चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. ये सत्र 27 फरवरी तक चलेगा और हरियाणा का बजट 25 फरवरी को पेश किया जाएगा. आज की कार्यवाही सुबह 10 बजे से शुरू होगी जिसकी हर अपडेट आप यहां पढ़ सकते हैं.
आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. इनेलो, कांग्रेस की तरफ से दिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव व काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा करवाने की मांग रहेगी.
विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आठ दिवसीय बजट सत्र की शुरुआत हो गई. राज्यपाल के जरिए सरकार ने एलान किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हरियाणा के साढ़े 10 लाख लघु और सीमांत किसानों को दो हजार रुपये की पहली तिमाही किस्त जल्द ही प्रदान कर दी जाएगी.
पहले दिन राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में एसवाईएल नहर के निर्माण की प्रतिबद्धता भी दोहराई. साथ ही यमुना और इसकी सहायक नदियों से जलापूर्ति सुनिश्चित करने को यमुना नदी के अपस्ट्रीम पर रेणुका, किशाऊ और लखवाड़ बांधों का निर्माण किया जाएगा. एसवाईएल के निर्माण के साथ ही यदि तीनों बांध बनते हैं तो हरियाणा का करीब 60 फीसदी हिस्सा पानी की किल्लत से निजात पा लेगा.