फरीदाबाद: मतदान होने से पहले इनेलो-जेजेपी को बड़ा झटका लगा है. जिले में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों पार्टियों से करीब 500 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए.
कृष्णपाल गुर्जर ने दिलाई सदस्यता
बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने इनेलो और जेजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता दिलाई.
'सभी पार्टियों के उम्मीदवारों की होगी जमानत जब्त'
इस दौरान गुर्जर ने जीत का दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में भी जीत बीजेपी की होगी. इतना ही नहीं इस बार सभी पार्टियों के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी.