चंडीगढ़/मुरादाबाद: शिवसेना के जिला प्रमुख ने 11 जून की रात मुरादाबाद में हुए कार्यक्रम को लेकर सपना और आयोजकों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया है. सीजेएम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि सपना चौधरी ने अश्लील डांस कर भारतीय संस्कृति को धूमिल करने की कोशिश कर रही हैं. इतना ही नहीं शिकायतकर्ता के अनुसार सपना चौधरी के प्रोग्राम की वजह से मौजूदा माहौल और व्यवस्था खराब हुई है. यही नहीं रात दस बजे के बाद डीजे बजाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सरासर उल्लंघन किया गया है.
सपना को कोर्ट में रखना होगा अपना पक्ष
इस मामले में कानूनी जानकारों का कहना है कि सपना को कोर्ट में अपना पक्ष रखना होगा और यदि कोर्ट उनकी दलीलों से संतुष्ट नहीं हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 29 जून तय की है.
बीच में शो छोड़कर लौटी सपना चौधरी
आपको बता दें कि बुधवार रात को जैसे ही शो शुरू हुआ, चारों तरफ भीड़ हावी हो गई और फिर पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई. सपना चौधरी को बीच में ही शो छोड़कर लौटना पड़ा. वो सिर्फ दस मिनट की ही परफॉर्मेंस दे पाईं.