ETV Bharat / state

...तो टूट जायेगा जेजेपी-आप का गठबंधन ! - नवीन जयहिंद

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में जेजेपी से गठबंधन किया है लेकिन फिर भी ट्विटर पर कांग्रेस से बात हो रही है. वो बात अलग है कि ये गठबंधन बीरबल की खिचड़ी हो गया है जो पकने को तैयार नहीं है.

किसका होगा गठबंधन ?
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 6:54 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 7:44 PM IST

दिल्ली- 2019 का लोकसभा चुनाव कितना अहम और रोचक है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कभी पानी पी-पीकर कांग्रेस को कोसने वाले अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से ही गठबंधन करने के लिए आतुर नज़र आ रहे हैं. हरियाणा में 'आप' ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर लिया है फिर भी वो कांग्रेस की ओर ताक रही है. लेकिन कांग्रेस हरियाणा में गठबंधन करने को तैयार नहीं है और अकेले दिल्ली में गठबंधन से आम आदमी पार्टी को ऐतराज़ है. इसीलिए दोनों पार्टियों गठबंधन न होने के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रही हैं.

देखिए ट्विटर पर कैसे होता रहा वार-पलटवार

राहुल गांधी ने 15 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर ट्वीट कर कहा कि हम तो दिल्ली में अब भी गठबंधन के लिए तैयार हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल ने एक और यू-टर्न ले लिया है.

  • An alliance between the Congress & AAP in Delhi would mean the rout of the BJP. The Congress is willing to give up 4 Delhi seats to the AAP to ensure this.

    But, Mr Kejriwal has done yet another U turn!

    Our doors are still open, but the clock is running out. #AbAAPkiBaari

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद 15 अप्रैल को ही करीब 11 बजकर 40 मिनट पर अरविंद केजरीवाल ने गोपाल राय का एक ट्वीट रिट्वीट किया. जिसमें लिखा था कांग्रेस बीजेपी को जिताना चाहती है.

  • हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ मिलाकर 18 सीटें हैं। कांग्रेस कह रही है कि इनमें 3 सीटें कांग्रेस को जीतने दो, 4 सीट “आप” जीत ले और 11 सीटें भाजपा को जीतने दें। हम भाजपा को एक भी सीट नहीं देना चाहते। यहाँ आकर बात अटक गयी है

    आखिर कांग्रेस भाजपा को 11 सीटों पर क्यों जिताना चाहती हैं?

    — Gopal Rai (@AapKaGopalRai) April 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15 अप्रैल की रात को ही मनीष सिसौैदिया ने ट्वीट कर कहा कि हमने गठबंधन के लिए संजय सिंह को अधिकृत किया है तो राहुल गांधी भी एक व्यक्ति को अधिकृत करें.

  • 'आप' ने कांग्रेस से बात करने के लिए संजय सिंह को अधिकृत किया है. राहुल जी भी कांग्रेस की तरफ़ से एक ऐसे व्यक्ति को अधिकृत करें जो “आप” के साथ बैठकर सभी 18 (दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़) सीटों पर भाजपा को हराने की रणनीति बना सके।

    — Manish Sisodia (@msisodia) April 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस गठबंधन नहीं चाहती- जयहिंद

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस गठबंधन नहीं करना चाहती हमने तो सारी कोशिशें कर ली हैं. अब हमारा गठबंधन जेजेपी के साथ है.

आप-कांग्रेस का गठबंधन होगा ?

...तो टूट जायेगा आप-जेजेपी गठबंधन !

आप और कांग्रेस के बीच जो वार्ता ट्विटर पर चल रही है अगर वो टेबल पर आ गई और किसी तरीके से हरियाणा में बी बात बन गई तो जेजेपी-आप गठबंधन का क्या होगा ये आप समझ ही सकते हैं. हालांकि ये कयास हैं लेकिन राजनीति कयासों पर ही चलती है. क्योंकि आप और कांग्रेस नेता अभी भी गठबधन पर बात कर रहे हैं तो कुछ सोच-समझकर ही कर रहे होंगे.

दिल्ली- 2019 का लोकसभा चुनाव कितना अहम और रोचक है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कभी पानी पी-पीकर कांग्रेस को कोसने वाले अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से ही गठबंधन करने के लिए आतुर नज़र आ रहे हैं. हरियाणा में 'आप' ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर लिया है फिर भी वो कांग्रेस की ओर ताक रही है. लेकिन कांग्रेस हरियाणा में गठबंधन करने को तैयार नहीं है और अकेले दिल्ली में गठबंधन से आम आदमी पार्टी को ऐतराज़ है. इसीलिए दोनों पार्टियों गठबंधन न होने के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रही हैं.

देखिए ट्विटर पर कैसे होता रहा वार-पलटवार

राहुल गांधी ने 15 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर ट्वीट कर कहा कि हम तो दिल्ली में अब भी गठबंधन के लिए तैयार हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल ने एक और यू-टर्न ले लिया है.

  • An alliance between the Congress & AAP in Delhi would mean the rout of the BJP. The Congress is willing to give up 4 Delhi seats to the AAP to ensure this.

    But, Mr Kejriwal has done yet another U turn!

    Our doors are still open, but the clock is running out. #AbAAPkiBaari

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद 15 अप्रैल को ही करीब 11 बजकर 40 मिनट पर अरविंद केजरीवाल ने गोपाल राय का एक ट्वीट रिट्वीट किया. जिसमें लिखा था कांग्रेस बीजेपी को जिताना चाहती है.

  • हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ मिलाकर 18 सीटें हैं। कांग्रेस कह रही है कि इनमें 3 सीटें कांग्रेस को जीतने दो, 4 सीट “आप” जीत ले और 11 सीटें भाजपा को जीतने दें। हम भाजपा को एक भी सीट नहीं देना चाहते। यहाँ आकर बात अटक गयी है

    आखिर कांग्रेस भाजपा को 11 सीटों पर क्यों जिताना चाहती हैं?

    — Gopal Rai (@AapKaGopalRai) April 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

15 अप्रैल की रात को ही मनीष सिसौैदिया ने ट्वीट कर कहा कि हमने गठबंधन के लिए संजय सिंह को अधिकृत किया है तो राहुल गांधी भी एक व्यक्ति को अधिकृत करें.

  • 'आप' ने कांग्रेस से बात करने के लिए संजय सिंह को अधिकृत किया है. राहुल जी भी कांग्रेस की तरफ़ से एक ऐसे व्यक्ति को अधिकृत करें जो “आप” के साथ बैठकर सभी 18 (दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़) सीटों पर भाजपा को हराने की रणनीति बना सके।

    — Manish Sisodia (@msisodia) April 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस गठबंधन नहीं चाहती- जयहिंद

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस गठबंधन नहीं करना चाहती हमने तो सारी कोशिशें कर ली हैं. अब हमारा गठबंधन जेजेपी के साथ है.

आप-कांग्रेस का गठबंधन होगा ?

...तो टूट जायेगा आप-जेजेपी गठबंधन !

आप और कांग्रेस के बीच जो वार्ता ट्विटर पर चल रही है अगर वो टेबल पर आ गई और किसी तरीके से हरियाणा में बी बात बन गई तो जेजेपी-आप गठबंधन का क्या होगा ये आप समझ ही सकते हैं. हालांकि ये कयास हैं लेकिन राजनीति कयासों पर ही चलती है. क्योंकि आप और कांग्रेस नेता अभी भी गठबधन पर बात कर रहे हैं तो कुछ सोच-समझकर ही कर रहे होंगे.

Takled about gathbandhan in haryana
Last Updated : Apr 16, 2019, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.