चंडीगढ़: चंडीगढ़ स्थित जीरी मंडी से सटे जंगल में एक लाश बरामद हुई है. पुलिस के अनुसार बीते बुधवार करीब दोपहर 12 बजे एक राहगीर ने सूचना दी कि जीरी मंडी के जंगल के पास एक लाश पड़ी हुई है. जिसके पास कुछ इंजेक्शन भी पड़े मिले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने अपनी टीम को जंगल को ओर रवाना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंडीगढ़ के नागरिक अपस्ताल में पहुंचा दिया.
नहीं हुई मृतक की पहचान
पुलिस का कहना है कि मृतक को देख लगता है कि उसकी उम्र 40 से 45 साल के बीच है. तलाशी के दौरान मृतक के पास से कुछ भी ऐसा नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके. जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच और कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:आज से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बने दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश