ETV Bharat / state

खनन माफिया पूरे प्रदेश में सरकार के संरक्षण में कर रहा है काम- अभय चौटाला - भिवानी डाडम हादसा

भिवानी में हुए हादसे को लेकर इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Chautala) ने सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की है.

Abhay Chautala
Abhay Chautala
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 4:54 PM IST

चंडीगढ़: भिवानी के डाडम क्षेत्र में हुए हादसे (landslide in bhiwani) को लेकर विपक्षी नेता लगातार सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. अब इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Chautala) ने कहा कि भिवानी जिले के डाडम पहाड़ में खनन के दौरान हादसे में हुई मौतों की जिम्मेदार भाजप-जजपा गठबंधन सरकार है. खनन माफिया पूरे प्रदेश में खट्टर सरकार के संरक्षण में काम कर रहा है. पूरे प्रदेश में खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है.

चौटाला ने कहा कि भिवानी से भाजपा के सांसद ने स्वयं खनन ठेकेदारों पर अवैध खनन और गुंडागर्दी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. जिससे यह सिद्ध होता है कि खनन माफियाओं को भाजपा गठबंधन सरकार का संरक्षण प्राप्त है. खनन के इस खेल में खनन माफिया और सरकार में बैठे लोग हजारों करोड़ रुपए डकार गए हैंं. अवैध खनन कर डाडम पहाड़ को खोद कर पाताल से मिला दिया गया है. अवैध खनन के दौरान पहले भी कई हादसे हुए हैं जिसमें लोगों की जानें जा चुकी है, लेकिन फिर भी अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी है.

ये भी पढ़ें- भिवानी डाडम हादसा: कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार

डाडम पहाड़ हादसे की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई द्वारा करवाने की मांग करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि तुरंत प्रभाव से पूरे प्रदेश में अवैध खनन बंद करवाए जाएं. उन्होंने कहा कि विधानसभा में वह पहले भी कई बार अवैध खनन का मुद्दा उठा चुके हैं, लेकिन खट्टर सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. उन्होंने कहा कि माइनिंग विभाग के डायरेक्टर जनरल को भी तुरंत प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए क्योंकि वो हादसे से चार दिन पहले ही डाडम पहाड़ का निरीक्षण करके गए थे और उन्होंने ही माइनिंग करने की इजाजत दी थी. साथ ही हादसे की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई द्वारा की जाए. इसके अलावा मृतकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए की राशि दी जाए.

ये भी पढ़ें- भिवानी डाडम हादसा: शवों के मिलने का सिलसिला जारी, अबतक 5 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

गौरतलब होगा कि भिवानी जिले के तोशाम विधानसभा क्षेत्र के तहत डाडम गांव खनन कार्यों (dadam mining zone) के लिए जाना जाता है. शनिवार सुबह खनन कार्य के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक से दरक गया, जिसके चलते वहां खड़ी आधा दर्जन के करीब पोपलैंड मशीनें और डंफर दब गए. इसके साथ ही लगभग पांच से दस से लोगों के दबे होने की खबर थी. जिसके बाद प्रशासन राहत बचाव के कार्य में जुट गया. अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, दो लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कुछ और लोगों के दबे होने की आंशका जताई जा रही है. वहीं राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: भिवानी के डाडम क्षेत्र में हुए हादसे (landslide in bhiwani) को लेकर विपक्षी नेता लगातार सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. अब इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Chautala) ने कहा कि भिवानी जिले के डाडम पहाड़ में खनन के दौरान हादसे में हुई मौतों की जिम्मेदार भाजप-जजपा गठबंधन सरकार है. खनन माफिया पूरे प्रदेश में खट्टर सरकार के संरक्षण में काम कर रहा है. पूरे प्रदेश में खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है.

चौटाला ने कहा कि भिवानी से भाजपा के सांसद ने स्वयं खनन ठेकेदारों पर अवैध खनन और गुंडागर्दी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. जिससे यह सिद्ध होता है कि खनन माफियाओं को भाजपा गठबंधन सरकार का संरक्षण प्राप्त है. खनन के इस खेल में खनन माफिया और सरकार में बैठे लोग हजारों करोड़ रुपए डकार गए हैंं. अवैध खनन कर डाडम पहाड़ को खोद कर पाताल से मिला दिया गया है. अवैध खनन के दौरान पहले भी कई हादसे हुए हैं जिसमें लोगों की जानें जा चुकी है, लेकिन फिर भी अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी है.

ये भी पढ़ें- भिवानी डाडम हादसा: कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार

डाडम पहाड़ हादसे की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई द्वारा करवाने की मांग करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि तुरंत प्रभाव से पूरे प्रदेश में अवैध खनन बंद करवाए जाएं. उन्होंने कहा कि विधानसभा में वह पहले भी कई बार अवैध खनन का मुद्दा उठा चुके हैं, लेकिन खट्टर सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. उन्होंने कहा कि माइनिंग विभाग के डायरेक्टर जनरल को भी तुरंत प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए क्योंकि वो हादसे से चार दिन पहले ही डाडम पहाड़ का निरीक्षण करके गए थे और उन्होंने ही माइनिंग करने की इजाजत दी थी. साथ ही हादसे की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई द्वारा की जाए. इसके अलावा मृतकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए की राशि दी जाए.

ये भी पढ़ें- भिवानी डाडम हादसा: शवों के मिलने का सिलसिला जारी, अबतक 5 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

गौरतलब होगा कि भिवानी जिले के तोशाम विधानसभा क्षेत्र के तहत डाडम गांव खनन कार्यों (dadam mining zone) के लिए जाना जाता है. शनिवार सुबह खनन कार्य के दौरान पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक से दरक गया, जिसके चलते वहां खड़ी आधा दर्जन के करीब पोपलैंड मशीनें और डंफर दब गए. इसके साथ ही लगभग पांच से दस से लोगों के दबे होने की खबर थी. जिसके बाद प्रशासन राहत बचाव के कार्य में जुट गया. अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, दो लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कुछ और लोगों के दबे होने की आंशका जताई जा रही है. वहीं राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.