ETV Bharat / state

बिजली के मुद्दे पर पंचकूला में आम आदमी पार्टी का आंदोलन, हरियाणा में कितना होगा असर?

हरियाणा में आम आदमी पार्टी बिजली आंदोलन की शुरुआत करेगी. इसकी शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंचकूला से करेंगे. बड़ा सवाल ये है कि इस आंदोलन से आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर क्या हरियाणा में भी सत्ता हासिल करने में कामयाब रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 8:14 AM IST

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी आज पंचकूला में बिजली के मुद्दे पर आंदोलन करेगी. इसकी शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंचकूला से करेंगे. इसके लिए पार्टी ने पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में कार्यक्रम रखा है. आप पार्टी ने बिजली के मुद्दे पर गांव-गांव तक जाने की तैयारी की है. माना जा रहा है कि बिजली को मुद्दा बनाकर आम आदमी पार्टी हरियाणा में सत्ता पर काबिज होने का प्लान बना रही है.

ये भी पढ़ें- Clerks Strike in Haryana: AAP ने लिपिकों के प्रदर्शन को किया समर्थन, रविवार को पंचकूला आयेंगे अरविंद केजरीवाल

आप पार्टी के नेताओं की राय: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कमी चल रही है. ज्यादातर गावों में 7-7 घंटे बिजली के कट लग रहे हैं. इसको देखते हुए आम आदमी पार्टी हरियाणा में बिजली आंदोलन करने जा रही है. पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा में बिजली की किल्लत के चलते किसान परेशान हैं. ये सब सरकार की नाकामी है. पंजाब में धान की बिजाई के लिए बिजली की कोई कमी नहीं है. वहां लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिल रही है.

  • आज हरियाणा में महंगी बिजली और लम्बे पॉवर कट की समस्या से हर वर्ग परेशान हैI इसलिए दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी और पंजाब के लोकप्रिय मुख्यमंत्री सरदार @BhagwantMann जी 9 जुलाई को इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम, पंचकुला से "बिजली आन्दोलन" की शुरुआत करेंगेI pic.twitter.com/HUYC0gghAp

    — Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) July 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिजली मंत्री का आप पार्टी पर तंज: आम आदमी पार्टी के बिजली आंदोलन पर हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन में की अनुमति दी गई है. बीपीएल परिवार, जो बिजली के बिल नहीं भर सकते थे, उन बीपीएल परिवारों का सरचार्ज बिल माफ कर दिया गया है. सिर्फ जो बेसिक अमाउंट है. वही भरना होगा. वो भी किस्तों में भरने की रियायत दी गई है. अवैध कॉलोनी में बिजली के कनेक्शन नहीं दिए जाते थे, फिर वो बिजली की चोरियां करते थे. अब इन कॉलोनी को भी बिजली के कनेक्शन दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- AAP का मिशन 2024: केजरीवाल आज जींद से करेंगे तिरंगा यात्रा की शुरुआत, जानिए हरियाणा में 'आप' का कितना जनाधार

बिजली मंत्री ने कहा कि हरियाणा में बिजली की कोई किल्लत नहीं है. उन्होंने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हैरानी की बात है कि आम आदमी पार्टी बिजली की मुहिम हरियाणा में चलाने की बात कर रही है. हमारे प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिलती है. पंजाब के दफ्तर भी सुबह साढ़े सात से 2 बजे तक खुलते हैं, क्योंकि 2 बजे के बाद बिजली की कंसम्पशन पीक पर होती है, इसलिए उन्होंने 2 बजे के बाद दफ्तर बंद कर दिए. बिजली के मामले में हम पूरे देश में नंबर 2 पर हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बिजली की मुहिम लेकर गुजरात और हिमाचल गए थे, लोगों ने एक वोट भी नहीं दिया.

  • आप का नारा है "नो कट,नो बिल"

    महंगी बिजली और लम्बे-लम्बें पॉवर कट के खिलाफ हरियाणा की जनता की आवाज़ उठाने के लिए दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी और पंजाब के हरमन प्यारे मुख्यमंत्री सरदार @BhagwantMann जी 9 जुलाई को पंचकुला में "बिजली संवाद" करने आ रहे हैं। pic.twitter.com/XGOuKVBAxZ

    — Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस पार्टी की क्या है इस पर राय? आप पार्टी के बिजली आंदोलन पर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता केवल ढींगरा ने कहा कि 2005 से पहले प्रदेश में करीब 1400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था, जबकि 2005 से 2014 तक जब प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो, उन्होंने 10000 मेगावाट के प्लांट प्रदेश में लगा दिए थे. हरियाणा की जरूरत 8000 मेगावाट की है और हुड्डा सरकार के वक्त ही हरियाणा में 10000 मेगावाट के प्लांट लगा दिए गए थे. भले ही आज कुछ प्लांट वर्तमान सरकार में बंद हो गए हों, लेकिन हरियाणा में बिजली बड़ा मुद्दा नहीं है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में शुरू हुआ 2024 का चुनावी शोर, जनता के दरबार में सभी दल झोंक रहे ताकत

उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी को हरियाणा में किसी मुद्दे पर बात करनी है, तो वो एसवाईएल के मुद्दे पर बात करें. पंजाब के मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक हरियाणा को एसवाईएल का पानी दें. उन्होंने कहा कि हरियाणा को पानी की ज्यादा जरूरत है. आम आदमी पार्टी इसकी बात करें. आम आदमी पार्टी की सरकार बिजली की बात कर रही है. भले ही आप पार्टी की सरकार पंजाब में 300 यूनिट बिजली फ्री दे रही हो, बावजूद इसके पंजाब में बड़े स्तर पर बिजली के कट लगते हैं और साथ ही उद्योगों को भी बिजली नहीं मिल पा रही है.

क्या कहते हैं राजनीतिक मामलों के जानकार? आम आदमी पार्टी के हरियाणा में बिजली आंदोलन शुरू करने के मुद्दे पर राजनीतिक मामलों के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर सुरेंद्र धीमान ने कहा कि आम आदमी पार्टी मुफ्त बिजली के अपने एजेंडे को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए ये मुहिम चलाती हुई दिखाई दे रही है. आम आदमी पार्टी के बिजली आंदोलन का स्वरूप क्या होगा. ये तो बाद में पता चलेगा. लगता है कि आम आदमी पार्टी अपने मुफ्त बिजली के प्लान को लोगों तक पहुंचाने के लिए ये आंदोलन शुरू कर रही है. ये सीधे तौर पर आम जनता से जुड़ा मुद्दा है, जिस को आधार बनाकर आम आदमी पार्टी प्रदेश की सियासत में अपने वोट बैंक को मजबूत करने की लिए कोशिश करेगी.

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी आज पंचकूला में बिजली के मुद्दे पर आंदोलन करेगी. इसकी शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंचकूला से करेंगे. इसके लिए पार्टी ने पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में कार्यक्रम रखा है. आप पार्टी ने बिजली के मुद्दे पर गांव-गांव तक जाने की तैयारी की है. माना जा रहा है कि बिजली को मुद्दा बनाकर आम आदमी पार्टी हरियाणा में सत्ता पर काबिज होने का प्लान बना रही है.

ये भी पढ़ें- Clerks Strike in Haryana: AAP ने लिपिकों के प्रदर्शन को किया समर्थन, रविवार को पंचकूला आयेंगे अरविंद केजरीवाल

आप पार्टी के नेताओं की राय: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कमी चल रही है. ज्यादातर गावों में 7-7 घंटे बिजली के कट लग रहे हैं. इसको देखते हुए आम आदमी पार्टी हरियाणा में बिजली आंदोलन करने जा रही है. पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा में बिजली की किल्लत के चलते किसान परेशान हैं. ये सब सरकार की नाकामी है. पंजाब में धान की बिजाई के लिए बिजली की कोई कमी नहीं है. वहां लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिल रही है.

  • आज हरियाणा में महंगी बिजली और लम्बे पॉवर कट की समस्या से हर वर्ग परेशान हैI इसलिए दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी और पंजाब के लोकप्रिय मुख्यमंत्री सरदार @BhagwantMann जी 9 जुलाई को इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम, पंचकुला से "बिजली आन्दोलन" की शुरुआत करेंगेI pic.twitter.com/HUYC0gghAp

    — Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) July 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिजली मंत्री का आप पार्टी पर तंज: आम आदमी पार्टी के बिजली आंदोलन पर हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन में की अनुमति दी गई है. बीपीएल परिवार, जो बिजली के बिल नहीं भर सकते थे, उन बीपीएल परिवारों का सरचार्ज बिल माफ कर दिया गया है. सिर्फ जो बेसिक अमाउंट है. वही भरना होगा. वो भी किस्तों में भरने की रियायत दी गई है. अवैध कॉलोनी में बिजली के कनेक्शन नहीं दिए जाते थे, फिर वो बिजली की चोरियां करते थे. अब इन कॉलोनी को भी बिजली के कनेक्शन दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- AAP का मिशन 2024: केजरीवाल आज जींद से करेंगे तिरंगा यात्रा की शुरुआत, जानिए हरियाणा में 'आप' का कितना जनाधार

बिजली मंत्री ने कहा कि हरियाणा में बिजली की कोई किल्लत नहीं है. उन्होंने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हैरानी की बात है कि आम आदमी पार्टी बिजली की मुहिम हरियाणा में चलाने की बात कर रही है. हमारे प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिलती है. पंजाब के दफ्तर भी सुबह साढ़े सात से 2 बजे तक खुलते हैं, क्योंकि 2 बजे के बाद बिजली की कंसम्पशन पीक पर होती है, इसलिए उन्होंने 2 बजे के बाद दफ्तर बंद कर दिए. बिजली के मामले में हम पूरे देश में नंबर 2 पर हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बिजली की मुहिम लेकर गुजरात और हिमाचल गए थे, लोगों ने एक वोट भी नहीं दिया.

  • आप का नारा है "नो कट,नो बिल"

    महंगी बिजली और लम्बे-लम्बें पॉवर कट के खिलाफ हरियाणा की जनता की आवाज़ उठाने के लिए दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी और पंजाब के हरमन प्यारे मुख्यमंत्री सरदार @BhagwantMann जी 9 जुलाई को पंचकुला में "बिजली संवाद" करने आ रहे हैं। pic.twitter.com/XGOuKVBAxZ

    — Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस पार्टी की क्या है इस पर राय? आप पार्टी के बिजली आंदोलन पर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता केवल ढींगरा ने कहा कि 2005 से पहले प्रदेश में करीब 1400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था, जबकि 2005 से 2014 तक जब प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो, उन्होंने 10000 मेगावाट के प्लांट प्रदेश में लगा दिए थे. हरियाणा की जरूरत 8000 मेगावाट की है और हुड्डा सरकार के वक्त ही हरियाणा में 10000 मेगावाट के प्लांट लगा दिए गए थे. भले ही आज कुछ प्लांट वर्तमान सरकार में बंद हो गए हों, लेकिन हरियाणा में बिजली बड़ा मुद्दा नहीं है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में शुरू हुआ 2024 का चुनावी शोर, जनता के दरबार में सभी दल झोंक रहे ताकत

उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी को हरियाणा में किसी मुद्दे पर बात करनी है, तो वो एसवाईएल के मुद्दे पर बात करें. पंजाब के मुख्यमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक हरियाणा को एसवाईएल का पानी दें. उन्होंने कहा कि हरियाणा को पानी की ज्यादा जरूरत है. आम आदमी पार्टी इसकी बात करें. आम आदमी पार्टी की सरकार बिजली की बात कर रही है. भले ही आप पार्टी की सरकार पंजाब में 300 यूनिट बिजली फ्री दे रही हो, बावजूद इसके पंजाब में बड़े स्तर पर बिजली के कट लगते हैं और साथ ही उद्योगों को भी बिजली नहीं मिल पा रही है.

क्या कहते हैं राजनीतिक मामलों के जानकार? आम आदमी पार्टी के हरियाणा में बिजली आंदोलन शुरू करने के मुद्दे पर राजनीतिक मामलों के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर सुरेंद्र धीमान ने कहा कि आम आदमी पार्टी मुफ्त बिजली के अपने एजेंडे को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए ये मुहिम चलाती हुई दिखाई दे रही है. आम आदमी पार्टी के बिजली आंदोलन का स्वरूप क्या होगा. ये तो बाद में पता चलेगा. लगता है कि आम आदमी पार्टी अपने मुफ्त बिजली के प्लान को लोगों तक पहुंचाने के लिए ये आंदोलन शुरू कर रही है. ये सीधे तौर पर आम जनता से जुड़ा मुद्दा है, जिस को आधार बनाकर आम आदमी पार्टी प्रदेश की सियासत में अपने वोट बैंक को मजबूत करने की लिए कोशिश करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.