सिरसाः नई नवेली सांसद सुनीता दुग्गल ने ओपी चौटाला द्वारा सीएम पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए काफी कुछ कहा है. उन्होंने ओपी चौटाला को सलाह भी दी है कि वो अपनी उम्र का लिहाज़ करें.
'ओपी चौटाला का मानसिक संतुलन बिगड़ा'
सुनीता दुग्गल ने कहा कि ओपी चौटाला मानसिक संतुलन बिगड़ गया है उन्हें अस्पताल में अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए. सुनीता दुग्गल ने आगे कहा कि वो काफी बुजुर्ग हैं और मैं उनकी इज्जत करती हूं लेकिन इस तरह की बयानबाजी करके वो खुद की गरिमा ही गिरा रहे हैं.
ओपी चौटाला ने सीएम की तुलना जानवर से की थी
ओपी चौटाला ने खुद को सही ठहराते हुए कहा कि मैंने किसी दुर्भावना से ग्रस्त होकर सीएम को नकारा पशु की संज्ञा नहीं दी बल्कि उनके काम ही ऐसे हैं. इससे पहले भी ओपी चौटाली सीएम मनोहर लाल की तुलना जानवर से की थी.