चंडीगढ़: चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है, बुधवार को शहर में कोरोना पॉजिटिव 14 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 776 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. अब तक कोरोना से शहर में 599 लोगों की मौत हो चुकी है और चंडीगढ़ में वर्तमान में 8,528 एक्टिव केस हैं. ताजा मामलों में 429 पुरुष और 347 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में नए संक्रमितों से ठीक होने वाले कोरोना मरीज ज्यादा, रिकवरी रेट भी बढ़ा
अब तक 52,633 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 3,442 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. 859 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक 43,506 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.
प्राइवेट अस्पतालों में खाली पड़े कोविड बेड
- ईडन हॉस्पिटल- 2 बेड
- सिटी हॉस्पिटल- 0 बेड
- लैंडमार्क हॉस्पिटल- 3 बेड
- मुकुट हॉस्पिटल- 1 बेड
- हीलिंग हॉस्पिटल- 0 बेड
- संतोख हॉस्पिटल- 0 बेड
- केयर पार्टनर- 3 बेड
ये भी पढ़ें: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बैठक में बोले अनिल विज, 'प्रदेश में बन रही ऑक्सीजन पर हो सिर्फ हरियाणा का हक'
वहीं, चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव केस 8 हजार के पार चले गए हैं और इस समय 8,528 कोरोना एक्टिव मरीजों का होम आइसोलेशन या अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग अब तक 4,47,896 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है जिसमें से 3,94,118 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 80 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और इनकी जांच रिपोर्ट वीरवार देर शाम तक आएगी.