चंडीगढ़: सेक्टर 22 के कम्युनिटी सेंटर में मन की बात का कार्यक्रम न होने देने को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता को चंडीगढ़ पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, सभी कार्यकर्ताओं को रिहा भी कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के पार्षद दमनप्रीत सिंह को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनकी यह गिरफ्तारी कम्युनिटी सेंटर में मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण को लेकर हुई. हालांकि कार्यक्रम की समाप्ति के बाद दमनप्रीत सिंह को पुलिस ने रिहा भी कर दिया.
उनके समर्थन में आप के पूर्व अध्यक्ष प्रेम गर्ग, पार्षद तरुणा मेहता, आप पार्षद प्रेम लता और आप नेता यादविंदर मेहता भी सेक्टर 17 पुलिस स्टेशन पहुंचे और पुलिस की इस कार्रवाई पर खेद जताया. दमनप्रीत सिंह ने कहा कि नगर निगम के किसी भी कम्युनिटी सेंटर में किसी भी तरह के राजनीतिक कार्यक्रम पर पूरी तरह से पाबंदी है. कोई भी पोलिटिकल पार्टी इन कंम्यूनिटी सेंटर्स में राजनीति से जुड़े कार्यक्रम नही कर सकती. तो फिर भाजपा ने शहर के सभी कम्युनिटी सेंटर में नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण कैसे करवाया.
ये भी पढ़ें: सांसद सुनीता दुग्गल का विवादित बयान, पंजाब के सीएम भगवंत मान को कहा नशेड़ी
भाजपा सीधे तौर पर सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। हालांकि राजभवन भी संवैधानिक पद के अंतर्गत आते हैं। राज्यपाल महोदय किसी पार्टी विशेष के न होकर राज्य की जनता के होते हैं. पंजाब और हरियाणा के राजभवनों में इस कार्यक्रम को दिखाया गया. ऐसे धक्के से जनता को बुला कर भाजपा ऐसे कार्यक्रम को करवाती है और हिस्टोरिकल इवेंट होने की ढींगे हांकती है. दमनप्रीत सिंह ने कहा कि शहर की जनता भाजपा के ऐसे ढकोसलों को देख देख कर ऊब चुकी है. जिसका जवाब शहर की जनता आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों में देगी. भले ही हमें रिहा कर दिया गया है. लेकिन केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.