चंडीगढ़: हरियाणा में अनुसूचित जाति के लोगों को जल्द ही हरियाणा सरकार एक तोहफा देने जा रही है. सरकार की तरफ से संत महात्माओं की जन्म स्थली या उनसे जुड़े तीर्थ को जाने वाले लोगों का खर्चा सरकार की तरफ से उठाए जाने को लेकर जल्द ही यात्रा स्कीम शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: विराट कोहली के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, जानिए कहां और कैसे
इसकी घोषणा मुख्यमंत्री की तरफ से 2 दिन पहले जींद में की गई थी मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद हरियाणा के राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने इस स्कीम को लागू करने को लेकर मंगलवार को अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. बैठक के बाद कृष्ण बेदी ने बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से जल्द ही अनुसूचित जाति के लोगों को तीर्थ स्थल की यात्रा मुफ्त करवाई जाएगी.
इन तीर्थ स्थलों पर यात्रा
कृष्ण बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से की गई इस घोषणा को पूरा करने के लिए बैठक करके इसे लागू करने पर चर्चा की गई है. कृष्ण बेदी ने कहा कि इस फैसले को लागू करते हुए अनुसूचित जाति के लोगों को तीन तीर्थ स्थलों पर सरकार यात्रा करवाएगी. राज्यमंत्री ने कहा कि इसमें संत कबीर दास की जन्म स्थली काशी, सन्त रविदास जी की जन्म स्थली वाराणासी काशी वाल्मीकि जी की तरफ से लव कुश को जहां शिक्षा दी गई और माता सीता को आश्रय दिया गया. वाल्मीकि तीर्थ स्थल अमृतसर की मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- स्पेशल: अव्यवस्था की आग में जल रहा दमकल विभाग, ये हाल रहा तो स्वाहा होती रहेगी आपकी गाढ़ी कमाई
कृष्ण बेदी ने कहा कि अनुसूचित जाति का कोई भी व्यक्ति अगर इन तीर्थ स्थलों की यात्रा करना चाहता है तो उसके नजदीकी रेलवे स्टेशन से लेकर तीर्थ स्थल के रेलवे स्टेशन तक का किराया हरियाणा सरकार देगी. कृष्ण बेदी ने कहा कि किसी भी आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति एक बार उस तीर्थ स्थल के दर्शन करके आ सकता है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: ट्रैफिक नियम तोड़ा तो खैर नहीं! इन बाइकर्स से बचना होगा मुश्किल
विधानसभा के हिसाब से कोटा होगा तय
कृष्ण बेदी ने कहा कि इसमें कोटा तय किया जाएगा जिसके तहत 1 विधानसभा क्षेत्र से 100 लोग और हरियाणा भर से 9000 हजार लोग सालाना यात्रा पर जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि जनसंख्या के आधार पर तय किया गया है कि किस जगह से कितने लोग जा सकेंगे. फिलहाल राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने दावा किया है कि शीघ्र-अतिशीघ्र इस यात्रा स्कीम को उनकी तरफ से इंप्लीमेंट कर दिया जाएगा.