ETV Bharat / state

अपने गुट के नेताओं को टिकट दिलाने की जद्दोजहद में अशोक तंवर! - congress

विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का समय बाकी है. बीजेपी ने तो अपना मोर्चा संभाल लिया है, लेकिन विपक्ष की भूमिका के लिए प्रदेश कांग्रेस तैयार नजर नहीं आ रही. हालांकि अशोक तंवर ने अपनी सक्रियता जरूर बढ़ाई है.

(फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 1:53 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस में खींचतान और विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के बीच लगातार चल रही खींचतान के बीच हाईकमान परेशान है. वहीं हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर अब अपने गुट के नेताओं की टिकट के लिए मेहनत करते दिख रहे हैं.

प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर हुए सक्रिय
अशोक तंवर अब आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सक्रिय हो गए हैं. तंवर ने अपनी कोर टीम के साथ बैठकें करना शुरू कर दिया है. वो लगातार हर जिले में जाकर लोगों से मिल रहे हैं और पार्टी के घोषणापत्र के लिए आमजन से फीडबैक ले रहे हैं.

साथ ही अशोक तंवर का फोकस इसपर भी है कि उनके गुट के ज्यादा से ज्यादा नेता विधानसभा चुनाव लड़ें. जिससे की आने वाले विधानसभा चुनाव में वो भी सीएम पद के लिए एक चहरा हो सकें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोई मान्यता प्राप्त विपक्ष नहीं है- रामबिलास शर्मा

इन सब के बीच अब देखने वाली बात ये होगी कि चुनावों से पहले जिस तरह की जद्दोजहद अशोक तंवर कर रहे हैं उनको इसका क्या फल मिलता है. साथ ही राजनीतिक गलियारों में एक चर्चा और है कि अशोक तंवर की बढ़ती सक्रियता हुड्डा परिवार के लिए कहीं खतरे की घंटी तो नहीं.

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस में खींचतान और विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के बीच लगातार चल रही खींचतान के बीच हाईकमान परेशान है. वहीं हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर अब अपने गुट के नेताओं की टिकट के लिए मेहनत करते दिख रहे हैं.

प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर हुए सक्रिय
अशोक तंवर अब आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सक्रिय हो गए हैं. तंवर ने अपनी कोर टीम के साथ बैठकें करना शुरू कर दिया है. वो लगातार हर जिले में जाकर लोगों से मिल रहे हैं और पार्टी के घोषणापत्र के लिए आमजन से फीडबैक ले रहे हैं.

साथ ही अशोक तंवर का फोकस इसपर भी है कि उनके गुट के ज्यादा से ज्यादा नेता विधानसभा चुनाव लड़ें. जिससे की आने वाले विधानसभा चुनाव में वो भी सीएम पद के लिए एक चहरा हो सकें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोई मान्यता प्राप्त विपक्ष नहीं है- रामबिलास शर्मा

इन सब के बीच अब देखने वाली बात ये होगी कि चुनावों से पहले जिस तरह की जद्दोजहद अशोक तंवर कर रहे हैं उनको इसका क्या फल मिलता है. साथ ही राजनीतिक गलियारों में एक चर्चा और है कि अशोक तंवर की बढ़ती सक्रियता हुड्डा परिवार के लिए कहीं खतरे की घंटी तो नहीं.



--
DINESH KAUSHIK
9992508123
9992508223
9466553123

6 items
HR_RTK_YOGA DAY-HR10004 SPEECH CM KHATTAR.mp4
59.1 MB
HR_RTK_YOGA DAY-HR10004-02.mp4
59.6 MB
HR_RTK_YOGA DAY-HR10004-03.mp4
70.9 MB
HR_RTK_YOGA DAY-HR10004-05 SPEECH AMIT SHAH.mp4
92.7 MB
HR_RTK_YOGA DAY-HR10004-06 SPEECH AMIT SHAH.mp4
95.8 MB
HR_RTK_YOGA DAY-HR10004.mp4
79.8 MB
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.