करनाल: लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश भर के किसान कल करनाल में जुटेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) के आह्वान पर अनाज मंडी में महापंचायत का आयोजन किया (Kisan Mahapanchayat Karnal) जाएगा. किसानों के मुताबिक वो महापंचायत के बाद करनाल लघु सचिवालय (Karnal Mini Secretariat) का अनिश्चितकाल के लिए घेराव करेंगे. किसानों के इस कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है.
महापंचायत के दौरान कोई अनहोनी ना हो, इसलिए प्रशासन ने जिले में धारा-144 लागू कर दी है. इसके अलावा आज रात से जिले की इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी जाएगी. इसपर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij on Kisan Mahapanchayat) ने कहा कि देश में प्रजातांत्रिक व्यवस्था है और यहां पर सभी को अपनी बात कहने का हक है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने का अधिकार सभी को है. किसान अगर कोई पंचायत कर रहे हैं, तो वो कर सकते हैं, लेकिन उनको शांति व्यवस्था बनाए रखी होगी.
अनिल विज ने कहा कि किसानों का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए. किसान नेताओं पर भी जिम्मेदारी है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से अपना कार्यक्रम करें. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सारे इंतजाम किए हुए हैं. लोगों की सुविधाओं के लिए रास्तों को भी डायवर्ट किया गया है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
इसके साथ ही एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप गिल को उन्होंने आदेश दिए हैं कि वो खुद वहां पर मौजूद रहे और सारी की सारी स्थिति पर नजर बनाए रखें, ताकि जो किसानों का महापंचायत का कार्यक्रम है. वो शांतिपूर्ण हो. इंटरनेट सेवाएं बंद करने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि इसकी आड़ में कुछ शरारती तत्व फायदा ना उठाएं, इसलिए ये कदम उठाया गया है, क्योंकि ऐसे मौकों पर शरारती तत्व अफवाह भी फैलाते हैं. जिसकी वजह से इस तरह का कदम उठाया गया है.