चंडीगढ़: प्रदेश में हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार को हरियाणा एक दिन में 2135 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 698 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद से 468, हिसार 157, रोहतक 104, सोनीपत 76, अंबाला 99, रेवाड़ी 80, पानीपत 49, करनाल 44 और कुरूक्षेत्र 45 आए हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 20400 हो गई है.
नए मरीजों के मिलने के बाद हरियाणा के रिकवरी रेट में गिरावट आई है. शुक्रवार को 2484 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 770 फरीदाबाद से हैं. वहीं गुरुग्राम 669, हिसार 194, सोनीपत 125, रोहतक 119, सिरसा 72, रेवाड़ी 63 और भिवानी से 48 हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 90.06 प्रतिशत हो गया है.
हरियाणा में शुक्रवार को 29 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 2345 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. शुक्रवार को मरने वाले मरीजों में फरीदाबाद से 5, गुरुग्राम 4, रोहतक 4, भिवानी 2, फतेहाबाद 3, हिसार 3, सिरसा 1, अंबाला 1, झज्जर 1, कुरुक्षेत्र 1 और जींद से 2 मरीजों की मौत हुई है.
ये भी पढ़िए: पलवल: पुलिस ने पांच हजार के ईनामी बदमाश को पकड़ा, 14 साल से था फरार
वहीं इस समय 415 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 363 ऑक्सीजन सपोर्ट और 52 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 33,78,052 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 31,43,516 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 5790 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 66 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रहे है.