ETV Bharat / state

हरियाणा में हवा का 'विषकाल', 7 जिलों में 5वीं तक स्कूल बंद, गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले डीजल के भारी वाहनों पर रोक

Air Quality Index in Haryana हरियाणा में एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI) खराब होने के साथ ही कई जिलों में बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ने लगा है. हरियाणा में हवा बहुत खराब है. इसे एक तरह से हवा में जहर की स्थिति या हवा का 'विषकाल' माना जा रहा है. ऐसे में हरियाणा शिक्षा विभाग ने स्थिति का आकलन कर स्कूल बंद करने को लेकर एनसीआर के सभी केलक्टर (डीसी) को पत्र लिखा था. प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए हरियाणा के 7 जिलों में प्राइमरी स्कूल बंद किए गए हैं.

Instructions to close primary school Haryana  Air Quality Index in Haryana
हरियाणा में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 6, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 10:31 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के कई जिलों में हवा खराब है. वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. फरीदाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 पहुंच गया है. ये हवा में जहर की स्थिति है. या कहें हवा का 'विषकाल' है. हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में पड़ने वाले ज्यादातर जिलों की हालत लगभग खराब है. प्रदूषण के कारण बड़ों को सांस लेने में परेशानी हो रही है तो बच्चों की स्थिति और भी खराब हो सकती है. इस बीच बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए निदेशालय स्कूल शिक्षा की ओर से स्कूलों को पत्र जारी कर स्थिति का आकलन कर संकूल बंद करने का आदेश जारी किया था. इसी के तहत आज से प्राइमरी स्कूल बंद किए गए हैं.

हरियाणा के इन जिलों में प्राइमरी स्कूलों को किया गया बंद: दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों में इन दिन प्रदूषण से हालत खराब है. हरियाणा के कई जिलों में वायु प्रदूषण को देखते हुए आज यानी, मंगलवार, 7 अगस्त से प्राइमरी स्कूल को बंद करने का आदेश दिया गया है. फरीदाबाद, गुरुग्राम और झज्जर जिले में प्राइमरी स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. बता दें कि हरियाणा में सबसे अधिक फरीदाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्श सबसे खराब है.

Instructions to close primary school Haryana Air Quality Index in Haryana
स्थिति के अनुसार प्राइमरी स्कूल बंद करने को लेकर निर्देश.

गुरुग्राम में प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के आदेश: दिल्ली की तरह गुरुग्राम में भी प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए जिला उपायुक्त निशांत यादव ने प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. आदेशों के तहत सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की ऑफलाइन क्लास नहीं लगेगी. स्कूल प्रबंधन को कहा गया है कि वह बच्चों की ऑनलाइन क्लास लगाएं, ताकि प्रदूषण के दुष्प्रभावों से उन्हें बचाया जा सके. इसके साथ ही दिल्ली में डीजल के भारी वाहनों के प्रवेश बंद करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी गुरुग्राम के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. पुलिस ने कई स्थानों पर रूट डायवर्जन भी किया है.

  • #GurugramBreaking #Grap #Stage4 #NCR #Haryana #Order #CAQM

    बढ़ते प्रदूषण के चलते गुरुग्राम में प्राइमरी तक की कक्षाओं में होगी ऑनलाइन पढ़ाई

    ग्रैप के स्टेज 4 की स्थिति आने पर बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए ज़िला प्रशासन का निर्णय

    ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष… pic.twitter.com/eXzGdQMu2C

    — DIPRO Gurugram (@diprogurugram1) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फरीदाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब: फरीदाबाद में हालत सबसे ज्यादा खराब है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के करीब है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही हैं. प्रदूषण रोकने के लिए यहां पर ग्रैप-4 लागू किया गया है. इसके साथ ही ग्रुप- 1,2,3 के नियम भी लागू रहेंगे. वहीं, भिवानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के करीब, गुरुग्राम में 380 के करीब, सोनीपत में करीब 420, रोहतक में 480 , हिसार में करीब 420 , सिरसा में 280 के करीब, पानीपत में 350 और करनाल में 300 के करीब एयर क्वालिटी इंडेक्स देखने को मिल रहा है.

