हमने भी यही आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि सभी सीसीटीवी
की जांच की जाएगी और जो खराब होंगे उन्हें दुरूस्त करवाया जाएगा। इसके
अतिरिक्त रात्रि गश्त, सर्विलांस बढाने सहित सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर
जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
इस स्क्रीप्ट की फीड एफ. टी .पी. पर HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_
13APRIL_KALIKH POTI-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 7 फाईले
हैं।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 13APRIL_KALIKH POTI-वी1- लोहारू के
अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब के चित्र पर कालिख फेंकते आरोपी की सीसीटीवी
फुटेज।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 13APRIL_KALIKH POTI-वी2- सब्जी मंडी
मार्केट में जली हुई खोखानुमा दुकानों की जांच करती पुलिस व रात्रि के
आगजनी के कट शाट।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 13APRIL_KALIKH POTI-वी3- सब्जी मंडी में
मामले को लेकर हुई पंचायत, विचार रखते लोग, पंचायत में पहुंचे एसडीएम व
डीएसपी।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 13APRIL_KALIKH POTI-बी4:- विजय गुरावा
अध्यक्ष जन अधिकार सुरक्षा मंच से बातचीत।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 13APRIL_KALIKH POTI-बी5:- रेखा टंडन
सदस्य भाजपा युवा मोर्चो की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बातचीत।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 13APRIL_KALIKH POTI-बी6:- गजेन्द्र सिंह
डीएसपी लोहारू से बातचीत।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 13APRIL_KALIKH POTI-बी7:- डा. वेदप्रकाश
एसडीएम लोहारू से बातचीत।

लोहारू से महासिंह श्योराण
09255109441

--
Maha Singh Sheoran
Reporter News Channel Loharu (Hr.)
Contact Info-: msloharu@gmail.com
+91 92551 09441:
+91 94162 96921
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.