चंडीगढ़: शनिवार को फिर चंडीगढ़ में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. एक दिन में सबसे ज्यादा 24 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. नए मामलों में 8 मरीज सेक्टर 24 के रहने वाले एक ही परिवार से हैं. इसके अलावा एक और महिला पॉजिटिव मिली, जिसके परिवार की जांच करने पर 12 सदस्य उस परिवार में भी पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि उसके संपर्क में आने वाले दो अन्य लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
पंजाब से चंडीगढ़ आई थी महिला
जानकारी के मुताबिक यह महिला पंजाब के मुबारकपुर की रहने वाली है जो मौली जागरण में अपनी बेटी के घर आई थी. यहां पर तबीयत बिगड़ने पर उसे पंचकूला सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल में दिखाया गया. वह उसी दिन घर वापस आ गई. हालात में सुधार ना होने के बाद वह इलाज के लिए जीएमसीएच सेक्टर-32 गई. जहां पर उसका कोरोना का टेस्ट किया गया और पॉजिटिव पाई गई.
महिला कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसके परिवार के सभी 19 सदस्यों का टेस्ट किया गया. जिनमें से 12 लोग पॉजिटिव पाए गए , जबकि 7 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस महिला के संपर्क में दो अन्य लोग भी आए थे, उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
400 पार हुआ कोरोना संक्रमण का आकड़ा
इन मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 400 पार गया है. चंडीगढ़ में अब कुल मरीजों की संख्या 404 हो गई है, जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 82 तक पहुंच चुकी है. शहर में कोरोना की वजह से 6 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- चीन के पास सामान की वैरायटी ज्यादा और सस्ती, इम्पोर्ट करना मजबूरी- उद्योगपति