ETV Bharat / state

शुक्रवार को चंडीगढ़ में सामने आए 14 नए मरीज, संख्या बढ़कर हुई 88 - चंडीगढ़ की खबर

चंडीगढ़ में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. एक ही दिन में 14 मरीज सामने आने से लोगों में हड़कंप मच गया है. इस समय कुल मरीजों की संख्या 88 है, जिनमें से 18 मरीज ठीक हो चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Corona patients increase in Chandigarh
Corona patients increase in Chandigarh
author img

By

Published : May 1, 2020, 7:03 PM IST

चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल में कोरोना की रफ्तार काफी तेज होती जा रही है. पिछले 1 हफ्ते तक प्रशासन कोरोना पर धीरे-धीरे नियंत्रण पाने की बात कह रहा था और अपनी पीठ थपथपा रहा था. वहीं पिछले 6 दिनों में कोरोना के प्रकोप ने प्रशासन के सारे दावों की पोल खोल दी है. पिछले 6 दिनों में प्रतिदिन आठ से 12 केस सामने आए हैं.

चंडीगढ़ में कोरोना के मरीज

शुक्रवार को चंडीगढ़ में 14 केस सामने आए हैं. जिससे चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 88 हो गई. इन 14 मरीजों में से 12 मरीज अकेले बापूधाम इलाके से आए हैं, जबकि एक मरीज सेक्टर-30 और एक सेक्टर 15 से सामने आया है. बापूधाम में जो 12 मरीज सामने आए हैं, उनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं. इन चारो बच्चों की उम्र 2 साल, साढ़े 3 साल, 5 साल और 9 साल है.

चंडीगढ़ में अब तक 1252 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1131 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 88 सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया था. जबकि 32 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. चंडीगढ़ में अबतक 18 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 70 मरीजों का इलाज जारी है. चंडीगढ़ में दूसरे राज्यों से आए 7 मरीजों का भी इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

सेक्टर-15 से पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस गलियों में अनाउंसमेंट कर रही है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी सूरत में घर से बाहर नहीं निकलेगा. अगर किसी को कोई भी सामान मंगवाना है तो आपातकालीन नंबरों पर फोन करके मंगवा सकता है, लेकिन अगर कोई घर से बाहर घूमता हो पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल में कोरोना की रफ्तार काफी तेज होती जा रही है. पिछले 1 हफ्ते तक प्रशासन कोरोना पर धीरे-धीरे नियंत्रण पाने की बात कह रहा था और अपनी पीठ थपथपा रहा था. वहीं पिछले 6 दिनों में कोरोना के प्रकोप ने प्रशासन के सारे दावों की पोल खोल दी है. पिछले 6 दिनों में प्रतिदिन आठ से 12 केस सामने आए हैं.

चंडीगढ़ में कोरोना के मरीज

शुक्रवार को चंडीगढ़ में 14 केस सामने आए हैं. जिससे चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 88 हो गई. इन 14 मरीजों में से 12 मरीज अकेले बापूधाम इलाके से आए हैं, जबकि एक मरीज सेक्टर-30 और एक सेक्टर 15 से सामने आया है. बापूधाम में जो 12 मरीज सामने आए हैं, उनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं. इन चारो बच्चों की उम्र 2 साल, साढ़े 3 साल, 5 साल और 9 साल है.

चंडीगढ़ में अब तक 1252 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1131 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 88 सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया था. जबकि 32 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. चंडीगढ़ में अबतक 18 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 70 मरीजों का इलाज जारी है. चंडीगढ़ में दूसरे राज्यों से आए 7 मरीजों का भी इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

सेक्टर-15 से पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस गलियों में अनाउंसमेंट कर रही है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी सूरत में घर से बाहर नहीं निकलेगा. अगर किसी को कोई भी सामान मंगवाना है तो आपातकालीन नंबरों पर फोन करके मंगवा सकता है, लेकिन अगर कोई घर से बाहर घूमता हो पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.