चंडीगढ़ः प्रदेश में बढ़ते नशे की रोकथाम को लेकर हरियाणा का गृह विभाग गंभीर दिखाई दे रहा है. विभाग के मुख्य एजेंडे में नशे की सप्लाई को तोड़ना और हर जिले में डी एडिक्शन सेंटर खोलना सबसे पहले नंबर पर हैं. ये दावा प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने किया है.
स्वास्थ्य विभाग को आदेश जारी
लगातार बढ़ते नशे को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में काफी जगहों से नशे की शिकायत मिल रही है और ये मेरे एजेंडे में पहले नंबर है कि नशे को प्रदेश से बिल्कुल ही खत्म करना है.
उन्होंने बताया कि इस पर काम भी चल रहा है. लेकिन रिजल्ट निकलने में कुछ समय लगेगा, क्योंकि इसकी जड़ें बहुत ही गहरी है. गृह मंत्री विज ने कहा कि जो ड्रग्स के आदी हो गए हैं, उनके लिए हर जिले में डी एडिक्शन सेंटर खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग को आदेश जारी कर दिया गया है.
ड्रग माफियाओं को पकड़ा जाएगा
नशे को रोकने के लिए उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगाने के लिए नशे की सप्लाई चेन को तोड़ना होगा. विज ने कहा कि हमारा काम सप्लाई चेन को तोड़ना है. जहां से माफिया शुरू हो रहा है वहां तक पहुंचना. चाहे वो विदेश में ही क्यों ना बैठा हो. उन्होंने कहा कि ड्रग माफिया को पकड़ना और उसको सजा दिलवाना ये हमारा मुख्य काम है, इसके लिए स्टडी शुरू की जा चुकी है और आगे इसके परिणाम भी देखे जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में हनी ट्रैप मामलाः हरियाणा के 2 लोग गिरफ्तार, आपत्तिजनक वीडियो बना मांगे थे 5 लाख