चंडीगढ़: गुरुवार को चंडीगढ़ में 801 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 8 मरीजों की मौत भी हुई है. चंडीगढ़ में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 465 पहुंच गया है.
इसके अलावा गुरुवार को 435 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है. वहीं चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6652 हो गई है.चंडीगढ़ में अभी तक 401411 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है, जिनमें से 358403 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
ये भी पढ़िए: पहले बेड के लिए अस्पतालों के काटे चक्कर, अब शव के इंतजार में मोर्चरी के बाहर बैठे परिजन
शहर में अभी तक 41923 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 34806 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी तक 1085 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 3821 टेस्ट किए गए हैं, जबकि 68 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.