भिवानी में बंद रहेंगे स्कूल: वायु प्रदूषण को देखते हुए भिवानी के डीसी नरेश नरवाल ने जिले में धारा 144 लागू करने के आदेश दिए हैं. जिलाधीश ने 5वीं क्लास तक के स्कूलों को 11 नवंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. ये आदेश निजी और सरकारी दोनों स्कूलों पर लागू हैं. जिलाधीश के आदेशानुसार जिला में आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ-साथ किड्स प्ले स्कूल भी बंद रहेंगे. इस दौरान स्कूल प्राइमरी कक्षा तक के बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ा सकेंगे.

शिक्षा विभाग ने डीसी को लिखा पत्र: वहीं, शहरों की लगातार बिगड़ी आब-ओ-हवा को देखते हुए डायरेक्टरेट स्कूल एजुकेशन ने भी निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत जिला अधिकारियों पर इस बात का निर्णय छोड़ा गया है कि वह अपने जिले के हालात के मुताबिक प्राइमरी स्कूल तक की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Haryana Parali Pollution Politics: हरियाणा में पराली, पॉल्यूशन और पॉलिटिक्स, 6 जिलों में AQI 300 के पार, आप और सरकार के बीच जंग, क्या कहते हैं जानकार?

स्थिति का आकलन करने के बाद स्कूल बंद या ऑनलाइन करने पर फैसला: निदेशालय स्कूल शिक्षा की तरफ से जिलाधिकारियों को जारी पत्र के मुताबिक सरकार ने निर्णय लिया है कि उपायुक्त, दिल्ली और एनसीआर में गंभीर AQI स्तरों और GRAP 4 के कार्यान्वयन के मद्देनजर अपने संबंधित जिलों में मौजूदा स्थिति का आकलन करेंगे. इसके बाद विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के हित में आवश्यकता अनुसार निजी एवं सरकारी विद्यालयों (प्राथमिक, प्रारंभिक एवं माध्यमिक) में ऑनलाइन मोड में कक्षाएं बंद/आयोजित करने पर निर्णय ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पराली से हो रहे प्रदूषण को लेकर छिड़ी जंग, हरियाणा के कृषि मंत्री ने पंजाब सरकार को घेरा, लिखा- पानी मांगा है, पराली का धुआं नहीं, AAP का पलटवार

चंडीगढ़: हरियाणा के कई जिलों में हवा खराब है. वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. फरीदाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 पहुंच गया है. ये हवा में जहर की स्थिति है. या कहें हवा का 'विषकाल' है. हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में पड़ने वाले ज्यादातर जिलों की हालत लगभग खराब है. प्रदूषण के कारण बड़ों को सांस लेने में परेशानी हो रही है तो बच्चों की स्थिति और भी खराब हो सकती है. इस बीच बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए निदेशालय स्कूल शिक्षा की ओर से स्कूलों को पत्र जारी कर स्थिति का आकलन कर संकूल बंद करने का आदेश जारी किया था. इसी के तहत आज से प्राइमरी स्कूल बंद किए गए हैं.

हरियाणा के इन जिलों में प्राइमरी स्कूलों को किया गया बंद: दिल्ली-एनसीआर के कई शहरों में इन दिन प्रदूषण से हालत खराब है. हरियाणा के कई जिलों में वायु प्रदूषण को देखते हुए आज यानी, मंगलवार, 7 अगस्त से प्राइमरी स्कूल को बंद करने का आदेश दिया गया है. फरीदाबाद, गुरुग्राम और झज्जर जिले में प्राइमरी स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. बता दें कि हरियाणा में सबसे अधिक फरीदाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्श सबसे खराब है.

Instructions to close primary school Haryana Air Quality Index in Haryana
स्थिति के अनुसार प्राइमरी स्कूल बंद करने को लेकर निर्देश.

