चंडीगढ़: हरियाणा के तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज ने जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (फरीदाबाद) द्वारा आयोजित दो दिवसीय 'ऑनलाइन ग्लोबल एचआर कॉन्क्लेव' के उद्घाटन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के नाम अपने संदेश में कहा कि कोरोना महामारी के कारण अनिश्चिता और भविष्य को लेकर दुविधा का वातावरण जरूर है, लेकिन ये समय जल्द ही गुजर जाएगा और अच्छा समय आएगा.
उन्होंने कहा कि कठिन समय हमें खुद को परखने का अवसर देता है, इसलिए युवा वर्ग को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए इस समय का सदुपयोग करना चाहिए. विज ने एचआर कॉन्क्लेव के आयोजन को विश्वविद्यालय की सराहनीय पहल बताया.
ये भी पढ़ें- कोरोना के चलते हरियाणा विधानसभा में होने वाली भर्तियां रद्द
विज ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को इंडस्ट्री से जुड़ने और सीखने का अवसर देते हैं. इस अवसर पर कुलपति प्रो. दिनेश कुमार, रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक महेंद्र कुमार गुप्ता, आईबीएफ आटोमेटिव प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुदामा मैत्रा, एक्सपोनर टेक्नीक के प्रबंध निदेशक मंदीप सचदेवा उपस्थित थे.