चंडीगढ़: शहर में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है. चोर घर को तो निशाना बना ही रहे साथ ही साथ दुकानों पर भी अपना हाथ साफ कर रहे हैं. चंडीगढ़ पुलिस अभी पिछली चोरी की वारदात को सुलझा ही नहीं पाई थी कि एक और चोरी का नया मामला सामने आ गया. चोरी का ताजा मामला चंडीगढ़ के साउथ डिवीजन क्षेत्र का है.
केमिस्ट की दुकान में चोरी
चोरों ने आधी रात को बंद पड़ी दो केमिस्ट शॉप को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने दुकान के शटर का ताला एक रॉड से तोड़कर उनमें रखी नकदी लेकर फरार हो गए. चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि दो चोर दुकान पर लगे ताले को एक लोहे की रॉड से तोड़ते है और फिर एक चोर अंदर घुसता है, गल्ले में रखे सारे पैसे साथी चोर को दे देता है. गल्ले को साफ करने के बाद चोर दूकान का शटर गिराकर वहां से फरार हो जाते है.
ये भी जाने- पानीपत: 48 घंटे बाद फास्टैग के लिए देनी होगी दोगुनी फीस, टोल बूथ पर लगी भारी भीड़
दुकान से 15 हजार की नगदी गायब
केमिस्ट शॉप के मालिक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि फ्रेंड्स मेडिकोज के नाम पर चंडीगढ़ में उनकी शॉप है. वह हर रोज की तरह अपनी शॉप रात के समय बंद कर घर आ गए थे. जब सुबह वह दोबारा अपनी शॉप पर आये तो उनकी केमिस्ट शॉप का शटर का ताला टूटा मिला था और अंदर देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था और कैश बॉक्स में रखी 15 हजार रुपए की नगदी गायब थी.
मामला सीसीटीवी में कैद
उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना पाते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना का पूरा जायजा लेकर मामला दर्ज कर जांच में जुटी. आपको बता दें कि आरोपी शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं और पुलिस इस सीसीटीवी के मदद के जरिए चोरों की तलाश कर रही है.