गुरुग्राम में प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के आदेश: दिल्ली की तरह गुरुग्राम में भी प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए जिला उपायुक्त निशांत यादव ने प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. आदेशों के तहत सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की ऑफलाइन क्लास नहीं लगेगी. स्कूल प्रबंधन को कहा गया है कि वह बच्चों की ऑनलाइन क्लास लगाएं, ताकि प्रदूषण के दुष्प्रभावों से उन्हें बचाया जा सके. इसके साथ ही दिल्ली में डीजल के भारी वाहनों के प्रवेश बंद करने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी गुरुग्राम के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. पुलिस ने कई स्थानों पर रूट डायवर्जन भी किया है.

  • #GurugramBreaking #Grap #Stage4 #NCR #Haryana #Order #CAQM

    बढ़ते प्रदूषण के चलते गुरुग्राम में प्राइमरी तक की कक्षाओं में होगी ऑनलाइन पढ़ाई

    ग्रैप के स्टेज 4 की स्थिति आने पर बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए ज़िला प्रशासन का निर्णय

    ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष… pic.twitter.com/eXzGdQMu2C

    — DIPRO Gurugram (@diprogurugram1) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फरीदाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब: फरीदाबाद में हालत सबसे ज्यादा खराब है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के करीब है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही हैं. प्रदूषण रोकने के लिए यहां पर ग्रैप-4 लागू किया गया है. इसके साथ ही ग्रुप- 1,2,3 के नियम भी लागू रहेंगे. वहीं, भिवानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के करीब, गुरुग्राम में 380 के करीब, सोनीपत में करीब 420, रोहतक में 480 , हिसार में करीब 420 , सिरसा में 280 के करीब, पानीपत में 350 और करनाल में 300 के करीब एयर क्वालिटी इंडेक्स देखने को मिल रहा है.

भिवानी में बंद रहेंगे स्कूल: वायु प्रदूषण को देखते हुए भिवानी के डीसी नरेश नरवाल ने जिले में धारा 144 लागू करने के आदेश दिए हैं. जिलाधीश ने 5वीं क्लास तक के स्कूलों को 11 नवंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. ये आदेश निजी और सरकारी दोनों स्कूलों पर लागू हैं. जिलाधीश के आदेशानुसार जिला में आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ-साथ किड्स प्ले स्कूल भी बंद रहेंगे. इस दौरान स्कूल प्राइमरी कक्षा तक के बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ा सकेंगे.

शिक्षा विभाग ने डीसी को लिखा पत्र: वहीं, शहरों की लगातार बिगड़ी आब-ओ-हवा को देखते हुए डायरेक्टरेट स्कूल एजुकेशन ने भी निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत जिला अधिकारियों पर इस बात का निर्णय छोड़ा गया है कि वह अपने जिले के हालात के मुताबिक प्राइमरी स्कूल तक की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Haryana Parali Pollution Politics: हरियाणा में पराली, पॉल्यूशन और पॉलिटिक्स, 6 जिलों में AQI 300 के पार, आप और सरकार के बीच जंग, क्या कहते हैं जानकार?

स्थिति का आकलन करने के बाद स्कूल बंद या ऑनलाइन करने पर फैसला: निदेशालय स्कूल शिक्षा की तरफ से जिलाधिकारियों को जारी पत्र के मुताबिक सरकार ने निर्णय लिया है कि उपायुक्त, दिल्ली और एनसीआर में गंभीर AQI स्तरों और GRAP 4 के कार्यान्वयन के मद्देनजर अपने संबंधित जिलों में मौजूदा स्थिति का आकलन करेंगे. इसके बाद विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के हित में आवश्यकता अनुसार निजी एवं सरकारी विद्यालयों (प्राथमिक, प्रारंभिक एवं माध्यमिक) में ऑनलाइन मोड में कक्षाएं बंद/आयोजित करने पर निर्णय ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पराली से हो रहे प्रदूषण को लेकर छिड़ी जंग, हरियाणा के कृषि मंत्री ने पंजाब सरकार को घेरा, लिखा- पानी मांगा है, पराली का धुआं नहीं, AAP का पलटवार

Last Updated : Nov 7, 2023, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.