चंडीगढ़: चंडीगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अस्पतालों में बेड लगभग फुल हो चुके हैं. आने वाले दिनों में स्थिति बिगड़ सकती है. ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन ने सेना की मदद से पंजाब यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल हॉस्टल को कोविड अस्पताल में बदल दिया है. कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल को सेना के सुपुर्द किया था.
हॉस्टल में पहले कबीर सेंटर चलाया जा रहा था. जहां पर कोविड के ऐसे मरीजों को रखा जा रहा था, जो गंभीर तौर पर बीमार नहीं थे. यहां पर बेड भी पहले से लगाए गए थे, लेकिन सेना ने इसे अब कोविड अस्पताल में बदल दिया है. यहां पर बेड के अलावा ऑक्सीजन और अन्य मेडिकल सुविधाएं तैयार कर दी गई हैं. जिससे अगर किसी मरीज की तबीयत बिगड़ती है तो उसे भी यहां पर रखा जा सकेगा और उसका इलाज किया जा जाएगा.
ये भी पढ़िए: अंबाला के पार्क हीलिंग टच अस्पताल में बची दो घंटे की ऑक्सीजन, खतरे में 30 मरीजों की जान
बता दें कि चंडीगढ़ में इस समय पीजीआई, सेक्टर 16, सेक्टर 32 और सेक्टर 48 के सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों इलाज किया जा रहा है, लेकिन मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. चंडीगढ़ पीजीआई में चंडीगढ़ के अलावा हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के मरीज भी लगातार आ रहे हैं, जिससे चंडीगढ़ पीजीआई में बेडों की संख्या फुल हो चुकी है. अन्य अस्पतालों में भी बेडों की यही स्थिति है. ऐसे में यूनिवर्सिटी में 100 बेड का अस्पताल बनने से मरीजों को बेड मिल पाएगा और उनका सही तरीके से इलाज भी हो पाएगा.