चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन पर पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गुमराह कर किसानों को दिल्ली की तरफ भेज रही है. पंजाब कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए जेपी दलाल ने कहा कि किसान हितेषी होने का पंजाब सरकार ढोंग कर रही हैं.
जेपी दलाल ने कहा कि पंजाब के नागरिकों और पंजाब के किसानों का जितना नुकसान कांग्रेस पार्टी ने किया है और किसी ने नहीं किया. दलाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पहले भिंडरावाला पैदा किया, फिर उग्रवाद लेकर आए, फिर पंजाब के उद्योग को बर्बाद किया और अब पंजाब के किसानों को बर्बाद करना चाहते हैं. जेपी दलाल ने कहा कि पटरियों पर बैठकर ट्रेनें बंद कर दी गई जिससे खाद की आपूर्ति बंद हो गई.
उन्होंने कहा कि आज पंजाब का किसान खाद के चक्कर में हरियाणा में धक्के खा रहा है. कृषि मंत्री ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वो उनसे प्रार्थना करते हैं की केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक कर बातचीत से हल निकालें. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के हित में कोई कदम उठाना होगा तो उसके लिए केंद्रीय कृषि मंत्री सक्षम है.
किसानों के दिल्ली कूच पर कृषि मंत्री ने कहा कि किसान आंदोलन में पंजाब सरकार और पंजाब कांग्रेस की साफ भागीदारी दिखा सकते हैं. पंजाब सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए किसानों को गुमराह कर रही हैं. जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा के बहुत कम किसान इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं. जो भ्रान्ति कांग्रेस ने चलाई थी अब हरियाणा का किसान समझ चुका है, किसानों को कांग्रेस ने झूठ कहा था कि मंडी समाप्त हो जाएंगी, एमएसपी नहीं दी जाएगी जबकि हरियाणा में जो खरीद हुई है सभी एमएसपी पर हुई है और सीधे पेमेंट किसानों के खातों में गई है. हरियाणा का किसान मोदी जी के फैसलों का समर्थन करता है.
ये भी पढ़िए: खुले मन से सरकार किसानों से करे बात नहीं तो आंदोलन रहेगा जारीः योगेंद्र यादव
इससे पहले जेपी दलाल ने कहा कि किसान भाइयों का धन्यवाद करते हैं कि सभी ने संयम बनाए रखा और प्रशासन ने भी संयम का परिचय दिया आंदोलन के दौरान किसी तरह की बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई.
कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से किसानो को बातचीत की अपील की जा रही. जेपी दलाल ने कहा कि बातचीत के रास्ते हमेशा खुले रहते हैं किसी भी समस्या का हल सड़क पर नहीं हो सकता बल्कि बातचीत के माध्यम से ही होगा.