नई दिल्ली/चंडीगढ़ः तिहाड़ जेल में बंद अजय चौटाला 14 दिन की फरलो पर बाहर आ गए हैं. जेल से बाहर आकर उन्होंने बताया कि वो दुष्यंत चौटाला के शपथ ग्रहण समारोह में जाने वाले हैं. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर अजय चौटाला ने कहा कि उन्होंने ही दुष्यंत चौटाला को बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए कहा था. अजय चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद हैं.
अजय चौटाला को 2 हफ्ते की फरलो
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. तिहाड़ जेल प्रशासन ने उन्हें 2 हफ्ते की फरलो दे दी है. अजय चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी करार दिए गए हैं और तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं. जेल से बाहर आए अजय चौटाला ने कहा कि वे चंडीगढ़ में होने वाले नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. उनके बेटे दुष्यंत चौटाला आज उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
आज दुष्यंत लेंगे शपथ
बता दें कि हरियाणा में बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि हमने सरकार बनाने का दावा किया और राज्यपाल ने प्रस्ताव स्वीकार कर रविवार को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. दुष्यंत चौटाला शुक्रवार की दोपहर अपने पिता से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे थे. बाद में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगे की रणनीति का खुलासा किया.
ये भी पढ़ेंः नई सरकार का शपथ ग्रहण आज, मनोहर लाल सीएम, दुष्यंत बनेंगे डिप्टी सीएम
इनेलो का स्वागत है- अजय चौटाला
इनेलो और जेजेपी के एक होने के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि परिवार में बिखराव से कभी कोई फायदा नहीं होता है. अगर आज भी वो हमारे साथ आते हैं तो उनका स्वागत है. अजय चौटाला ने कहा कि दोनों के अलग होने से प्रदेश की जनता को भी नुकसान झेलना पड़ा है. ओपी चौटाला को लेकर अजय चौटाला ने कहा कि वो हमारे बड़े हैं पहले उन्होंने जो फैसला लिया वो गलत था, लेकिन अगर आज भी वो हमारे साथ आते हैं तो हमें खुशी होगी और परिवार का भी भला हो जाएगा.
जेबीटी घोटाले में हैं दोषी
अजय चौटाला हरियाणा में जूनियर बेसिक ट्रेंड टीचर (जेबीटी) टीचर भर्ती घोटाला मामले में जेल गए. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला को सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने 2013 में 10-10 साल की सजा सुनाई थी. इस घोटाले में कुल 55 लोगों को कोर्ट ने दोषी करार दिया था.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा कैबिनेट में इन जाट चेहरों को मिल सकती है तवज्जो, संदीप सिंह को भी मंत्रालय संभव