यहां पढ़ें हरियाणा की 10 बड़ी खबरें
देश में 2 हफ्तों के लिए बढ़ा लॉकडाउन
देश में दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है. केंद्र सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है. लॉकडाउन 3.0 से पहले हरियाणा सरकार ने अपनी नई गाइडलाइन्स भी जारी कर दी है.
हरियाणा से आज आए कोरोना के 18 मामले
हरियाणा में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 357 हो गई है, जिसमें से 112 एक्टिव केस हैं. शुक्रवार को सबसे ज्यादा मामले फरीदाबाद से सामने आए हैं.
फरीदाबाद से सामने आए 7 नए मामले
फरीदाबाद में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है. कोरोना संक्रमण के एक साथ 7 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन में भर्ती किया है.
अंबाला कोर्ट ने 9 विदेशी जमातियों को भेजा जेल
अंबाला पुलिस ने 9 विदेशी तबलीगी जमातियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी किए हैं. ये सभी जमाती टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे और धर्म प्रचार कर रहे थे.
हरियाणा का नया हॉटस्पॉट बना झज्जर
झज्जर और बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी का सीधा जुड़ाव दिल्ली की आजदपुर सब्जी मंडी से है. आजदपुर सब्जी मंडी से सब्जी और फलों की खरीद फरोख्त करने वाले दुकानदारों के कारण ही झज्जर जिले का आंकड़ा 34 तक पहुंच गया है.
शुक्रवार को चंडीगढ़ में सामने आए 14 नए मरीज
चंडीगढ़ में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. एक ही दिन में 14 मरीज सामने आने से लोगों में हड़कंप मच गया है. इस समय कुल मरीजों की संख्या 88 है, जिनमें से 18 मरीज ठीक हो चुके हैं.
हरियाणा में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति का होगा रैपिड टेस्ट- विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में जाना प्रतिबंधित है. अब हमने ये भी फैसला लिया है कि जिन सर्विस को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी है उन पर भी हम रैपिड किट से टेस्ट करेंगे.
गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर लगा जाम
हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली से सटी बॉर्डर को प्रदेश सरकार ने सील कर दिया है. बॉर्डर सील होने की वजह से गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई..
लॉकडाउन के बीच 162 रूपये सस्ता हुआ LPG रसोई गैस सिलेंडर
लॉकडाउन के बीच उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती हुई है. ये कटौती लगातार तीसरी बार हुई है. प्रति सिलेंडर करीब 162 रुपये सस्ता हो गया है.
रेड जोन से ऑरेंज जोन में आया नूंह
नूंह के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है. नूंह जिला रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गया है. यहां पिछले 48 घंटों में