ETV Bharat / state

बजरंग पूनिया फिर बने दुनिया के नंबर 1 पहलवान, रैंकिंग लिस्ट में हरियाणा के 12 नाम शामिल - चंडीगढ़

हरियाणा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यहां के पहलवान किसी से कम नहीं हैं. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारत के 15 पहलवानों के नाम शामिल हैं. जिसमें से 12 हरियाणा के हैं.

बजरंग पूनिया फिर बने नंबर 1 पहलवान, हरियाणा के 12 पहलवानों का नाम रैंकिंग लिस्ट में शुमार
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 10:52 AM IST

Updated : Jun 22, 2019, 11:37 AM IST

चंडीगढ़: यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने पहलवानों की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की है. जिसमें भारत के 15 पहलवानों ने जगह बनाकर इतिहास रच डाला है. दिलचस्प बात ये है कि भारत के 15 पहलवानों में से 12 हरियाणा के पहलवान हैं.

हरियाणा के 12 पहलवान रैंकिंग लिस्ट में
जिन 15 पहलवानों का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है. उनमें अकेले हरियाणा के 12 पहलवानों के नाम शामिल हैं. जिनमें बजरंग पूनिया, फौगाट सिस्टर्स और पूजा ढांडा का नाम शामिल हैं.

12 wrestlers of haryana get listed in UWD ranking
पूजा ढांडा (फाइल फोटो)

हमारी छोरियां नहीं किसी से कम
वर्ल्ड रैंकिंग में पहलवान छोरियां ने भी छोरों को कड़ी टक्कर दी है. हरियाणा की छह महिला पहलवानों ने वर्ल्ड रैंकिंग में जगह बनाई है. बजरंग पूनिया अपने भार वर्ग में पहले नंबर पर कायम हैं, तो महिला पहलवानों में सबसे ऊपर चौथी रैंकिंग पर पूजा ढांडा को जगह मिली है. फोगाट बहनें विनेश और रितु को वर्ल्ड रैंकिंग में एक साथ जगह मिली है.

12 wrestlers of haryana get listed in UWD ranking
साक्षी मलिक (फाइल फोटो)

साक्षी मलिका का लिस्ट में नहीं नाम
हरियाणा के 12 पहलवान जहां रैकिंग लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं, तो वही दूसरी तरफ ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक के हाथ जरूर निराशा लगी है. उन्हें इस बार भी वर्ल्ड रैंकिंग में जगह नहीं मिल पाई है.

वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल महिला पहलवान

  • पूजा ढांडा(57 किलो)- नंबर 4
  • सरिता (59 किलो)- नंबर 5
  • मंजू (59 किलो)- नंबर 9
  • विनेश फोगाट (53 किलो)- नंबर 6
  • सीमा (50 किलो)- नंबर 8
  • रितु (65 किलो)- नंबर 10
  • दिव्या(68 किलो)- नंबर 10
  • bajran puniya
    बजरंग पूनिया (फाइल फोटो)

वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल पुरुष पहलवान

  • 65 किलो में बजरंग पूनिया बने नंबर 1
  • 61 किलो में राहुल अवारे नंबर 6 पर काबिज
  • 79 किलो में प्रवीण राणा को मिला छठा स्थान
  • 125 किलो में सुमित नंबर 8 पर काबिज

चंडीगढ़: यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने पहलवानों की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की है. जिसमें भारत के 15 पहलवानों ने जगह बनाकर इतिहास रच डाला है. दिलचस्प बात ये है कि भारत के 15 पहलवानों में से 12 हरियाणा के पहलवान हैं.

हरियाणा के 12 पहलवान रैंकिंग लिस्ट में
जिन 15 पहलवानों का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है. उनमें अकेले हरियाणा के 12 पहलवानों के नाम शामिल हैं. जिनमें बजरंग पूनिया, फौगाट सिस्टर्स और पूजा ढांडा का नाम शामिल हैं.

12 wrestlers of haryana get listed in UWD ranking
पूजा ढांडा (फाइल फोटो)

हमारी छोरियां नहीं किसी से कम
वर्ल्ड रैंकिंग में पहलवान छोरियां ने भी छोरों को कड़ी टक्कर दी है. हरियाणा की छह महिला पहलवानों ने वर्ल्ड रैंकिंग में जगह बनाई है. बजरंग पूनिया अपने भार वर्ग में पहले नंबर पर कायम हैं, तो महिला पहलवानों में सबसे ऊपर चौथी रैंकिंग पर पूजा ढांडा को जगह मिली है. फोगाट बहनें विनेश और रितु को वर्ल्ड रैंकिंग में एक साथ जगह मिली है.

