चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बच्चों को सुबह पढ़ाई के लिए उठाने के लिए धार्मिक स्थानों से (announcement from religious places in Haryana) अनाउंसमेंट करने के फैसले को सही बताया है. चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन के बाद उन्होंने कहा कि बच्चों को सुबह 5 बजे उठाने से कोई डिस्टरबेंस (Haryana to wake up children to study) नहीं होगी. यह सिर्फ उनको प्रोत्साहन और प्रेरणा देने के लिए किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार का मानना है कि समाज के काम में समाज का सहयोग लेना चाहिए. जिससे समाज को ज्यादा फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि बच्चों के योग करने से उनके स्वास्थ्य को भी फायदा होगा. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस के उन आरोपों को भी खारिज कर दिया. जिसमें कांग्रेस ने बीजेपी पर भारत जोड़ो यात्रा से डरने के आरोप लगाए थे.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की यात्रा से बीजेपी को डरने (Kanwarpal Gurjar on congress bharat jodo yatra) की जरूरत नहीं है. जनता को राहुल गांधी की यात्रा में जनता की कोई रुचि नही है. सिर्फ कार्यकर्ता ही यात्रा में एकत्रित हुए थे. रैली से पहले बिजली काटे जाने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार की कोई गलत मंशा नहीं है. सरकार ने सिर्फ एहतियात के तौर पर बिजली बंद की थी. ताकि कोई हादसा ना हो जाए क्योंकि रैली के दौरान कार्यकर्ता झंडे और गाड़ी के ऊपर बैठकर आए थे.
ये भी पढ़ें: नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही हरियाणा सरकार: CM मनोहर लाल
वहीं, उन्होने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का कोई असर नहीं है. आम जनता को पता भी नहीं है कि ये यात्रा है क्या कोई बड़ी सफलता ये यात्रा नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस के समय में सड़कें ज्यादा खराब थी. बीजेपी ने सड़कों को सुधारने का काम शुरू किया है जिसके लिए 25-25 करोड़ रुपये हर विधानसभा क्षेत्र के लिए सरकार की तरफ से घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में जहरीली एवं नकली शराब पीने से साल 2016 से 2022 तक 36 लोगों की मौत: गृह मंत्री अनिल विज