चंडीगढ़: प्रदेश में आज नायब तहसीलदार के पदों की भर्ती परीक्षा हुई. परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे. इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों पर शांति बनी रहे इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए थे. सभी परीक्षा केंद्रों पर पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था भी की गई थी.
इन चीजों पर लगाया गया था बैन
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, पैन स्कैनर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कमरबंद, गले की चेन, ब्रैसलेट, मंगलसूत्र, कंगन, अंगूठी व धागा आदि आभूषण पहनकर जाने की अनुमति नहीं दी गई.
परीक्षा के दौरान धारा 144 लागू
परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की गई थी. इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र की 500 मीटर की परिधि में सभी फोटो स्टेट दुकानें बंद रहीं .
प्रदेश में अलग-अलग जिलों में कई परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
- पलवल में 34 परीक्षा केंद्र
- सिरसा में 22 केंद्र
- रेवाड़ी में 33 परीक्षा केंद्र
- अंबाला में 60 परीक्षा केंद्र