12 wrestlers of haryana get listed in UWD ranking
साक्षी मलिक (फाइल फोटो)

साक्षी मलिका का लिस्ट में नहीं नाम
हरियाणा के 12 पहलवान जहां रैकिंग लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं, तो वही दूसरी तरफ ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक के हाथ जरूर निराशा लगी है. उन्हें इस बार भी वर्ल्ड रैंकिंग में जगह नहीं मिल पाई है.

वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल महिला पहलवान

  • पूजा ढांडा(57 किलो)- नंबर 4
  • सरिता (59 किलो)- नंबर 5
  • मंजू (59 किलो)- नंबर 9
  • विनेश फोगाट (53 किलो)- नंबर 6
  • सीमा (50 किलो)- नंबर 8
  • रितु (65 किलो)- नंबर 10
  • दिव्या(68 किलो)- नंबर 10
  • bajran puniya
    बजरंग पूनिया (फाइल फोटो)

वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल पुरुष पहलवान

  • 65 किलो में बजरंग पूनिया बने नंबर 1
  • 61 किलो में राहुल अवारे नंबर 6 पर काबिज
  • 79 किलो में प्रवीण राणा को मिला छठा स्थान
  • 125 किलो में सुमित नंबर 8 पर काबिज
रेवाड़ी: मनेठी में एम्स बनने की उम्मीदों को झटका, पर्यावरण मंत्रालय ने मंजूरी देने से किया इनकार. खबर लग चुकी है. इस खबर के लिए रेवाड़ी के स्ट्रिंगर को विजुअल्स और वॉकथ्रू के लिए बोला गया है. इवनिंग में अपडेट लें

चंडीगढ़: पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या और दो साध्वियों के साथ दुष्कर्म मामले में सजायाफ्ता डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने पैरोल की मांगी की है. इस बाबत रोहतक जेल प्रशासन ने सिरसा जिला प्रशासन को एक खत लिखा है. बताया जा रहा है कि राम रहीम कृषि कार्य करना चाहता है.
इस खबर पर रोहतक के स्ट्रिंगर को सुनारिया जेल से वॉकथ्रू करने के लिए बोला है. अपडेट लें.

मानसून नजदीक और हरियाणा-पंजाब में खुले में पड़ा है 148 लाख मीट्रिक टन गेहूं, भीगने का खतरा- इस स्टोरी पर जिश्तू सर को स्पेशल स्टोरी के लिए बोल दिया गया है. अपडेट लें.

AN-32 विमान हादसा: आज घर पहुंचेंगे शहीदों के शव, राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि_ इस खबर पर अपडेट लें. हरियाणा के तीन जवान भी शहीदों में शामिल हैं. एक सोनीपत, पलवल और फरीदाबाद

बिहार में चमकी बुखार से 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है. माना जा रहा है कि ये बुखार लीची खाने से आता है. इसलिए हरियाणा में लीची की डिमांड कम हो गई है. डिमांड ना होने से रेट भी गिर गए हैं. जिश्तू सर को बोला गया है कि सभी रिपोर्टर्स को ये खबर असाइन की जाए. इसमें लोगों के रिएक्शन, विक्रेता की बाइट, डॉक्टर्स की बाइट और विजुअल्स के लिए बोला गया है. अपडेट लें.

Mojo- 44

Yoga news merge- 19
Drop- 2
Publish- 10
Panding- 14
 
Mail- 9
Drop- 0
Publish- 1
Panding- 8


Anubha- 6
Yatin- 2
Neeraj- 3

Total Published- 11
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

मॉर्निंग में जो हैंडओवर मिला
Total- 31
रात को mail पर 4 खबरें थी 1 बन गई थी मॉर्निंग में 3 हैंडओवर थी
Mojo पर रात को 27 खबरें थी 6 अर्पिता ने बना दी थी. 21 मॉर्निंग में हैंडओवर में मिली थी
मतलब रात को 31 खबरों का हैंडओवर था. अर्पिता ने 7 खबरें लगाई और मॉर्निंग में 24 खबर हैंडओवर थी.

Last Updated : Jun 22, 2019, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.