चंडीगढ़: कोरोना की मार से जूझ रहे स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक मजबूती देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से स्वनिधि योजना शुरू की गई है, ताकि स्ट्रीट वेंडर्स इस मुश्किल दौर से ना सिर्फ उभर सकें बल्कि आत्मनिर्भर भी बन सकें. इस योजना के तहत इन दुकानदारों को 10 हजार रुपये का लोन कम ब्याज पर दिया जा रहा है.
आत्मनिर्भर बन रहे स्ट्रीट वेंडर्स !
केंद्र सरकार की ये योजना चंडीगढ़ के रेहड़ी वालों तक पहुंची या नहीं? ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची. सबसे पहले हमने बात की चंडीगढ़ नगर निगम के कमिश्नर केके यादव से. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10-10 हजार का लोन दिया जा रहा है, ताकि वो अपना काम धंधा फिर से शुरू कर सकें.
2200 स्ट्रीट वेंडर्स ने किया अपलाई
उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ में करीब 2200 स्ट्रीट वेंडर्स ने इस लोन के लिए अप्लाई किया है, जिनमें 1600 स्ट्रीट वंडर्स को लोन दिया गया है.जबकि बाकी बचे 600 स्ट्रीट वेंडर्स को जल्द ही लोन मुहैया करवा दिया जाएगा.
इस लोन के ऊपर 7% का ब्याज लगाया गया है, लेकिन सरकार की ओर से दी गई सब्सिडी की वजह से स्ट्रीट वेंडर्स को ब्याज नहीं देना पड़ेगा और उन्हें ये लोन अगले 1 साल में आसान किश्तों में वापस देना होगा.
उन्होंने कहा कि हालांकि स्ट्रीट वेंडर्स तक लोन पहुंचाने के काम में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, लेकिन एक समस्या का सामना जरूर करना पड़ रहा है और वो यह है कि लोगों को लोन उनके आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर को वेरीफाई करके दिया जाता है, लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने लिंक किए गए मोबाइल नंबर को बदल दिया है और दूसरा फोन नंबर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनावः रिढाना गांव के लोगों की ये बात खेल मंत्री को जरूर सुननी चाहिए
ऐसे में उन लोगों को लोन दिलाने में थोड़ी समस्या पेश आ रही है, लेकिन इसके लिए चंडीगढ़ नगर निगम की इमारत में एक स्पेशल टेंडर बनाया गया है. जहां पर लोग अपने नंबर को चेंज और वेरीफाई करवा सकते हैं. इसके अलावा कमिश्नर ने बताया स्ट्रीट वेंडर्स को हर महीने लाइसेंस फीस में 500 रुपये की रियायत दी जा रही है. जिससे उन्हें साल भर में 6000 रुपये का फायदा होगा. ये भी स्ट्रीट वेंडर्स के लिए राहत भरा कदम है.
रियायती दरों पर मिलता है कर्ज
स्ट्रीट वेंडर्स ने बताया कि ये लोन उनके लिए काफी कारगर साबित हो रहा है, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान उनका सारा कामकाम ठप हो गया था और उनके पास जो भी जमा पूंजी थी वो खर्च हो गई थी. ऐसे में उनके पास फिर से काम करने के लिए पैसे नहीं बचे थे, लेकिन सरकार ने स्वनिधि योजना के तहत लोन देकर उनकी बहुत मदद की है.
कैसे करें आवेदन?
- आधिकारिक वेबसाइट http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाना होगा.
- इस पेज पर आपको 'व्यू/डाउनलोड फॉर्म' पर क्लिक करना है.
- ये पहले पॉइंट के नीचे नीले रंग से हाईलाइट होता है, इसके बाद आपके सामने स्वनिधि स्कीम का फॉर्म खुल जाएगा.
- ये फाइल पीडीएफ फॉर्मेट में होगी.
- एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है.
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको एप्लीकेशन के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा.
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को अधिकृत संस्थानों में जाकर जमा करना होगा.
- ये लिस्ट भी आपको वहीं दिखेगी जहां से आपने फॉर्म डाउनलोड किया है.
- होम पेज पर प्लानिंग टू अप्लाई फॉर लोन सेक्शन में व्यू मोर पर क्लिक करें.
- फिर बाईं ओर लेंडर्स लिस्ट का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करने पर आपके सामने लोन देने वाले संस्थानों की सूची आए जाएगी. यहीं एप्लीकेशन जमा करना है.